हर कोई चाहता है जब उसका नाम Google पर सर्च किया जाये तो उसका Photo गूगल सर्च में आये और साथ उसके काम से related जानकारी आये लेकिन अभी तक यह केवल famous व्यक्ति जैसे की film stars, बड़े कम्पनीज के CEO, businessman जैसे लोगो का information ही Google सर्च में आता है. लेकिन अब सब बदलने वाला है क्योकि Google ने ‘Add me to search’ feature इंडिया में लांच किया इसकी मदद से कोई भी अपने बारे में जानकारी गूगल पर submit कर सकता है.
हम यहाँ पर यही जानकारी हासिल करने वाले है की Add me to search क्या है? और कैसे आप अपने बारे में जानकारी Google पर सबमिट कर सकते है? इतना ही नहीं है हम इसके Benefits के बारे में भी जानकारी हासिल करेंगे.
Google Add me to search क्या है?
अभी सभी ने विजिटिंग कार्ड देखा होगा उसमे किसी कम्पनीज या व्यक्ति के बारे में मुख्य जानकारी होता है. जैसे की उसका नाम, Contact details और उसके काम के बारे में जानकारी होती है. ठीक इसी तरह से Google India ने एक new feature लांच किया है जिसका नाम है People Card और इसकी मदद से कोई भी व्यक्ति अपने बारे में जानकारी गूगल पर submit कर सकता हैं और यह बिलकुल उसी तरह से दिखता है.
जैसे की Wikipedia पर मौजूद किसी व्यक्ति का नाम जब आप Google पर सर्च करते है तो उसके बारे में जानकारी गूगल पर जैसा दिखता है. Example के लिए अगर आप सुन्दर पिचाई का नाम Google पर सर्च करेंगे तो आपको side में एक info box भी देखने को मिलेगा.
Google Add me to search के माध्यम से आप भी इसी तरह का Profile, Google पर सबमिट कर पाएंगे जिसमे आपका नाम होगा, Social Media links होंगे, website link होगा और small bio information आपके बारे में होगा एक photo के साथ और यह सबमिट करने के बाद आप आप इसे सेव करके देख भी सकते है.
अपना Google People Card कैसे बनाये?
अगर आप अपने बारे में जानकारी गूगल पर सबमिट करना चाहते है के माध्यम से और खुद का card बनाना चाहते है तो आप यहाँ बताये गए step by step guide मदद से आप बहुत आसानी के साथ mobile पर कर सकते हैं.
आपको ये ध्यान देना होगा इस feature का इस्तेमाल आप मोबाइल पर सकते है और आप अपना Gmail जरूर लॉगिन कर ले.
Step 1. Google Chrome ओपन करे.
Step 2. अब आप टाइप करे ‘Add me to search’.
Step 3. यहाँ पर एक Get Started नाम का button है आप इस पर क्लिक करे.
Step 4. यहाँ पर आपका फोटो और नाम डायरेक्ट जीमेल से आ जायेगा.
Step 5. अपने काम के बारे थोड़ी जानकारी यहाँ लिखे.
Step 6. अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल का लिंक लगाए.
Step 7. अपना फ़ोन नंबर वेरीफाई करे.
Step 8. Card save करे.
इस तरीके से आप बना सकते है और submit कर सकते है. यहाँ आप देख सकते है और अगर Google द्वारा Approved किया जाता है तो यह सभी को हमेशा दिखेगा जब आपका नाम गूगल पर कोई आपका नाम सर्च करेगा तो उसे आपका People card दिखाई देगा.
People Card के फायदे?
बहुत सारे लोगो का सवाल है की People card क्या फायदा है? खाश कर उन लोगो का जो की इसके features के बारे जानकारी नहीं हैं. इसके फायदे का अंदाजा आप उस बात से लगा सकते हैं. दुनिया में 7 billion से ज्यादा लोग है लेकिन कुछ लोगो के बारे में information गूगल सर्च में फोटो के दिखयी देता है. ऐसे में अगर आपका नाम अगर कोई सर्च करता है और उसे आपका फोटो देखने को मिलता है तो उससे आपका brand reputation क्या होगा.
- इससे आपका ब्रांड रेपुटेशन बढ़ेगा.
- बड़े-बड़े influencers की तरह आपका भी profile गूगल पर दिखयी देगा.
- आपके नाम के साथ आपके बारे में जानकारी इंटरनेट पर दिखयी देगा.
- आपके सोशल मीडिया फॉलोवर्स बढ़ेंगे.
- आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ेगा.
दोस्तों उम्मीद है आप सभी समझ गए होंगे की Add me to Google Search क्या है? और कैसे आप अपना प्रोफाइल गूगल People Card पर सबमिट कर सकते है? और साथ हमने People card के कुछ अहम् फायदों के बारे में भी जानकारी हासिल किया है. यहाँ पर जो video guide दिया गया है उसे आप एक बार जरूर देखे आपको इसके बारे में जानकारी हासिल करने में मदद मिलेगा और अगर आपका सवाल है तो आप कमेंट में जरूर बताये.