इस शब्द जिसकी वजह से देश में इतने दिनों तक लोगो ने धरने दिए CAA, क्या आप जानते है CAA full form क्या होता है? और CAA & NRC में क्या अन्तर है? अगर नहीं तो आप सही जगह है हम यहाँ पर आपको बताएँगे की कैसे देश के हर शहर में एक शाहीनबाग बन गया और CAA protest के लिए हज़ारो लोग धरने पर आ गए.
चुकी यह राजनीतिक विषय है इसलिए हो सकता है इसमें कुछ ऐसे वाक्यों का प्रयोग हो जाये जो की CAA और NRC के विषय में मदभेद रखने वाले लोगो को पसंद ना आये और हम इसके बारे में जानकारी विभिन्न news और article source से लिया है. फिर भी अगर कोई त्रुटि हो CAA meaning और NRC meaning से रिलेटेड या दोनों के नियम से रिलेटेड तो इसके लिए हम क्षमा चाहेंगे.
वैसे तो कुछ समय पहले तक CAA और NRC word के बारे में 80% लोग नहीं जानते थे लेकिन जब से CAA Bill आया है और नागरिकता कानून में कुछ बदलाव किये गए है उसके बाद से इसके बारे में पूरा भारत जानने लगा.
आज हम यहाँ पर इसी के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे और कुछ ऐसे तथ्यों के बारे में जानकारी हासिल करेंगे जो की CAA और NRC कानून के अंतर्गत आते है लेकिन उससे पहले जानते है.
CAA Full Form & Meaning In Hindi
CAA full form होता है ‘Citizenship Amendment Act‘ जिसका हिंदी में मतलब होता है नागरिकता संशोधन कानून यह भारतीय सविंधान का हिस्सा है और इसके बारे में लोग जानना तब शुरू किये जब December 2019 में CAA का नया संशोधित कानून पारित किया गया.
नागरिकता संशोधन कानून 2019, दूसरे देशो में भारत में आने वाले अल्प-संख्यको (गैर-मुस्लमान) के लिए नागरिकता का रास्ता खोलता है और भारत सरकार चाहती है की जो पडोसी देशो से अल्प-संख्यक भारत में आते है उन्हें यहाँ की नागरिकता दी जाये।
अब एक बड़ा सवाल उठता है.
क्या CAA से भारत में रहने वाले मुसलमानों की नागरिकता छीन ली जाएगी?
यह कानून केवल और केवल नए लोगो को जो भारत में आते है उन्हें नागरिकता देने के लिए है और इस बिल में कही नहीं लिखा है की इसके माध्यम से किसी भी भारतीय मुस्लमान की नागरिकता छीन ली जाएगी।
अगर किसी व्यक्ति या हमारे पाठक को इसमें कोई संदेह है तो वह Wikipedia पर जाकर इसके बारे में विस्तार से बढ़ सकते है और साथ में सभी देशी और विदेशी न्यूज़ website पर भी इसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते है.
Note: CAB और CAA दोनों एक ही है यहाँ पर CAB का फुल फॉर्म है Citizenship Amendment Bill यानि जब यह संसद में पारित करने के लिए पेश किया गया था तो इसको Act की जगह Bill कहा जाता था.
इस एक्ट मुख्य बिंदु है आईये उसके बारे में जानते है
नागरिकता संशोधन बिल 2019
- CAB के तहत भारत के पड़ोसी देश जैसे की पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, जैसे देश से आने वाले लोगो को भारत की नागरिकता दी जाएगी.
- जैसा की मैंने बताया इस बिल में केवल गैर-मुस्लमान लोगो को ही नागरिकता दी जाएगी जैसे की Hindu, सिख, पारसी,जैन, बौद्ध समुदाय के लोग शामिल है.
- चुकी इन तीन देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में मुस्लमान अल्प-संख्यक नहीं है इसलिए उन्हें इस सुविधा का लाभ नहीं मिल सकगा यही वह भारत की नागरिकता हासिल नहीं कर सकेंगे.
NRC Full Form & Meaning In Hindi
NRC का Full Form होता है National Register of Citizens यानि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर, इसके माध्यम से भारत सरकार ये पता लगा पायेगी की देश में कौन वैध और कौन अवैध रूप से रह रहा है. NRC 2013 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा असम राज्य में लगाया गया था और अब सरकार इसे पूरे देश में लागू करना चाहती है ताकि पूरे देश में पता लगया जा सके की कितने लोग अवैध रूप से रह रहे है.
अवैध बांग्लादेशियों को निकलने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने इस नियम को लागू किया था और जब से CAB लागू हुआ है भारत में इसके विरोध करने वाले लोग सोचने लगे की सरकार साथ में NRC भी लाने वाली है.
जब की सरकार ने कहा है की अभी इसके बारे में कोई official जानकारी नहीं है और अगर आता है तो मुझे लगता है की यह बेहतर होगा क्योकि अवैध रूप से रह रहे लोगो की वजह से बहुत से संदिग्ध गतविधियां देश में होती रहती है.
असम में जो NRC हुआ था उस समय जो 25 मार्च 1971 से पहले से असम में रह रहे हैं उन्हें भारत का नागरिक माना गया और जिनके पास सबूत नहीं है. उन्हें डिटेंशन सेण्टर में रखा गया और इस बार जब इसे पूरे देश में लागू किया जायेगा तब भी की तरह ही जाँच की जाएगी.
इससे जुड़े कुछ अहम् सवाल
NRC में शामिल होने के लिए क्या जरुरी है?
इसके तहत भारत का नागरिक होने के लिए व्यक्ति को ये साबित करना होगा की उसके पूर्वज 24 मार्च 1971 से पहले भारत में आकर बस गए थे. अभी तक सरकार ने इसपर अपने कुछ विचार प्रकट नहीं किया है. जैसे कोई अपडेट आएगा आपको जानकारी मिल जायेगा.
एनआरसी के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत है?
भारत का नगरिक होने के लिए या साबित करने के लिए व्यक्ति के पास कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स होने चाहिए जैसे की रिफ्यूजी रजिस्ट्रेशन, आधार कार्ड, जन्म का सर्टिफिकेट, एलआईसी पॉलिसी, सिटिजनशिप सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, सरकार के द्वारा जारी किया लाइसेंस या सर्टिफिकेट में से कोई एक होना चाहिए। ये सही डाक्यूमेंट्स रजिस्ट्रेशन के समय आपको दिखाना होगा.
ये भी देखे,
- सरकार पेंशन स्कीम के लिए अप्लाई कैसे करे
- TRP से TV सीरियल की पॉपुलैरिटी कैसे पता की जाती है
- FCS Online Ration Card Download कैसे करे
ये बिल अभी आएगा या नहीं आएगा इसके बारे में सरकार ने किसी तरह की जानकारी मीडिया में नहीं दी है लोगो ने खुद से ही इसके बारे में अपने-अपने विचार लोगो में सोशल मीडिया के जरिये फैला दिए दोस्तों अगर आपको CAA और NRC के बारे में बताये गए किसी तथ्य में त्रुटि नज़र आता है तो आप डायरेक्ट कमेंट में बता सकते है और इसके बारे में या बिल के बारे में जानकारी चहिये तो आप Wikipedia या किसी न्यूज़ वेबसाइट का सहारा ले सकते है.
उम्मीद करते है की आपको CAA & NRC full form और meaning के बारे में पूरी जानकारी मिल गया हो और इस समय तो आप इन सभी के बारे में चिंता करना छोड़े और COVID-19 App download करे ताकि घर बैठे पता कर सके की आपको coronavirus होने के कितने chances है और आपके पास कोई ऐसा व्यक्ति तो नहीं है जिसको कोरोना हो.