CRAFT YOUR PHOTOS INTO CANVAS PRINTS
नमस्कार दोस्तों, Digital Printing for Home decoration यह Topic देखने से अलग रहा है. लेकिन ये भी Technology के साथ जुड़ा है और अगर आप अपने Home या Room को अपने हिसाब से Digital Canvas Print करना चाहते है. तो आपके लिए यह बेहतर Option हो सकता है. Online Photo Printing For Wall
Photography का शौक बहुत से लोगो को होता है. लेकिन ज्यदातर लोग अपने द्वारा खीचे गए Photos को केवल Camera, Mobile और Laptop में ही रख पाते है और घर में, रूम में Decoration के लिए बाहर से Expensive Printing, Wallpaper, design खरीद कर लाते है.
Actually मैं भी कुछ ऐसा ही करने वाला था, मैंने अपने घर के दीवारों के लिए Digital Printing Buy करने के लिए सोच रहा था और Internet पर Printing Design देख रहा था. उसी समय में Canvas Champ Custom Digital Printing Website दिखा, यह बिलकुल Custom T-Shirt Printing Service जैसे है और यहाँ पर हम इसी के बारे में विस्तार से बात करने वाले है.
Canvas Champ Digital Printing Kya Hai? Online Photo Printing For Wall :
Canvaschamp एक American based Digital Printing & Designing Company है. जो की Free Custom Designing Services Provide करता है, जो की Design करने के लिए बिलकुल भी Charge नहीं करता है. बस हमें केवल Printing के लिए Charge करना पड़ता है.
यहाँ पर हमें पूरा Complete Design Dashboard मिलता है. जहा से हम अपने हिसाब से Text, Design ready कर सकते है यह अगर हमारे पास कोई Image, Photos है तो आप उसे भी अपने Digital Printing पर लगा सकते है. Canvas Champ का Service अभी केवल कुछ देशो के लिए available है जिसमे से India एक है.
जैसा हम MyDreamStore या Vistaprint से खुद से Design करके T-Shirt बना सकते है और केवल Print Charge Pay करके T-Shirt को Buy कर सकते है. इसके Complete Process देखने के बाद ही हमें समझ में आएगा की हमें इसमें क्या-क्या करना होता है और हम अपने घर के डेकोरेशन के लिए Digital Priting कैसे कर सकते है? (Digital Printing for Home decoration)
Canvas Champ Ka Use Kaise Kare?
Canvas Champ India को use करने के लिए और अपना खुद का Custom Digital Printing बनाने के लिए हमें बस अपना एक Account Open करना होगा और उसके बाद हम ready हो जाते है, Designing और Printing के लिए. तो चलिए देखते है…
सबसे पहले हम Canvas Champ Official Website पर जायेंगे और अपना एक Account Create करेंगे. यहाँ पर Account Create करना बहुत आसान है बस हमारे पास एक Email Address होना चाहिए उसके बाद हम अपना New Account Setup कर सकते है.
Account Create करने के बाद हम Design बनाने के लिए ready हो जाते है. Canvas Champ Digital Printing में हमें बहुत से तरीके के Design मिलते है. जिसमे से कुछ इस प्रकार है…
Canvas Prints – यहाँ से हम Photo Canvas, Wall Display और Collage जैसे Design बनाकर Print कर सकते है और घर में कही पर लगा सकते है. यह देखने में बहुत आकर्षक और Unique लगता है. जो की घर का रौनक बढ़ा देता है.
Frame Prints – अगर हमें किसी Photos का Frame print चाहिए तो यहाँ से हम खुद से frame design करके अपने लिए print ready कर सकते है.
Specialty Prints – यह से हम अपने लिए metal print कर सकते है.
Photo Prints – अगर हमें कोई Normal Photo केवल print करना है Digital Printing में तो यहाँ से हम इस सुविधा का Use कर सकते है.
Photo Calendars-Wall Calendar या Desk Calendar भी हम खुद से Design कर सकते है और Print कर सकते है.
इन सभी को हम अपने इच्छा अनुसार Design कर सकते है और उन्हें Canvas Champ से print कर सकते है. इसके लिए बस हमें जो भी Printing चाहिए उस Option पर जाना होगा और Start order Option पर click करना होगा.
अब हमें यहाँ पर अपने Design का Size Select करना होगा ताकि हमारा design Size के हिसाब से बेहतर Customize किया जा सके.
Size Select करने के बाद, हम जो Image अपने design में लगाना चाहते है उसे हर एक Design पर Upload कर सकते है और देख सकते है की हमारा Design कैसा दिख रहा है.
Image Upload करने के बाद हमें Continue पर क्लिक करना होता है,
यहाँ से हमें Design का Border और Wrap Edge Select करना होता है. उसके बाद फिर Continue पर क्लिक करना होता है.
अगर हमें अपने Design का Color Change करना है या Original Color में रखना है तो हम यहाँ से Color effect select कर सकते है और Continue पर क्लिक करना होता है.
अब हमारा Design ready है और हम इसे Card में Add करके Print करा सकते है और Online order कर सकते है. कुछ दिन बड़ा हमारा Digital Printing Design हमारे घर तक पहुच जायेगा.
नोट – Canvas Champ में एक-एक बढ़कर एक बेहतर Digital Printing Design मिल जाते है इसमें कोई शक नहीं है. लेकिन इसका Price कभी-कभी ज्यादा होता है. ऐसे में हमें ये ध्यान देने के की जरुरत है. जब आप किसी भी Printing के लिए order करे तो उसका Price और Budget जरुर Calculate कर ले.
Refer & Earn:
Canvas Champ में हमें एक और बेहतर Option मिलता है Refer & Earn. यहाँ से अगर हम अपने किसी दोस्त, WhatsApp Community, Facebook पर Share करते है और कोई उस Link द्वारा Canvas Champ से Digital Printing Order करता है तो हमें 200 रुपये Per refer के हिसाब से मिलेगा.
जैसा की हर एक Refer & Earn Program का अपना एक Policy होता है ऐसे ही कुछ Policy Canvas Champ का है. जो आपको Canvas Account द्वारा पता चल जायेगा. इसके साथ इसमें हमें कुछ Reward भी मिलते है, जो की Order करते समय Discount दिलाने में हमारा मदद कर सकते हैं.
इन्हें भी देखे,
दोस्तों, Canavs Champ Digital Printing / Online Photo Printing For Wall एक बहुत ही Useful Website है. इससे हम अपने मन-पसंद Wall Printing या Complete Home डेकोरेशन करा सकते है. आप इसे एक बार जरुर चेक करे और इसके बारे में और इसके Printing Quality के बारे में अपने विचार Comment में Share करे ताकि और सभी को कुछ help मिल सके अपना खुद का Digital Printing Design करने में.