Jio Data Plan: जिओ Users को लगेगा बड़ा झटका हो सकता है बहुत सारे लोगो को जिओ सिम बंद करना पड़ जाए? क्या जानना चाहते है क्यों अगर आप जिओ सिम यूजर है तो इस साल का एक बड़ा अपडेट आ गया है. जिओ ने फिर से अपने डाटा प्लान में कर दिया है बड़ा बदलाव और अब users को मिलेगा काम डाटा प्लान जिससे रिचार्ज और अधिक करना पड़ेगा.
जिओ सिम का फ्री 5G अपग्रेड कर रहा है ये सभी Users को पता है और कई सारे लोगो ने अनलिमिटेड डाटा के चक्कर में अपग्रेड भी कर लिया है. लेकिन अब वो समय चला गया है जिओ अब किसी फ्री डाटा प्लान नहीं देने वाला है. ऐसे में Users को लगने वाला है बड़ा झटका जिससे उनके डाटा प्लान पर बहुत असर पड़ेगा लेकिन इसके साथ जिओ ने Users को कुछ खाश अपडेट भी दिए है.
61 रुपये का जिओ प्लान
कंपनी ने पिछले साल से 5G की सेवाएं शुरू की है और जितने भी users है उनको केवल 61 रुपये में 5G अपग्रेड करने का ऑफर दे रही है. जिसकी वजह से बहुत सारे users ने अपने सिम को 5G में कन्वर्ट कर लिया। इस प्लान की सबसे खाश बात थी की इसमें कोई वैलिडिटी का टेंशन नहीं था जितना वैलिडिटी users के सिम में होता ये प्लान तब तक चलता.
इससे यूजर को बहुत फायदा मिलने वाला था और कई सारे जिओ सिम Users इस डाटा प्लान का इस्तेमाल खूब कर रहे थे. जिसकी वजह से उन्हें बहुत प्रॉफिट हो रहा था डाटा को सेव करने की टेंशन नहीं था और लाइव वीडियो देख जा सकते थे फुल HD में मिला रुके.
लेकिन अब एक बड़ा बदलाव कर दिया गया है जिसकी वजह से Users को एक बड़ा झटका लगने वाला है और कई सारे लोगो को इस नए अपग्रेड से बहुत प्रॉब्लम होने वाला है. क्योकि अब यूजर को आदत पड़ चूका इन सब चीज़ो का और जिओ ने अचानक ऐसा कर दिया है.
क्या है बड़ा बदलाव जिओ प्लान में
टेलीकॉम रिपोर्ट्स के हिसाब से कंपनी ने अपने डाटा प्लान में बड़ा बदलाव किया है इसके साथ कुछ रिचार्ज प्लान में बदलाव देखने के को मिले है. जिओ ने प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स को फिर से अपग्रेड किया है. ऐसा माना जाता था (बिना की आधिकारिक ब्यान के) की कंपनी पहले 61 रुपये में 10GB का डाटा प्लान ऑफर करने वाला था जिससे Users को कम प्लान लेने में फायदा था.
लेकिन कंपनी ने अपने प्लान को फिर से एक बार बदल दिया है. जो की अब यूजर को जिओ डाटा रिचार्ज करने पर 61 रुपये के प्लान में 10GB डाटा की जगह मिलेगा केवल 6GB और यह काम करेगा एक्सिस्टिंग प्लान के साथ इससे माने तो यूजर का 4GB का नुकसान होगा हर एक रिचार्ज करने पर जो की बड़ा नुकानदायक है. क्योकि इससे Users को लगभग 40% डाटा का नुकसान होगा.
इन्हे भी देखे,
मिलेगा केवल 6GB डाटा
प्लान को revise करने के बाद अब जिओ के डाटा प्लान के हिसाब से यूजर को 61 रुपये का रिचार्ज करने पर केवल 6GB का डाटा मिलेगा जो की पहले हो सकता था की यह 10GB होता, जिसकी वजह से अब बहुत सारे यूजर होंगे परेशान क्योकि इंडिया में धीरे-धीरे रिचार्ज प्लान महंगे होते जा रहे है. ऐसे में यूजर को केवल सिम पर कॉल आने के लिए भी सैकड़ो रूपये के रिचार्ज करने पड़ते है.
जिओ का नया डाटा प्लान
ये है जिओ का नया डाटा प्लान जिसमे देख सकते है. किस तरह से एक रेगूलर प्लान के साथ डाटा का रिचार्ज करने पर क्या बेनिफिट मिलेगा और नए डाटा प्लान जो की अभी 2023 का है और यह लिस्ट जून महीने में बनाया गया है. आगे इसमें कुछ बदलाव देखने को मिल जायेंगे हो सकता है लेकिन अभी जिओ का नया डाटा प्लान कुछ ऐसा है.
Recharge Amount (₹) | Validity | Active Plan |
---|---|---|
222 | Active | 50 GB |
121 | Active | 12 GB |
61 | Active | 6 GB |
25 | Active | 2 GB |
15 | Active | 1 GB |
प्रश्न: ₹222 रीचार्ज की मान्यता कितनी है?
जवाब: ₹222 रीचार्ज की मान्यता सक्रिय है।
प्रश्न: ₹222 रीचार्ज के लिए एक्टिव प्लान क्या है?
जवाब: ₹222 रीचार्ज के लिए एक्टिव प्लान 50 जीबी है।
प्रश्न: ₹121 रीचार्ज से कितना डाटा मिलता है?
जवाब: ₹121 रीचार्ज से 12 जीबी डाटा मिलता है।
प्रश्न: ₹61 रीचार्ज की मान्यता क्या है?
जवाब: ₹61 रीचार्ज की मान्यता सक्रिय है।
प्रश्न: ₹61 रीचार्ज के लिए एक्टिव प्लान क्या है?
जवाब: ₹61 रीचार्ज के लिए एक्टिव प्लान 6 जीबी है।
जिओ डाटा प्लान के बारे में पूरी जानकारी यहाँ पर दिया गया है. उम्मीद करते है ये जानकारी पसंद आया हो और जिस तरह से सिम कम्पनीज अपने प्लान का प्राइस बढ़ा रही है. लग रहा है आगे रिचार्ज प्लान महंगा हो सकते है.