एक समय था जब हमें अपना Passport बनवाने के लिए लंबी लंबी कतार में खड़ा होना पड़ा करता था और इसके बाद Passport घर आने में भी काफी समय भी लग जाता था लोगों को कुछ स्थिति में 6 महीने तक का भी इंतजार करना पड़ा करता था तब जाकर उनके घर पर Passport बनकर आता था. इसलिए हम यहाँ पर जानकारी हासिल करेंगे नया पासपोर्ट बनवाने में कितना समय लगता है? इस समय
मगर अब जिस तरह से आप लोग अपने आसपास देख भी रहे होंगे कि ज्यादातर काम ऑनलाइन ही किए जाते हैं तो ठीक इसी तरह से अब आप Passport के लिए भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं तो आज हम लोग अपने इस पोस्ट में यह जानेंगे कि,
Online Passport Kaise Banaye?, Passport Banwane Me Kitna Samay Lagta Hai, Passport बनवाने के लिए फीस कितनी लगती है तो अगर आप लोग इनमें से कोई भी जानकारी के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें.
और मैं यह आशा करता हूं कि आप लोग हमारी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद Passport के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी आप लोगों के जितने भी प्रश्न हैं Passport से संबंधित हमने सभी अपने इस आर्टिकल के अंदर लिखे हुए हैं तो उसके लिए बस आपको हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ने की जरूरत है.
Passport क्या होता है?
Passport सरकार द्वारा बनाए जाने वाला वह दस्तावेज है जिससे व्यक्ति की नागरिकता की पहचान की जा सकती है, इसका इस्तेमाल एक देश दूसरे अन्य देशों में यात्रा करने के लिए किया जाता है.
Passport को हम अपनी एक आईडेंटिटी प्रूफ थे तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं और बहुत सारी ऐसी जगहों पर आपसे आपका Passport मांगा जाता है.
यदि आप भी विदेश घूमने के बारे में सोच रहे हैं तो उससे पहले आपको अपना Passport बनवाने की जरूरत पड़ेगी तो उसके लिए आप यह पोस्ट को पढ़ सकते हैं जिसके अंदर आपको यह बताया गया है कि Passport कैसे बनाते हैं।
Passport बनवाने के लिए क्या-क्या Document लगते है?
वैसे तो आप लोग जानते ही होंगे कि यदि हम अपने कोई भी डॉक्यूमेंट बनवाते हैं तो उसके लिए हमें अपने ऐड्रेस प्रूफ आईडेंटिटी प्रूफ और डेट ऑफ बर्थ प्रूफ के तौर पर कुछ अन्य डॉक्यूमेंट भी लगाने पड़ते हैं।
इसी तरह से आपको Passport बनवाने के लिए भी कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है, यदि आपके पास नीचे लिखे गए सभी डॉक्यूमेंट हैं तो आप भी Passport अप्लाई करने के लिए योग्य हो जाएंगे और अगर आपके पास नीचे लिखे गए डॉक्यूमेंट में से कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं है तो पहले आप उसे बनवा लीजिए उसके बाद ही Passport के लिए अप्लाई करें
Passport बनवाने के लिए जरूरी Documents:-
- Voter ID Card
- Aadhar Card
- PAN Card
- Bank Passbook Photo Copy
- DL (Driving License)
- Birth Certificate
- Gas Connection Book
- Income TAX Assessment Order
- 10th or 12th Certificate
ऊपर लिखे गए डॉक्यूमेंट उन लोगों के लिए जरूरी हैं जो कि वयस्क हैं, और यदि आप अपने बच्चों का Passport बनवाना चाहते हैं तो उनके लिए जो भी जरूरी डॉक्यूमेंट है वह नीचे लिखे गए हैं।
बच्चों का Passport बनवाने के लिए जरूरी Document:-
- आधार कार्ड
- माता-पिता का आधार कार्ड
- माता या पिता में से किसी भी एक व्यक्ति का प्रमाण पत्र
- माता-पिता का Passport
- और नाबालिक यह बच्चों के स्कूल या कॉलेज से मिला हुआ आईडी प्रूफ।
यदि आप अपने बच्चे का Passport बनवाना चाहते हैं या फिर आप अभी नाबालिक हैं और आप अपना Passport बनवाना चाहते हैं तो ऐसे में आप लोगों को ऊपर लिखे हुए डॉक्यूमेंट चाहिए होंगे यदि आप लोगों के पास से सभी डॉक्यूमेंट हैं तो आप भी अपना Passport बना सकते हैं.
Passport बनवाने के लिए कितनी फीस लगती है?
Passport बनवाने के 2 तरीके होते हैं पहला सामान्य तरीका है आपको Passport बनवाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर के सभी डिटेल खबर के पेमेंट कर दे नहीं होती है और आपका Passport एक सामान्य तरीके से बनकर तैयार हो जाता है।
और दूसरा तरीका आता है Tatkal Passport बनवाने का यदि आपके पास बहुत कम समय है तो आप एक Tatkal Passport बनवा सकते हैं जो कि दिखने में एक सामान्य Passport के जैसा ही होता है बस इसमें आपको कम समय के अंदर ही Passport मिल जाता है।
इसीलिए ही इन दोनों ही Passport के लिए जो फीस जाती है वह अलग होती है यदि आप एक सामान्य तरीके से Passport बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ₹2000 से लेकर ₹2500 तक देने पड़ सकते हैं।
और आप यदि Tatkal Passport बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ₹3500 से लेकर ₹4000 तक की फीस भी देनी पड़ सकती है, आप लोगों में से जितने भी लोग Tatkal Passport बनवाना चाहते हैं तो आप लोगों को यह अंदाजा मिल चुका होगा कि इसकी इतनी फीस लग सकती है।
Online Passport कैसे बनवाये?
Passport बनवाने के लिए दो तरीके उपलब्ध हैं अभी आप पर निर्भर करता है कि आप इनमें से किस तरीके को अपनाते हैं पहला तरीका यह है कि आप खुद से ही अपना Passport बना सकते हैं यानी कि आप अपना Passport को अब ऑनलाइन भी बना सकते हैं, और दूसरा तरीका यह है कि आप ऑफलाइन Passport ऑफिस जाकर अपने Passport को बनवा सकते हैं.
अगर नया पासपोर्ट बनवाना है तो इसके बारे में जानकारी होना जरुरी है. ECR Vs Non ECR Passport in Hindi
जो भी लोग ऑनलाइन Passport बनवाना चाहते हैं उनके लिए नीचे मैंने स्टेप्स बताए हुए हैं आप बताए गए तरीके को फॉलो करके अपना Passport खुद से बना सकते हैं.
- तो सबसे पहले आपको Passport सेवा वेबसाइट पर जाना है.
- फिर आपको New User Registration पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- अब इसके बाद एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपने शहर के Passport ऑफिस का चयन करना है.
- अब इसके बाद आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसमें आपको अपनी जानकारी लिखनी होगी जैसे कि आपका नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी इत्यादि चीजें जो भी आपको पूछी गई है आप उसे भरकर रजिस्ट्रेशन कर लीजिए.
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद जो आपने ईमेल आईडी लिखी है. उस पर एक एक्टिवेशन लिंक सेंड किया जाता है जब आप अपना ईमेल चेक करेंगे तो Passport सेवा की तरफ से आपके पास एक ईमेल आया होगा. उसमें एक एक्टिवेशन लिंक दी गई है आप उस लिंक पर क्लिक कर दीजिए.
- फिर इसके बाद आपको इसी वेबसाइट में लॉगइन करना होता है. आपने जो ईमेल आईडी डाला था लॉगइन में आपको वह ईमेल आईडी डालना है और उसी वक्त जो अपने पासवर्ड बनाया था उस पासवर्ड को डालकर लॉगइन कर लीजिए.
- लॉगिन हो जाने के बाद जो अगला पेज खुलेगा उसमें आपको “Apply For Fresh Passport” पर क्लिक करना होगा.
- अब इसके बाद यदि आप नया Passport बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए आप फ्रेश Passport पर क्लिक कर दीजिए अगर आपका Passport खो गया है या Passport ख़राब गया हो तो उसके लिए आप दूसरा Passport बनवा सकते हैं. इस स्थिति में आपको अपना Passport दोबारा Issue कराना होता है. उसके लिए आप Reissue Passport पर क्लिक कर सकते हैं।
- अब अगले ऑप्शन में आपको यदि Tatkal Passport बनवाना हो तो आप Tatkal Passport पर क्लिक कर सकते हैं और यदि आपको अपना Passport इतना जरूरी नहीं है कि आपको बहुत कम समय में चाहिए तो आप नॉरमल Passport भी बनवा सकते हैं उसके लिए आपको नॉरमल Passport पर क्लिक करना होगा।
- अगले ऑप्शन में भी आप अपने हिसाब से यदि आप 30 पेज वाला Passport बनाना चाहते हैं तो उस पर क्लिक कर दीजिए वरना फिर आप 60 पेज वाला Passport पर क्लिक कर दीजिये।
- अब इसके अगले ऑप्शन में आपको अपनी कुछ डिटेल भरनी होंगी जैसे कि आपका नाम आपकी उम्र लिंग आप विवाहित हैं या नहीं इत्यादि चीजें पूछी जाएंगी इसी के साथ साथ आपको अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर भी भरना होगा।
- अब अगले भाग में आपको अपने परिवार की जानकारियां भरनी होंगी जैसे कि आप के पिता का नाम या आपके पति का नाम और उनके बारे में कुछ जानकारी भरनी होती है जब आपको फॉर्म को देखेंगे तब आप समझ जाएंगे।
- फिर उसके बाद आपको अपना वर्तमान पता भरना होता है आप जो भी पता भरे उसको सही से देख कर भरे जो आपके आधार कार्ड या अन्य किसी भी डॉक्यूमेंट में लिखा हुआ पता है बिल्कुल उसी के जैसा ही आपको यहां पर भी भर देना है। इतना भर देने के बाद आप Save My Details पर क्लिक कर दीजिए।
- अब इसके बाद अगले ऑप्शन में आपको कुछ आपातकालीन जानकारी देनी होती है उसके लिए आपसे यहां पर नाम और मोबाइल नंबर मांगा जाएगा आप उसे लिखकर Save My Details पर क्लिक कर दीजिए।
- अब अगले ऑप्शन में आपको रिफरेंस के तौर पर दो लोगों के बारे में कुछ जानकारियां लिखनी होंगी या नहीं कि एक तरह से आपके ऐसा कह सकते हैं कि आप लोगों को दो गवाह के नाम पता लिखना होगा। और आप जो भी यह फॉर्म भर रहे हैं उसको साथ-साथ आप सेव भी करते रहिए।
- और अब अगले ऑप्शन में आपको दो विकल्प दिए जाएंगे Yes और No के तो पहले वाले विकल्प में आपको No पर क्लिक कर देना है और और दूसरे वाले विकल्प अपने आप को Yes पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपसे यह पूछा जाएगा कि आप पर कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड है या नहीं उसके लिए एक छोटा सा फॉर्म दिया हुआ उसमें यह यस या नो आप अपने हिसाब से लिख सकते हैं।
- अब आप प्रीव्यू फॉर्म पर क्लिक करके यह देख सकते हैं कि आपने जो भी जानकारी भरी है वह सही है या नहीं फिर उसके बाद आपको अपना फोटो और साइन को अपलोड कर देना है।
- फिर इसके बाद आपको सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरना होता है और इसके बाद आप अपने डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड जिससे भी आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं Passport के लिए जो भी फीस जानी है आप उसे जमा करना होगा।
- ट्रांजैक्शन करने से पहले आपको अपॉइंटमेंट बुक करनी होगी उसके लिए फॉर्म भरने से सबसे पहले जो भी Passport ऑफिस को चुना था उसे ही दोबारा से चुन लीजिए और फिर कैप्चा कोड भरकर आपकी Passport की फीस कितनी भी जा रही है उसे ऑनलाइन जमा कर लीजिए।
- इतना कर देने के बाद आपका यह फॉर्म सबमिट हो जाएगा फिर उसके बाद आपको कुछ दिनों का इंतजार करना होगा और आपके पास आपका Passport बनकर आ जाएगा।
यदि आप लोग यह देखना चाहते हैं कि आपका Passport बंद कर पोस्ट ऑफिस द्वारा कहां तक आ चुका है या क्या प्रोसेस है उसकी जानकारी के लिए आप इंटरनेट पर Passport सेवा चेक स्टेटस लिखकर सर्च करिए और जो पहली वेबसाइट आएगी पर ज्यादा आप अपना Passport नंबर डालकर यह देख सकते हैं कि आपका पास अभी कहां तक पहुंचा है।
नया पासपोर्ट बनवाने में कितना समय लगता है?
जब हम Passport का फॉर्म भरकर सबमिट कर देते हैं उसके बाद बस मैं यही इंतजार रहता है कि हमारा Passport कब हमारे घर आएगा तो यदि आप यह जानना चाहते हैं कि Passport बनाने में कितना समय लगता है तो उसके लिए आपको नीचे से में बताया गया है।
यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरह का Passport बनवा रहे हैं यदि आपने Tatkal Passport बनवाया है तो इस स्थिति में आपके पास 7 से 10 दिन में Passport पहुंच जाता है और यदि आपने एक नॉर्मल वाला Passport बनवाया है तो उसके लिए आपको एक महीना तक इंतजार करना पड़ सकता है।
कुछ कारणों से एक है इससे भी ज्यादा समय ले सकता है क्योंकि यह Passport पोस्ट द्वारा भेजा जाता है जिसमें कभी-कभी थोड़ा समय भी लग सकता है उसके लिए आप अपना Passport Tracking Status चेक कर सकते हैं।
आज आप लोगों ने हमारे ब्लॉग का यह पोस्ट पढ़कर जाना कि Passport कैसे बनाए जाते हैं और यदि आप लोगों को Tatkal Passport बनवाना है तो उसका भी तरीका मैंने इसी पोस्ट नंबर को बताया हुआ है और Passport बनवाने में कम से कम कितना समय लगता है इसके बारे में भी जानकारी दी हुई है।
पर मैं यह आशा करता हूं कि आप लोगों को हमारा यह पोस्ट पढ़कर Passport से संबंधित लगभग सभी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी और यदि आपके Passport के बारे में किसी और भी प्रकार की जानकारी चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बताइए हम आपके पूछे गए सवाल को अपने इसी पोस्ट के अंदर लिख कर आपको उसके बारे में बताएंगे।
अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद और इसी तरह से आप हमारे इस ब्लॉग के साथ बनी रहे और आप हमारे इस ब्लॉग से पोस्ट के लिंक शेयर भी कर सकते हैं.
Thank You so much Sir , apka article pad kar mere saare doubts clear ho gaye hai. mai bhi passport ke liye apply karna chahta hu.apka article padkar mujhe puri jaankari mil gayi hai ki mujhe kin kin documents ki jarurat padegi passport banate waqt.