Instagram Ban in India 2023: ऐसा न्यूज़ आ रहा है की इंडिया में मेटा यानि इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी बैन होने वाला है. यह न्यूज़ रियल है फेक पूरी तहकीकात करेंगे आज इस पोस्ट में की इंडिया में इंस्टाग्राम कब बैन होगा? इसके पीछे कारण और सच्चाई सब कुछ यहाँ पर मिलेगा। Instagram Ban News के पीछे की कहानी मिलेगा की कैसे एक सऊदी अरब के कारण इंडिया में इंस्टाग्राम बैन हो जायेगा?
Instagram ban in india 2023 in hindi, की बात करे तो इसका न्यूज़ आ रहा है की इंडिया में 17 जून 2023 का दिन इंस्टाग्राम में बैन हो जायेगा लेकिन इस बात में कोई सच्चाई नहीं है.
क्योकि आज के दिन ऐसा कोई सरकार का ऑफिसियल न्यूज़ नहीं है की इंस्टाग्राम को इंडिया में बंद किया जा रहा है. लेकिन ये न्यूज़ ऐसा क्यों आ रहा है की India में Instagram Ban हो रहा है.
इंस्टाग्राम इंडिया में बैन क्यों हो जा रहा है?
इंडिया में इंस्टाग्राम बैन होगा की नहीं इसके बारे में जानेंगे, लेकिन उससे पहले जानते है की इंडिया में ऐसा हो गया है जिसकी वजह से इंस्टाग्राम बैन करने की बात हो रही है.
इसके पीछे की कहानी कुछ ऐसी है,
एक इंडियन जो की सऊदी अरब में जॉब कर रहा था और उसको सऊदी अरब में 15 साल का जेल हो गया है.
इसके पीछे का कारण है की उस व्यक्ति के फेसबुक अकाउंट से इस्लाम के धार्मिक गुरु मोहम्मद साहब के बारे में कुछ पोस्ट हुआ था जिसको लेकर सऊदी अरब में उसको सजा सुनाई गयी. लेकिन उस व्यक्ति का कहना है की यह उसका अकाउंट नहीं कोई फेक प्रोफाइल क्रिएट करके पोस्ट किया है.
उसने ऐसा कोर्ट में अपील किया है, तो उसके घर वाले जो की कर्नाटक राज्य है उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दी थी की उसके घर के व्यक्ति को फेक अकाउंट के जरिये फसाया गया है.
ऐसे में कोर्ट ने फेसबुक से पैरेंट कंपनी मेटा से इसका वेरिफिकेशन माँगा है की क्या उस व्यक्ति का कोई फेक अकाउंट है या रियल है? इसके बारे में बताये तो फेसबुक इंडिया के लोगो ने जानकारी देने आनाकानी कर दिया.
इस बात पर ऐसा न्यूज़ आ रहा है की कोर्ट ने फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा को कहाँ है अगर अकाउंट के बारे में जानकारी नहीं मिला तो इंडिया से फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित मेटा के सभी बिज़नेस को बैन कर दिया जायेगा।
ऐसे में इस बात को लेकर न्यूज़ बन गया है की इंडिया में इंस्टाग्राम बैन हो रहा है. ऐसा न्यूज़ पहले भी कई बार आ चूका है.
दूसरा कारण
भारत में सभी सोशल मीडिया को नई Guideline दिए गए है जिसका पालन सभी को करना है ऐसा India TV का एक पूरा आर्टिकल है इसके बारे में अगर कोई इस नियम को नहीं मनाता है. तो इंडिया से उसको बैन भी किया जा सकता है.
भारत सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के दुरुपयोग को रोकने के लिए इस साल की शुरुआत में एक गाइडलाइन बनाई थी और सभी प्लेटफॉर्म्स को नई गाइडलाइन लागू करने के लिए तीन महीने का समय दिया था.
यह समय आज यानि 26 मई को समाप्त हो जाएगा. यानि Facebook, Twitter और Instagram को आज सरकार की नई गाइडलाइन को एक्सेप्ट करना होगा. यादि नहीं किया तो इन्हें भारत में बैन कर दिया जाएगा. बता दें कि सरकार की नई गाइडलाइन का पालन अभी केवल Koo App द्वारा ही किया जा रहा है.
- भारत सरकार ने सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए नई गाइडलाइन को काफी सख्त नियमों के साथ पेश किया है. इनका पालन न करने वाले प्लेटफॉर्म्स को भारत में बैन कर दिया जाएगा.
- सरकार की नई गाइडलाइन में स्पष्ट तौर पर लिखा हुआ है कि सोशल मीडिया कंपनियों को भारत में कारोबार की पूरी छूट है, लेकिन इसका दुरुपयोग रोकना बेहद जरूरी है.
- इस गाइडलाइन में यह भी कहा गया है कि यदि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कंटेंट की शिकायत के बाद उस कंटेंट का 24 घंटे के भीतर हटाना होगा.
- साथ ही सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म्स क हर महीने अपनी एक रिपोर्ट जारी करनी होगी और यह बताना होगा कि किस पोस्ट और कंटेंट को हटाया गया और क्यों हटाया गया?
Instagram Ban in India 2023
पूरी जानकारी हासिल करने के बाद आईडिया मिल गया होगा की सोशल मीडिया और गूगल पर ट्रेंड हो रहे इस न्यूज़ के पीछे की कहानी क्या है.
इंडिया में इंस्टाग्राम बैन हो गया तो कई सारे Influencers जिन्होंने सोशल मीडिया Instagram पर लाखो Followers बढ़ाये है उनका इनकम बंद हो जायेगा और कई सारे ऐसे लोग जो की फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से बिज़नेस रन करते है उनका बिज़नेस बंद हो जायेगा.
ऐसे में हो सकता है अगर फेसबुक सही जानकारी ना दे तो कोर्ट का कोई कठिन फैसला आये तो इसके लिए सभी को रेडी रहना चाहिए क्योकि कोर्ट का फैसला सर्वोपरि है.
लेकिन अभी के लिए ऐसा कोई ऑफिसियल अपडेट नहीं है की इंडिया में इंस्टाग्राम बैन हो जायेगा तो इस बात का टेंशन ना ले केवल अपने काम पर फोकस करे.
8 Best Alternative Instagram Mods For Android in 2023
इंस्टाग्राम पर भारत में प्रतिबंध सच या झूठ (Instagram Ban News Real or Fake)
इंस्टाग्राम पर भारत में प्रतिबंध सच या झूठ पिछले कुछ दिनों से सरकार Social media पर नजर रख रही है क्योंकि 18 साल से कम आयु के बच्चे इंस्टाग्राम पर बहुत सक्रिय होते हैं.
Fake आईडी भी इंस्टाग्राम पर बहुत प्रचलित हैं जिसके कारण कई लोग भ्रमित हो रहे हैं। कुछ लोग अपने परिचितों और अन्य लोगों को झूठी आईडी के माध्यम से परेशानी पहुंचाते रहते हैं। इस संबंध में अभी तक इंस्टाग्राम ने कोई स्थिर कदम नहीं उठाए हैं।
Instagram Ban in India 2023 News पूरी तरह से फेक है अभी इसके बारे में कोई ऑफिसियल अपडेट नहीं है. सरकार की तरफ से जब तक कोई ऐसे ऑफिसियल रिपोर्ट नहीं आते कोई सोशल मीडिया इंडिया में बैन नहीं होगा। इसी तरह के और जानकारी के लिए नोटिफिकेशन आइकॉन को Allow करे
Nice information
sir aap kon sa theme use kar rahe ho?
Hi om here it’s very great news… Thanks for the posting