AM और PM ऐसे शब्द है जो किसी के व्यक्ति विशेष के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं लेकिन कुछ ही तरीके से इसके बहुत से रूप हैं. इसलिए हम जानेंगे की PM का मतलब क्या होता है? और AM & PM full form क्या है? अगर आपको इसके full form या Hindi meaning को लेकर कोई प्रॉब्लम हैं और आप सवाल का सही जवाब चाहते है तो आपको यहाँ से मिल सकता है.
भारत में अगर कोई PM शब्द को सुनता है तो उसके दिमाग में केवल एक नाम आता है ‘PM Modi’ लेकिन क्या इस शब्द का प्रयोग केवल प्रधानमंत्री के नाम के साथ किया जाता है? अगर आप ऐसा सोच रहे है तो आप बिलकुल गलत है – ऐसे बहुत से जगह पर जहा पर PM शब्द का use बहुत ज्यादा किया जाता है और वहा पर इसका meaning और full form दोनों बदल जाते है.
अगर आप Facebook user हैं तो अपने network पर लोगो के comment, post में बहुत बार देखा होगा ‘PM’ शब्द इसी तरह अपने समय के साथ PM शब्द को बहुत देखा होगा जैसे की 2:00PM,
लेकिन क्या आप जानते है? समय के साथ use होने वाले PM का क्या मतलब होता है? और social media पर use होने वाले PM का क्या मतलब और full form होता है? शायद आप जानते हो, शायद नहीं भी लेकिन अगर आप TechYukti के इस post को पूरा पढ़ते है तो आपको PM full form के साथ-साथ अलग-अलग पर इसके use और मतलब के बारे में विस्तार से जानकारी मिल जायेगा.
PM Full Form & Meaning In Hindi:
दुनिया PM शब्द सबसे ज्यादा प्रचलित है दिन की स्थिति जानने के लिए, AM & PM शब्द है जिनके माध्यम से हमें पता चलता है की दिन की स्थिति क्या है? इन्ही दोनों के मदद से कोई भी व्यक्ति दिन की स्थिति के बारे में तुरंत जान जाता है.
- 8:00AM का मतबल सुबह के आठ बजे
- 8:00PM का मतलब रात के आठ बजे
चुकी यह सबसे ज्यादा समय स्थिति जानने के जाना जाता है इसलिए हम सबसे पहले इसी के full form और मतलब के बारे में जानते है.
PM full form (Time)
अगर कही पर समय के साथ इसका उपयोग हुआ है तो वह पर PM शब्द का फुलफॉर्म होता है ‘Post Meridiem‘ शायद अपने पहले ऐसे किसी शब्द के बारे में ना सुना हो क्योकि यह एक लैटिन शब्द है जिसका English meaning होता है After noon (दोपहर के बाद का समय)
इसी के साथ एक और शब्द जुड़ा होता है AM जिनका full form होता है ‘Ante Meridiem’ यह भी एक लैटिन शब्द है जिसका English meaning होता है Before Noon (दोपहर के पहले का समय)
यहाँ पर अपने एक और नए शब्द का नाम सुना होगा लैटिन, अब अपने दिमाग में आ रहा होगा की लैटिन क्या है?
यह एक classical language हैं जो की बहुत पहले उपयोग में लाया जाता था इसके बारे में Wikipedia पर आपको विस्तार से जानकरी मिल जायेगा लेकिन यह आपके लिए कोई खाश विषय नहीं है जानने के लिए
PM full form (Social Network)
Social media network, Facebook पर आपको बहुत बार सुनने को मिलता होगा की Please PM, भाई PM कर दो – बहुत सारे लोगों को इसका सही full form और मतलब पता होगा और बहुत से ऐसे लोग होंगे जो की Facebook PM का मतलब personal message समझते है लेकिन यह इसका सही मतलब नहीं है.
Facebook पर use होने वाले PM का full form होता है ‘Private Message‘
अगर कोई आपसे ये कह रहा ही की भाई PM करे तो इसका मतलब होता है की आप मुझे मेरे messaging box पर private message करे जिसको केवल sender और receiver देख सके.
PM full form (PM Modi)
India का सबसे famous short form PM,जिसका एक मतलब होता है Mr. Narendra Modi जी, जो की इस समय देश के प्रधानमंत्री है. यहाँ पर PM का full form होता Prime minister (प्रधानमंत्री).
ये हैं PM के तीन अलग full form जिनका अपना अलग-अलग महत्व है अगर या time के साथ है तो इसका कुछ और मतलब होगा, अगर यह social media पर use किया जा रहा है तो इसका कुछ और मतलब होता है.
बहुत सारे लोग है जिनको Facebook और पप्रधानमत्रीं के बारे में सभी जानते है लेकिन time के साथ use होने वाले का मतलब बहुत कम लोगो को पता है. यहाँ से आपके सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे की कहा पर कौन सा Use किया जाता है. बहुत बार होता है की आप इन तीनो से सही का चुनाव करने में असफल हो जाये.
AM Full Form & Meaning Hindi
AM full form केवल एक ही काम के लिए इस्तेमाल किया जाता है और वह इसी वजह से popular भी हो time, PM के बहुत सारे मतलब होते है. लेकिन AM full form होता है Ante Meridiem चुकी यह एक लैटिन शब्द है तो आपको शायद इसका मतलब ना समझ में आये अगर हम इसे हिंदी में समझे तो Ante Meridiem का मतलब होता है आधे दिन के पहले (Before Midday).
हम सभी जानते है की दिन केवल 24 घंटे का होता है इसलिए इन्हे दो पार्ट में बांटा गया है AM और PM दोनों के हिस्से में 12-12 घंटे का समय आता है. रात के 12:00 से लेकर दिन 12:00 बजे तक का समय AM के हिस्से आता है और 12 बजे के बाद का समय PM के हिस्से आता है.
12 बजे को क्या कहते है?
AM और PM के बीच का समय होता है जब हम एक पहर से दूसरे पहर में जा रहे होते है और इसी बीच एक छोटा सा time stamp होता है 12:00 दिन में और 12:00 रात में क्योकि इस समय ना तो AM होता है और ना ही PM बहुत सारे लोग इसको लेकर confuse होते है. लेकिन आप इसे सिंपल बोल सकते है अगर दिन का 12:00 बजे तो आप 12-noon या और अगर रात के 12:00 बजे है तो आप 12-midnight बोल सकते है और यही सही तरीका है.
अगर आप सही जगह पर सही PM का full फॉर्म इस्तेमाल करना चाहते है तो ये ध्यान रखे की अगर time की बात की जा रही हो तो यहाँ पर Post Meridiem का इस्तेमाल करे और अगर social media पर है तो Private Message का इस्तेमाल करे और अगर किसी देश की प्रधानमत्रीं की बात की जा रही हो तो Prime minister का इस्तेमाल करे.
दोस्तों, उम्मीद है सभी को PM full form और उससे जुड़े सभी जानकारी के बारे में समझ में आ गया हो और यह post आपके लिए helpful रहा हो. इस तरह के question बहुत से सारे लोगो को confuse कर देता है की इसका सही मतलब क्या है? अगरअपने इस post को पढ़ा है तो आपके लिए यह आसान हो जायेगा की कौन फुलफॉर्म सही है.अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो उसके बारे में कमेंट में जरूर लिखे