New SIM Online Order Kaise Kare?
नमस्कार दोस्तों, हम सभी Online Postpaid SIM Connection के बारे में जानते है और हम में से बहुत लोग Postpaid SIM का use भी करते होंगे. लेकिन आज हम जानेंगे की Airtel, Vodafone, Idea या Jio Prepaid Connection या Online SIM Order Kaise Kare?
Jio SIM Home Delivery service बहुत पहले से ही चल रहा है और इसका बहुत सारे लोगो ने Jio Official Website से Order भी किया लेकिन उसमे से बहुत से लोगो को SIM मिला ही नहीं और बहुत से लोगो को SIM बहुत दिनों बाद मिला. लेकिन अब ऐसा नहीं है, कुछ Online Service Provides ऐसे है हमें 2 से 5 Hour में order किया हुआ SIM Deliver कर देते है.
और अब हम केवल Jio SIM ही नहीं और भी बाकि के सभी SIM जैसे Idea, Airtel और Vodafone को भी Online Order कर सकते है. But उससे पहले हम Postpaid और Prepaid का बीच का Confusion को दूर करते है.
Airtel, Vodafone, BSNL, Idea या और जितने भी SIM Providers companies है. वो सभी Basically दो तरह के SIM Connection Offer करते है.
- Postpaid Connection
- Prepaid Connection
Postpaid SIM Connection में हमें SIM Service use लेने के बाद पैसा pay करना होता है. जैसे की हम Electricity Bill के लिए Pay करते है. जैसा हम Call, SMS, Internet का Use करेंगे वैसा हमारा Bill आयेगा.
Prepaid SIM Connection में हमें SIM Service Use करने से पहले recharge करना होता है. यानि अगर हमें कोई call, SMS या Internet का Use करना है तो उसके लिए हमें पहले Recharge करना पड़ेगा.
Online SIM Order Kaise Kare?
SIM Card हम सभी Offline Buy करना पसंद करते है. क्योकि हम सोचते है की हमें तुरंत activated SIM मिल जाये और उसके लिए हमें अपना ID Proof ना देना पड़े.
लेकिन अब ऐसा नहीं है, Government के तरफ से सख्त Intruction है की बिना ID Proof के SIM card ना दिया जाये और लगभग सभी Operators इसको follow भी कर रहे है. ऐसे में अब हम चाहे Offline SIM ख़रीदे या Online SIM ख़रीदे हमें दोनों जगह ID Proof देना होगा और SIM Activation में उतना ही समय लगेगा. और आज के समय में Online SIM Order करना ज्यादा सही है offline से, इससे हमारा समय भी बचेगा और SIM Operator Scam से बचे रहेंगे. क्योकि बहुत बार ऐसा होता है SIM Operators किसी एक व्यक्ति के ID पर एक से ज्यादा SIM Activate करा लेते है पैसा कमाने के चक्कर में, ऐसे में अगर हमें ID के साथ ऐसा हुआ तो हम कभी problem में पड़ सकते है.
अगर हमें Airtel, Vodafone, Jio,Idea या और किसी Company का SIM Card चाहिए तो हम उसके Website या App से Direct Online SIM Order कर सकते है. लेकिन उससे पहले जानते है की Online SIM Order करने के लिए हमारे पास कौन-कौन से document होने चाहिए उसके बाद जानेंगे की हम किस तरह से Online SIM Order Kaise Kare?
Document required:
किसी भी Company का Online SIM order करने के लिए हमारे पास 3 जरुरी Documents होने चाहिए तभी हम सिम खरीद सकते है और Successfully activate कर सकते है.
- एक Passport Size Photograph
- Signature के साथ एक Identity Proof (कोई भी authorized Identity Proof)
- एक Address Proof
ये तीनो Documents होने के बाद हम online कोई भी SIM Card Order कर सकते है. मैंने यहाँ पर सभी Company के SIM Card को Order करने के तरीके के बारे में बताया है आपको Airtel, Idea, Voda, Jio में से जो पसंद हो उसे खरीद सकते है.
Online Airtel SIM Order Kaise Kare?
Online Delivery अभी हरक जगह उपलब्ध नहीं है तो ऐसे में कोई भी SIM Order करने से पहले Area PIN Code दर्ज करने चेक करना होगा की कहा पर Online SIM मिल रहा है. Airtel SIM Online Free में मिलता है और इसका Delivery भी 2 से 5 घंटे में मिल जाता है.
लेकिन हमें इसके साथ कोई ना कोई Recharge Plan buy करना होगा उसके बाद हम यहाँ से New Airtel Prepaid SIM Online Order कर सकते है.
बस इसके लिए हमें इस Website से Buy New Airtel SIM Option पर जाना होगा Plan Select करना होगा और अपने Delivery Address दर्ज करके Online SIM Order करना होगा. उसके बाद Airtel Agent घर पर आकार Document verfication के बाद हमें SIM deliver कर देगा.
Online Vodafone SIM Order Kaise Kare?
Vodafone New Prepaid SIM Connection इसके Offical Website से मिलता है और हम India में लगभग सभी जगह Online Vodafone SIM order कर सकते है. लेकिन इसके लिए कोई Home Delivery की सुविधा नहीं है हमें Vodafone Store से जाकर SIM लाना पड़ेगा.
लेकिन जैसे हम Airtel के लिए Online SIM order कर सकते है ठीक उसी तरह कुछ चुनिन्दा शहर में Vodafone के लिए भी Service Available है. बस इसके लिए हमें,
इस Website पर जाना होगा Buy New Vodafone SIM और Vodafone Option Select करके और फिर एक Recharge Plan Buy करके SIM order करना होगा. उसके बाद बाकि के सभी process Airtel जैसा ही है.
Online Idea SIM Order Kaise Kare?
Idea Cellular का 3G/4G SIM Online Order करने के लिए हमे इसके Official Website से request करना होता है और उसके बाद हमारे पास एक Confirmation call idea की तरफ से आता है और फिर हमें New Idea Connection मिल जाता है.
हमें Idea SIM Buy करने के लिए बस इसके Official Website पर जाना होगा और अपना नाम, Phone Number, City और Pin Code Select करके Submit कर देना होता है.
Online Jio SIM Order Kaise Kare?
Jio Online SIM order करने के बारे में हम पहले भी बात कर चुके है. के न्यू Jio SIM Connection के लिए हमें Jio Digital पर अपना अपॉइंटमेंट कन्फर्म करना होता है उसके बाद हमें Verfiication के बाद SIM Deliver होता है. चुकी Jio SIM के लिए Fingerprint verification होता है इसलिए हमें इसके लिए पहले Verification Center जाना होगा.
दोस्तों, Online SIM Order Kaise Kare? करने के लिए सभी कम्पनीज़ ने Service Start कर दिया है लेकिन अभी Home Delivery केवल कुछ Operator provide करते है. ऐसे में कुछ Third party Website Free Home Delivery Service provide करते है.