नमस्कार दोस्तों, Facebook Data leaks के बाद फेसबुक पर लोगो का विश्वास है या नहीं है इसके बारे में तो हम नहीं जानते है. लेकिन इतना जरुर जानते है की आज कल Internet पर लोग FB Account Delete Kaise Kare(कैसे करे)? इसके बारे में बहुत लोग search कर रहे है और हम यहाँ पर इसी के बारे में बात करने वाले है.
Facebook के साथ आजकल जो रहा है उस हिसाब से Users का विश्वास Facebook से धीरे-धीरे ख़तम हो रहा है और अभी हाल ही में हुए Facebook CEO mark Zukerberg के साथ Confrence meeting video और उसके Comment को देखने के बाद ऐसा लग रहा है Facebook Future खतरे में है.
Mark Zuckerberg testifies before House Energy & Committee Committee
Facebook CEO Mark Zuckerberg testifies before the House Committee on Energy and Commerce – LIVE at 10am ET on C-SPAN3, C-SPAN Radio & online here: https://cs.pn/2uMK392
Posted by C-SPAN on Wednesday, 11 April 2018
बहुत सारे लोगो का कहना है, Facebook Safe नहीं है यहाँ से अपना Account Delete करे. चुकी मैंने एक facebook user हूँ और मैं ये विचार रखता हूँ की अगर हम Internet से जुड़े है तो हमारा कोई भी Information private नहीं है. लेकिन अगर आपको अब Future में अपना Facebook Page, Account नहीं रखना है तो आप यहाँ बताये गए तरीके से अपना Account Delete कर सकते है.
"What was Facemash and is it still up and running?"
Rep. Billy Long — "What was Facemash and is it still up and running?"Mark Zuckerberg: "Facemash was a prank website that I launched in college in my dorm room before I started Facebook. There was a movie about this, it said it was about this. It was an unclear truth."Full video here: https://cs.pn/2uMK392
Posted by C-SPAN on Wednesday, 11 April 2018
FB Account Delete Kaise Kare(कैसे करे)?
Internet से किसी भी Social Media Account, Website या We Apps से Account Delete करने के बहुत से तरीके होते है. जैसा की हमने कुछ समय पहले बात किया था की How to Delete Fake Facebook Account? इस तरीके से हम अपने Photo के साथ बनाये गए Facebook Account को डिलीट कर सकते है.
लेकिन हम इस tips अक Follow करके अपना real FB Account नहीं डिलीट कर सकते है. इसके लिए हमें किसी दुसरे process का use करना होगा. यहाँ पर हम FB Account Delete करने के दो तरीको के बारे में जानेंगे. इसमें से जो आपको आसान लगे आप उस तरीका का use कर सकते है.
पहला तरीका:
सबसे पहले हम जानते है की Facebook का Use करके हम अपना account कैसे delete कर सकते है. क्योकि यह सबसे basic है और हम इसके बारे में जानकारी होना चाहिए.
अगर जब Normally FB Account से delete option search करे तो शायद ही हमें कही पर FB account delete करने का option कही मिल जाये. क्योकि यह हमारे account के साथ directly जुड़ा नहीं होता है. इसलिए हमें इन tips को Follow करके FB delete बटन तक पहुचना होगा.
सबसे पहले हमें अपना facebook account browser पर लॉग इन करना होगा और Facebook Help search करना होगा.
Facebook help- यहाँ facebook customer service helpdesk है. जहा से हम facebook से जुड़े कोई भी सवाल का जवाब जान सकते है और उसका Use कर सकते है. अगर हमें FB Account delete करना है तो हमारे लिए सबसे बेहतर तरीका फेसबुक help.
Facebook-Help पर जाने के बाद बस हमें Search Bar में Type करना होता है “Delete My Account” उसके बाद हमें दो जवाब देखने को मिलते है, जिसमे से Second जवाब यानि “How do I permanently delete my Facebook account?” पर क्लिक करना होता है.
जैसे ही हम इसपर क्लिक करते है. हमें कुछ डॉक्यूमेंटेशन और Guideline देखने को मिलते है और साथ में “Let Me Know” नाम का Hyperlink होगा उसपर हमें क्लिक करना होता है.
Let me Know option पर क्लिक करने के बाद हमारे सामने FB account delete करने के लिए एक छोटा सा बॉक्स ओपन होकर आ जाता है. यहाँ से बस Delete my account पर क्लिक करके हम अपना account delete कर सकते है हमेशा के लिए.
दूसरा तरीका:
हम FB account delete करने के दुसरे तरीके के बारे में पहले भी बात कर चुके है. यह एक Third party Internet Service है. जिसका Use करके हम Facebook ही नहीं किसी भी Social Media, Web Application से अपना account और Information delete कर सकते है.
हम सभी को पता है की सभी Website से हमें account delete का option आसानी से नहीं मिलने वाला है. ऐसे में Just Delete Me नाम एक वेबसाइट है, इसका Use करके Internet पर मौजूद किसी भी Website से Created account delete किया जा सकता है. बस इसके लिए हमें कुछ basic स्टेप को फॉलो करना होगा.
सबसे पहले अपना Facebook Account Login करना होगा और JustDeleteme Website ओपन करना होगा. चुकी इस Website पर A to Z सभी वेबसाइट मौजूद है जिनपर हम account create कर सकते है. ऐसे में एक -एक करके search करना मुश्किल है.
Just delete me वेबसाइट को ओपन करके हम Searchbox में “Facebook” search करके आसानी के साथ facebook account तक पहुच सकते है. अब हमें यहाँ पर Facebook और Facebook Messenger दोनों option मिल रहा है और हमें फेसबुक वाले option पर क्लिक करना होगा.
जैसे हम क्लिक करते है, Direct FB account delete option पर पहुच जाते है. जहा से हम delete my account पर क्लिक करके अपना account delete कर सकते है. यह पहले तरीके से कही ज्यादा आसान हैं और हम इस तरीके से भी अपना facebook account delete कर सकते है.
FB Account Delete करने से हमें क्या फायदा और नुकसान होगा?
बहुत बार हम अपने Personal Problem की वजह से फेसबुक account delete करते है. तो इसमें हमारा पर्सनल reason होता है. लेकिन अगर हम Security Issue या Data Leaks जैसे प्रॉब्लम की वजह से अकाउंट delete कर रहे है तो उसके लिए हमें थोडा ध्यान देने चाहिए.
- Permanent FB account delete करने के बाद हम इसे रिकवर नहीं कर सकते है. ऐसे में अगर हमें future में फिर फेसबुक account की जरुरत पड़ी तो इसके लिए हमें new account ओपन करना होगा.
- account delete करने के बाद हमारा सारा डाटा भी delete हो जाता है ऐसे में permanently delete करने से पहले अपने सभी Information facebook से download कर लेना चाहिए.
दोस्तों, FB Account delete करने के ये दोनों सबसे बेहतर option है जो हमारे account को permanently delete कर सकते है. अगर आप facebook account delete करना चाहते है और आप इसके लिए इन्टरनेट पर search कर रहे है तो यहाँ बताया गया tips आपका help कर सकता है. अगर आप फेसबुक account डाटा लीक की वजह से delete कर रहे है तो कमेंट जरुर करे.