दिल्ली में पूरे देश लोग नौकरी, बिज़नेस, पढ़ाई और घूमने के लिए आते है. ऐसे में लोगो के लिए शहर में ट्रेवल करने का सबसे बेहतर तरीका है Delhi Metro, क्योकि यहाँ पर इंडिया का सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क है. दिल्ली मेट्रो का टिकट सस्ता है. ऐसे में अगर Nearest Metro Station पता करना है.
तो उसके लिए यहाँ पर हम एक तरीका शेयर करने वाले है. जिससे आप दिल्ली में कही पर भी रहे Nearest Metro Station का लोकेशन पता कर सकते है. ऐसे में ऑनलाइन बताये गए तरीके ये पता चल जायेगा की Nearest Metro Station तक पहुंचना कैसे है? और वहा से दिल्ली और NCR रीजन में कहा कहा जा सकते है. जो की बाहर से यहाँ पर आये लोगो के लिए आसान नहीं होता है.
Nearest Metro Station Location पता करना आसान है. लेकिन बहुत सारे लोगो को तरीका नहीं पता है की ऑनलाइन किस तरह से चेक कर सकते है. ऐसे में मेट्रो स्टेशन कहा पर है कैसे पता करे? इस सवाल का जवाब और साथ दिल्ली मेट्रो से जुड़े कुछ अहम् फैक्ट्स के बारे में जानकारी मिलेगा.
Nearest Metro Station
Delhi NCR इंडिया का सबसे बड़ा मेट्रो हब है और यहाँ पर नॉएडा, दिल्ली और गुडगाँव को मिलाकर कुल 390.14 Km है. जो की देश के किसी भी दूसरे शहर से बड़ा है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति किसी भी काम से यहाँ पर आया है. उसके लिए सबसे affordable और सबसे बेहतर Transportation का तरीका है मेट्रो और दिल्ली में कही भी रहे आपको नजदीकी में कोई ना कोई स्टेशन मिल जायेगा.
Delhi में कुल 286 stations हो तो इससे आईडिया लगा सकते है की अगर गूगल पर सर्च करते है Nearest Metro Station तो आपको कितने दूरी पर एक स्टेशन मिल जायेगा। ऐसे में अगर दिल्ली के किसी भी लोकेशन पर है तो आपको तुरंत मिल जायेगा नजदीकी स्टेशन.
सबसे खाश बात दिल्ली में हर एक Tourist और Important Places के लिए मेट्रो स्टेशन बनाया है. ऐसे में अगर इन जगहों पर लोगो को पहुंचना है तो उनके लिए बहुत आसानी होगा.
जैसे की अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन, क़ुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन इस तरह बहुत सारे stations है. लेकिन यह उन लोगो के लिए सही है जो की दिल्ली में रहते है या फिर दिल्ली के बारे में जानते है. लेकिन अगर कोई नया व्यक्ति दिल्ली में आता है तो उसको तो आईडिया नहीं होगा की किस किस लोकेशन पर मेट्रो स्टेशन है.
ऐसे में एक तरीका निकाला गया है, जिससे कोई भी Nearest Metro Station location के बारे में जानकारी मिल जाता है.
How to Find Nearest Metro Station Location?
दिल्ली में इस समय 12 तरह के मेट्रो लाइन्स है. ऐसे में नजदीकी लोकेशन पता करना और आसान कर देता है. ऐसे में यहाँ पर पूरा गाइड मिलेगा जिसको फॉलो करके तुरंत पता कर सकते है.
Step 1. सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करके मेट्रो स्टेशन फाइंडर वेबसाइट पर जाए.
Step 2. यहाँ पर दिल्ली में मौजूद सभी लाइन्स देखने को मिलेगा ऐसे में सबसे पहले एक मेट्रो लाइन पर क्लिक करे. जैसे की Blue Line
Step 3. अब यहाँ पर पूरा मैप ओपन हो जायेगा और कलर के हिसाब से आप देख सकते है कौन सा मेट्रो कहा पर जाता है. इससे आप अगर किसी लोकेशन पर है तो पता कर सकते है की कौन सा मेट्रो स्टेशन किस लोकेशन पर है.
Google से पता करे Nearest Metro Station Location
सबसे बेस्ट तरीका है गूगल मेट्रो स्टेशन के बारे में जानकारी मिल जाता है. ऐसे में आप किसी भी लोकेशन पर रहे है बस आपको गूगल ओपन करना है. सर्च करना है Nearest Metro Station Location
गूगल तुरंत सारा लिस्ट दिखाना स्टार्ट कर देगा और यहाँ पर जो लोकेशन की जानकारी मिलता है. इसके साथ डायरेक्शन भी पता चलता है की किस तरह से चलकर स्टेशन तक पहुंच सकते है. ऐसे में लोगो को बड़ी आसानी हो जाती है चाहे आप शहर के बारे में जानते हो या ना हो लेकिन आप तुरंत नजदीकी जगह पर पहुंच जायेंगे.
Google का अपना सिस्टम है इसका मैप बहुत अच्छे से काम करता है और आज दुनिया में सबसे ज्यादा ट्रांसपोर्ट इसके इस्तेमाल करके होता है. ऐसे में लोगो को किस प्रकार ट्रांसपोर्ट करना है तो यह तरीका यूज़ होता है.
हमारा रिकमेन्डेशन है की गूगल एक बेहतर और आसान तरीका है. जिसके माध्यम से सही जानकारी हासिल की जा सकती है.
Didn’t Know About Delhi Metro
दिल्ली मेट्रो के बारे में बहुत सारे बाते है. ऐसे में लोगो के लिए जानना बहुत जरुरी है की इसके कौन से ऐसे फैक्ट्स है जो की सभी पता होना चाहिए। जैसे की ये सब पता होगा की इंडिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले मेट्रो दिल्ली का है. लेकिन इसके साथ और भी बहुत सारे बाते है जिसके बारे में जानकारी होना चाहिए.
- दिल्ली मेट्रो में हर दिन 15 लाख पैसंजर ट्रेवल करते है जो की इंडिया में सबसे ज्यादा है. कई बार ऐसा हुआ है की दिल्ली खुद का रिकॉर्ड खुद तोड़ते है. एक बार ऐसा हुआ था की एक 2 करोड़ 70 लाख पैसंजर ने ट्रेवल किया था और यह दिन था August 4 2014. जो की अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.
- यह इंडिया का दूसरा सबसे पूरा मेट्रो सर्विस है जो की 2004 से चला आ रहा है. इससे पहले इंडिया में एक शहर में मेट्रो सर्विस शुरू हो चूका था आप सभी को कमेंट में उस शहर का नाम बताना है.
- यहाँ के मेट्रो की सबसे खाश बात है की इसमें हमेशा बोग्गी इवन नंबर में होते है जैसे की 6, 8 और इससे ज्यादा शायद नहीं होता है.
- दिल्ली के पास UN Certification का सर्टिफिकेशन भी है जिसके बारे में लोग नहीं जानते है. जैसा की अपने देखा डेली 15 लाख पैसंजर ट्रेवल करते है जो की 630,000 tones पोलुशन हर साल कम करता है दिल्ली शहर का.
उम्मीद करते है ये जानकारी आप सभी को पसंद आया हो और Nearest Metro Station Location के बारे में जानकारी मिल सके और इसके वजह से अगर दिल्ली में पहली बार आ रहे है. ऐसे में गूगल का तरीका सबसे बेस्ट है और इसका बेनिफिट्स बहुत सारे लोगो को मिले इसके लिए आप पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर। इसके साथ TechYukti को सेव कर ले.
Good