Momo Challenge Bloody Game
नमस्कार दोस्तों, हम सभी Movies तो देखा है की किस तरह Technology इंसान को ख़तम कर रहे है. लेकिन यहाँ पर अब Real life में भी ऐसा हो रहा और Technologies इंसान को मार रहे है, इस समय Momo Challenge नाम से एक ऐसा ही खतरनाक खुनी खेल Social media पर Viral हो रहा है और इसके बहुत से Cases भी आ गए है. इसलिए हम आज यहाँ पर जानेंगे की Momo Challenge Kya Hai? और हम अपने घर के बच्चो को इससे कैसे बचा सकते है?
Blue Whale Game Challenge इसके बारे में शायद आपको याद हो, इसी गेम के साथ शुरू हुआ था बच्चो के साथ खुनी खेल और इस Game के चक्कर में बहुत से बच्चो को अपने जान से हाथ धोना पड़ा था. अब इसी तरह का एक और Bloody Game आ गया है जो की पूरी दुनिया में फ़ैल चूका है और इससे बहुत से बच्चे मारे जा चुके है, ऐसे में अगर आपके घर में कोई बच्चा है जो Phone या Social media network use करता है तो आप Momo Challenge hindi में विस्तार से समझे .
Momo Challenge Kya Hai?
Momo Callenge क्या है? इसके बारे में अलग-अलग लोगो का अलग-अलग धारणा है,
किसी के अनुसार यह facebook से start हुआ तो कोई कहता है की यह WhatsApp से start हुआ, जो की clear नहीं है.लेकिन इतना साफ़ जरूर है की यह कोई Android game नहीं है जिसे हम अपने Mobile में install कर सकते है यह एक तरीके है online activity जो की social media के माध्यम से Manage किया जाता है.
Indianexpress के अनुसार,
Momo challenge सबसे पहले facebook पर viral हुआ है और यही से इसकी शुरुआत हुयी। यहाँ पर starting में कुछ लोगो ने आपस में challenged start किया, जिसमे एक unknown number से बात करना होता है.
और जो उस unknown number द्वारा दिए गए ऐक्टिविटीज़ को complete करेगा उसे Momo से मिलने का मौका मिलेगा और इसी वजह से इसका नाम Momo Challenge रख दिया गया.
Mono Challenge किस के लिए बनाया गया है?
Momo Challenge किसने बनाया मैं इसके बारे में तो नहीं जनता है, लेकिन इस चैलेंज को बनाने का केवल एक टारगेट था, वो है बच्चे। हम सभी को पता है की बच्चे मानसिक रूप से उतना सट्रॉन्ग नहीं होते है और उनमे चीज़ो को समझने और उनपर decision लेने में परिपक्क नहीं होते है. इसके साथ कुछ समय पहले जो कुछ Blue whale game ने हंगामा किया था उससे बनाने को सब पहले से अंदाज़ा था.
क्योकि किसी mature व्यक्ति जो की मानसिक रूप से मजबूत होते है और वह किसी चीज़े के बारे अच्छे से समझ सकते है और उसके आधार में Decision ले सकते है. ऐसे लोग कभी भी इस Game के झांसे में नहीं आएंगे और बच्चे ही केवल ऐसे है जिन्हे किसी तरह बहला-फुसला कर इस गेम को खेलने के लिए मनाया जा सकता है और फिर डरा कर इस गेम के साथ टास्क पूरे किये जा सकते है.
Momo Challenge को कैसे खेला जाता है और इसमें कितने Step है?
जैसा की मैंने बताया गया कोई Android या iOS Game नहीं है और इसमें कोई fix task नहीं है, News में आये recent update के अनुसार,
Momo challenge start करने के लिए Social Media , Personal Messaging Apps के जरिये बच्चो को टारगेट किया जाता है और जब कोई बच्चा इसके झांसे में आ जाता है. तो उसे एक Contact Save करने को कहा जाता है “MOMO ” नाम से,
जैसे ही बच्चा contact को Momo नाम से save करता है तो उसे कांटेक्ट पर एक डरावना फोटो को देखने को मिलता है जो देखने से इतना खतरनाक लगता है जिसे देखने मात्र से कोई भी बच्चा सकता है.
Contact Save करने के बाद, Momo Challenge start हो जाता है और बच्चे को Photo या phone call के माधयम से उसे अलग-अलग task दिए जाते है. अब Momo Challenge task क्या है? और इसमें कौन-कौन सी activity involve है इसके बारे में कोई नहीं जनता है. लेकिन इसके झांसे में आये बच्चो के साथ हुए हादशों के हिसाब से,
Momo Challenge का Last task होता है Suicide यानि आत्महत्या, जैसा की हमें Blue whale गेम के लास्ट एक्टिविटी में देखने को मिला था.
Momo challenge Se Kaise Bache?
Momo Challenge case सबसे पहले Argentina में देखने को मिला था, जब एक 12 साल की लड़की को किसी ने WhatsApp के जरिये Momo game खेलने के लिए उकसाया और उसे बाद हमें जान से हाथ धोना पड़ा. इस समय यह challenge India, America, Mexico, Spain, Canada, Brazil जैसे कई देशो में फ़ैल चूका है और इसकी वजह से बच्चो ने suicide कर लिया है.
India में Momo challenge के बहुत से Cases आ चुके है और जिसमे से Rajasthan के Ajmer में 10वी कक्षा में पढ़ने वाली एक Student के Suicide का case सबसे पहले आया था, इसके बाद हमें देश अलग-अलग हिस्सों से Momo Challenge news के बारे में सुनने को मिला है.
ऐसे में अगर आप किसी बच्चे के parent है या आपके घर में कोई छोटा बच्चा है जो की cell phone, Social media जैसे चीज़ो को use करता है तो आपको सतर्क रहने की जरुरत है.
- आपको कोशिश करना होगा की बच्चा Social media या WhatsApp कम से कम use करे और हो सके तो उसे केवल अपने निगरानी में ही सोशल मीडिया एकाउंट्स ओपन करने की परमिशन दे.
- बच्चो की हरकतों पर नज़र रखे और ध्यान दे की कही आपका बच्चा खोया-खोया या परेशान तो नहीं रह रहा है पिछले दिनों से, अगर ऐसा है तो उससे बात करे और उसके फ़ोन को चेक करे.
- बच्चो को रात में Phone लेकर सोने ना दे.
दोस्तों, Momo Challenge Kya Hai? ये समझना हमारे लिए बहुत जरुरी है और अगर हम इसे नहीं समझते है तो हमारे घर में किसी भी बच्चे के साथ कोई हदशा हो सकता है जिसके बारे में हमने कभी सोचा नहीं होगा। बस हमें थोड़ी Awareness रखना है और बच्चो पर निगरानी रखना है. Momo Challenge से बचने का यही एक सबसे बेस्ट तरीका है. अगर आपका भी कोई सुझाव है इसके बारे में तो आप कमेंट शेयर कर सकते है