लगभग सभी feature Phone, smartphones 1-year Warranty के साथ आते है और जब भी New Phone buy करते है. तो उसमे Battery, Charging, Heating, Display, Touch, Network Related Issues के chances होते है. ऐसे में हमें Proper Phone Service Center ना पता होने के कारण Problem हो जाता है.
आप में से किसी दोस्त को Xiaomi Redmi Note 5 Pro Smartphone में Heating का Problem आ रहा था और उनको Xiaomi Service center के बारे में जानकारी ना होने के वजह से परेशान होना पड़ा. ऐसे में और भी बहुत से Brand के Smartphone daily सेल किये जाते है और उनमे कोई ना कोई Problem आता है.
ऐसा नहीं की हमें हमेशा Mobile Service Center से Phone सही करने में फायदा मिलता है. लेकिन जब हमारा Phone New हो और Warranty Period में हो, तब हमें Smartphone Service Center से फायदा जरुर मिल सकता है और जरुरत पड़ने पर हमें New Phone भी मिल सकता है.
ऐसे में अगर हम कोई New Smartphone buy कर रहे है या future में buy करने का planning कर रहे है तो हमारे लिए आज का tips helpful हो सकता है.
किसी मोबाइल कंपनी सर्विस सेण्टर कैसे पता करे?
Xiaomi, Samsung, LG, Motorola, Lenovo, Huawei, Honor, OnePlus, Vivo, Oppo Etc. किसी भी Mobile Brand का Service Center लगभग हर एक City में मौजूद है और अब तो बहुत से Mobile service centers Online Appointment भी लेते है.
ऐसे में अगर हम Phone Service Center के Address और Contact Detail के बारे में जानकारी हासिल कर लेते है. तो हम अपने warranty वाले फ़ोन को आसानी से Free में Repair करा सकते है.
मैंने कुछ समय पहले Mobile Service Center नाम एक Android को download किया था किसी भी Brand के Phone का Service center पता करने के लिए, but वह app wrong address provide करता था. उसके चक्कर में मैं बहुत बार परेशान भी हो चूका हूँ.
इसलिए आप किसी ऐसे Fake App के चक्कर में ना पड़े और यहाँ बताये गए तरीके से किसी भी Company के फ़ोन का Service Center और Contact Information पता करे.
Xiaomi Mobile Service Center:
Xiaomi या MI या Redmi के Official Mobile Repairing Centers सभी Cities तो नहीं है. लेकिन हर एक ऐसे City में मौजूद है. जहा पर कोई भी आसानी से पहुच सकता है और आप खुद check कर सकते है की आपके गाँव या शहर से कितना दूर है.
Mi के Official Website (Xiaomi Mobile Repairing) से हमें देश के किसी भी शहर के service center के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है. जैसे की अगर मुझे Uttar Pradesh के Gorakhpur शहर में Mi Service Center के बारे में जानकारी चाहिए तो बस मुझे, http://www.mi.com/in/service/repair/ को ओपन करना होगा.
वेबसाइट ओपन करने के बाद हमें State से Uttar Pradesh Option Select करना होगा.
State Option Select करने के बाद City Option में से Gorakhpur Select करना होगा.
अब हमें यहाँ पर Gorakhpur City में मौजूद सभी Mi Service Centers का Address और Contact Detail मिल जायेगा.
Samsung Mobile Service Center:
Samsung Mobile Service Centers के बारे में हमें थोडा जानकारी होता है और यह लगभग सभी छोटे बड़े शहरों में मौजूद है. लेकिन बहुत बार Service Center के address और Contact detail change होते रहते है.
ऐसे में हमारे पास केवल एक बेहतर Option है. जिसके मदद से हम, Working Service centers तक पहुच सकते है.
Samsung Electronics Care Website की मदद से हम Samsung के सभी Product जैसे की Mobile, TV, Camera इत्यादि के Service Center पता कर सकते है.
बस हमें Website open करना होगा और Mobile Phone Category Select करना होगा उसके बाद हमें अपने Current location दर्ज करना होगा और फिर हमें उस Location के सभी Service Centers address और contact detail के साथ नज़र आ जायेंगे.
Oppo Mobile Service Center:
Oppo Smartphone एक Popular brand बन चूका है और Offline Smartphone market में सबसे ज्यादा बिकने वाले Phones में से एक है. इस Phone में Heating, Battery Fast Drain, Display से related बहुत से Problem देखने को मिलते है.
ऐसे में अगर हमारा Phone warranty Period में है और हमें अपने शहर में मौजूद Oppo Smartphone Service Center के बारे में जानकरी है. तो हम अपने Phone को Free में Repair कर सकते है.
Oppo Service Center के Address और Contact detail के बार में जानकारी के लिए बस हमें Oppo Phone Care Website Open करना होगा और अपना State और City दर्ज करके Address find करना होगा.
Motorola Mobile Service Center
वैसे तो Warranty period के समय Motorola Smartphones में ज्यादा Problem देखने को नहीं मिलते है. लेकिन कुछ Phones में Blank Screen, Call Volume too low और Keyboard related problems देखने को मिलते है जो की Manufacturing defect की वजह से होते है.
ऐसे में Motorola Service Center सबसे best जगह है जहा पर इस तरह के Problem सही तरीके से Fix किये जा सकते है और Motorola service center locator best tool है. जिसके मदद से अपने नजदीकी शहर में Service centers के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है.
बस इसके लिए हमें Motorola Mobile Care Helpdesk Website Open करना होगा और अपने शहर का नाम दर्ज करके repairing center find करना होगा.
ऐसे और भी बहुत से Popular Mobile brand के Service Centers लगभग हर के City में मौजूद है. जहा पर जाकर अगर हम अपने फ़ोन को repair करते है तो अगर हमारा Phone warranty period में है. तो Repairing free में होगा और अगर Phone में किसी manufacturing defect की वजह से ज्यादा Problem है. तो Company हमें New smartphone भी provide करता है.
क्या आप सस्ते कीमत पर iPhone खरीदना चाहते है? यहाँ क्लिक करके जाने Refurbished Phone खरीदने के बारे में
दोस्तों, अगर हम कोई New Phone Buy करते है या खरीदने के बारे में सोच रहे है. तो हमें उसके Service Center के बारे में जानकारी जरुर हासिल कर लेना चाहिए. क्योकि हर के Smartphone Company अपने फ़ोन पर 1-Year और Phone Accessories पर 6 Month का Warranty देता है. अगर इस Period में हमें Phone में कोई प्रॉब्लम आता है, तो हमें Smartphone Service Center पर Free Repairing सुविधा मिल सकता है.