Incognito Browser in Hindi
Incognito Browser Kya hai? या Internet par private Search Kaise kare? इसके बारे में हम सभी जानना चाहते है और कभी ना कभी हमें Internet पर Private Search करने की जरुरत पढ़ ही जाता है. नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करेंगे की क्या Browser पर Incognito Private Browser का use करना safe है? और साथ में जानेंगे की Icongnito mode कैसे enable करते है सभी Bowser में,
Private Browsing करना तब से Trend जब से हम को Virtual Private Network(VPN) के बारे में जानकारी हुआ है. पहले हम फ़ोन या laptop में तरह के Free या paid VPN Server का Use करके Private Internet Search करते है. लेकिन जब से Google Incognito Private Mode Google Chrome में add हो गया है. तब से हम इसी को Use करते है. लेकिन कुछ बातें ऐसे है Incognito mode से जुडी जिनके बारे में हमारे पास जानकारी होना बहुत जरुरी है. But उससे पहले हम जान लेते है.
Incognito Browser Kya Hai?
Privacy mode या “Private browser” या “Incognito Mode” कुछ Web browser का एक Privacy Feature है. जो की Browser से History और Web Cache option को Disable कर देता है. यानि जैसे हम Incognito Mode enables करते है तो हमारे Browser का History और Cache Save नहीं होता है.
Best Private Browsing Software Cargo VPN for Mac
इसका Use करके हम बिना Local Data को Save किये Internet Search कर सकते है और Private mode में ये भी Feature होता है की यह किसी भी Website के Cookies को Save करने से Deny करता है. यानि किसी भी Website का कोई भी Cookies या Flash Cookies browser storage में save नहीं होता है.
Incognito Browser को Specially इन सभी काम के लिए बनाया गया है,
- Reducing history, including autofill, browsing, and personal information.
- Performing “pure searches” that are not influenced by prior browsing history or networks or friends’ recommendations, which may weight and more highly rank certain results than others.
- Preventing accidental saving of log-in credentials to accounts.
- Signing into multiple accounts simultaneously, via multiple tabs.
- Testing websites.
- Preventing other users of the computer from finding one’s search history.
Incognito mode किस Browser में मिलता है?
Private browser का Concept सबसे पहले Google ने 2008 में अपने Chrome browser के लिए Launch किया था. उसके बाद धीरे-धीरे सभी Browser ने लांच कर दिया है. अब हम लगभग सभी Popular Browser में Private Browser का use कर सकते है. जैसे की..
Incognito Mode in Chrome Browser:
Google Chrome में Private browser open करना सबसे आसान है और हम बस chrome open करने के बाद right side उपर दिए गए 3 dots लाइन पर क्लिक करके New Incognito Window Open कर सकते है.
Incognito Mode in Mozilla Browser:
Mozilla Firefox browser में Privacy mode enable करने के हमें right corner menu पर क्लिक करना होता है. उसके बाद New private window पर क्लिक करके privacy mode enable कर सकते है और private internet search कर सकते है.
Incognito Mode in Apple Safari:
अगर आप एक Mac user है या iPhone User है और Safari browser में incognito Mode enable करके private online Search कर सकते है. बस इसके लिए Safari Menu पर जाकर File Option पर क्लिक करना होगा. उसके बाद New Private Window पर क्लिक करके इसे Open कर सकते है.
Incognito Mode in Microsoft Edge:
Windows 10 में हमें Internet explorer Browser की जगह Microsoft Edge browser मिलता है और इसमें भी हम Safe browser mode enable कर सकते है. बस हमें इसके लिए 3 dots पर क्लिक करके More action में जाना होगा उसके बाद वह से हमें New InPrivate window पर क्लिक करना होगा और हमारा private Internet browser open हो जायेगा.
Kya Incognito browser Private Internet Ke Liye Safe Hai?
हम Computer/Mobile में Incognito mode का Use कुछ Special purpose Internet search के लिए करते है और ज्यादातर हम इसका Use private search के लिए करते है. क्योकि हमें पता है की यह Safe तरीका है internet में ऐसे activity के लिए और किसी को इसके बारे में जानकारी नहीं होगा.
लेकिन मैं आपको बता दू Incognito एक Secure Private browsing तरीका नहीं है. अगर हम यहाँ पर कुछ ये सोह्क कर internet सर्च करते है की हम जो कुछ यहाँ पर Search करेंगे उसके बारे में किसी को पता नहीं चलेगा. तो ये हमारी ग़लतफ़हमी है.
Internet पर Secure तरीके से Serfing के लिए केवल एक ही तरीका है वो है VPN और कोई भी तरीका नहीं है. जिसके मदद से हम ऐसा Internet Search कर सके जिसके बारे में Local & Server किसी को भी नहीं पता चलता है.
जैसा की मैंने बताया है की “Incognito Browser” एक ऐसा Browser है. जो की हमारे Computer या Browser में किसी भी प्रकार का History, Cache या Cookies Save नहीं करता है. यानि अगर हम किसी ऐसे Computer में कुछ search करना चाहते है, जहा पर हमें कोई भी history save नहीं करना है. तो ऐसे हम उस जगह Incognito browser का use कर सकते है.
ये हमारे Local data को Save होने से रोकता है लेकिन जो कुछ भी Incognito browser का Use करके Search करते है. वो Activity Google पर Save होता है और जिस भी Network का use करके हम Internet use कर रहे है. वहा पर भी इसके बारे में पता चलता है की अपने कब किस Website को Open किया था.
दोस्तों, Incognito Browser Kya Hai? इसके बारे में हमें पता होना चाहिए यह हमारे लिए बहुत Useful browser mode है. अगर हम कभी Cyber Cafe या किसी दुसरे के Computer में अपना Gmail, FB या और कोई personal या Professional account Login करते है. तो अगर जल्दीबाज़ी में कभी Account Logout करना भूल गए तब भी जैसे Incognito browser को बंद किया जायेगा सभी Account automatic Logout हो जायेगा और सभी History Clear हो जायेगा.
इसके साथ यह हमारे Browser में Save हो रहे Cache और Cookies से भी बचाता है. इससे Browser का Cache memory Full नहीं होता है और हमारा browser अच्छा Performance देता है. Incognito browser केवल सभी Browser का Feature improve करने के लिए बनाया गया है. ना की किसी ऐसे Search के लिए जिसके बारे में किसी को ना पता चले. इस लिए जब भी आगे से Incognito browser Enable करे तो इस बात का ध्यान दे.