Blue Whale Death Game के बारे में आज कल आप सभी News में बहुत सुन रहे होंगे, की कैसे एक बच्चे ने यह खूनी गेम खेलते हुए अपनी जान दे दी, आज मैं यहाँ पर बताने वाला हूँ, की Blue Whale Online Suicide Game kya hai (क्या है)? और Blue Whale Game Level कितने है? और क्यों बच्चे इस Game को खेलते समय Suicide कर ले रहे है. अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है, तो आप इस जरुर देखे क्योकि हो सकता है. की कल को आपके छोटे बच्चे, भाई , बहन Blue Whale Game का शिकार हो जाये.
Blue Whale Online Suicide Game kya hai (क्या है)?
Blue Whale Death Game एक Mobile Game है जिसे एक 22 साल के Russian Game Developer ने बनाया है. यह Game Normally बाकि सभी Game की तरह है जैसे की अगर आप कोई Mobile Game खेलते है तो आपको उसमे अलग-अलग Level मिलते है बिलकुल इसी तरह Blue Whale Death Game भी 1 Level से लेकर 50 Level दिए है. लेकिन इसके जो Level दिए है वो बाकि गेम से अलग है. जैसे की..
इस गेम का जो पहला लेवल है उसमे हाथ पर Blade से काट कर f57 लिखना होता है. इसी तरह Game खेलने वाले को हर एक लेवल कोई ना कोई खतरनाक काम करना है और आखिरी लेवल तक पहुचने पर अपने आप को मरना है किसी building से कूद कर. मैंने यहाँ पर Blue Whale Mobile Game के कुछ लेवेल्स के बारे में बताया है..
Blue Whale Death Game levels or Blue Whale Challenges :
- अपने हाथ पर ब्लेड से लिखो f57
- सुबह 4:20 पर उठो और Scary (डरावनी) विडियो देखो जो गेम admin ने send किया है.
- अपने हाथ के नसों पर तीन कट करो, लेकिन ज्यादा गहरा नहीं
- पेपर पर whale का चित्र बनाओ
- अगर whale बनाने के लिए ready हो तो YES लिखो, वरना इसके पनिशमेंट में अपने हाथ पर बहुत से जगह ब्लेड से काटो
- कोड में
- Scratch f40
- स्टेटस लिखो “मैं Whale हूँ”
- अपने डर को कम करो
- सुबह 4:20 minute पर अपने छत पर जाओ
- अपने हाथ पर whale का चित्र बनाओ
- पूरा दिन डरावनी विडियो देखो
- admin के द्वारा send किये गए music को सुनो
- लिप को काटो
- हाथ में सुई चुभो
- अपने आप को दुखी करो
- छत पर जाओ और उसके कार्नर पर खड़े हो जाओ
- एल ब्रिज पर जाओ
- सीक्रेट मिशन
Whale Mobile Game के यह केवल पहले 19 और सबसे आसान Challenge है, इसके बाद जितने भी चैलेंज है वह बहुत भयानक है और जो इसका सबसे आखिरी Challenge है वो है building से कूद कर अपनी जान दे दो. मुझे कही से भी यह Mobile Game नहीं लगता है, इस गेम को द्वारा लोगो को Psychologically hypnotize किया जाता है उसके बाद Game Admin उस व्यक्ति यह बच्चे से कोई भी काम करा सकते है.
Blue Whale Death Game से बच्चो और दिमाग से कमजोर लोगो को कैसे बचाए?
वैसे तो इस Game को सभी Store जैसे की Apple Store, Play Store से remove कर दिया गया है. लेकिन अभी बहुत बहुत से जगह Blue Whale गेम इन्टनेट पर मौजूद है. इस Game को खेलकर एक साल में करीब 130 बच्चो ने Suicide किया है और हजारो बच्चे ऐसे है जिन्होंने इस गेम की वजह से अपने आप को बहुत हानि पहुचाई है. अभी July 2017 Mumbai के एक बच्चे Blue Whale Game की वजह से building से कूद कर suicide कर लिया. Blue Whale Suicide Challenge को पूरा करते समय मरने वालों में से सबसे ज्यादा 15 या उससे काम उम्र के बच्चे है और कुछ ऐसे Teenagers है जो की मानसिक रूप से बीमार है.
- आप अपने बच्चो के मोबाइल को time to time check करते रहे.
- अगर कोई बच्चा अपने कमरे लोगो से छुप कर रहने लगा है तो उस पर नज़र रखे की वह ऐसा क्यों कर रहा है.
- बच्चो को मोबाइल की वजाय कंप्यूटर पर अपने सामने इन्टरनेट चलाने की अनुमति दे.
- अगर आपको लगे की बच्चे की हरकत में कुछ अजीब बदलाव हो रहे है तो आप उससे बात करे और उसका शरीर चेक करे.
दोस्तों, Blue Whale Death Game बहुत ज्यादा खतरनाक है, आप इस गेम से अपने बच्चो को बचा रखे क्योकि अगर कोई बच्चा इस Blue Whale online Suicide Game की चपेट में आ गया तो उसको बाहर निकलना बहुत मुश्किल है. अभी तक इस गेम का असर India में नहीं था लेकिन July 2017 से Blue Whale Game आ गया है और एक बच्चे ने इस गेम की वजह से अपनी जान दे दी. दोस्तों यह कोई गेम नहीं है यह Internet Weapon है जो लोगो के दिमाग को Psychologically hypnotize कर सकता है. प्लीज आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास Share करे ताकि सभी को इसके बारे में जानकरी मिल सके.