Online पैसा कमाने के लिए और Jio, Airtel, Vodafone, Idea या BSNL पर recharge cashback earn करने के लिए हम सभी technique इस्तेमाल करते है. लेकिन फिर भी हमें शायद 10 में से किसी एक cashback मिल पता है. लेकिन यहाँ पर मैं आपको एक ऐसा prepaid recharge cashback earning trick के बारे में बताने वाला हूँ जिससे आप Lifetime cashback earn कर सकते है.
इतना ही नहीं आप इस Recharge trick के माध्यम से हर एक refer 40 रुपये भी earn कर सकते है. ऐसे में अगर आप आप किसी भी Telecom यानि Jio, Airtel, Idea, BSNL और Vodafone पर unlimited cashback earn करना चाहते है वो भी हर एक recharge पर और वो भी lifetime के लिए तो आप बिलकुल सही जगह है.
कैसे मिलेगा Mobile Recharge Cashback?
हम सभी थोड़ा सा cashback पाने के लिए recharge app के लिए हज़ारों तरह के discount coupon code search करते है. लेकिन यहाँ पर मैं जिस तरीके के बारे में बताने वाला हूँ उसके लिए आपको किसी भी तरीके का coupon code नहीं चाहिए बस आप recharge करो cashback direct आपके wallet में जायेगा और हर एक recharge पर मिलेगा cashback और हमेशा के लिए मिलेगा.
आपको recharge पर cashback कैसे मिलेगा? इसके बारे में जानने से पहले हम जानते है की
DelighFox Recharge क्या है?
यह एक prepaid मोबाइल recharge platform हैं जैसा की Paytm, freecharge हैं. DelightFox prepaid recharge के माध्यम से आप Jio, Airtel, Idea BSNL और Vodafone का recharge कर सकते है. इस website की सबसे अहम् बात है जो की इसे दूसरे किसी platform से अलग बनती है वो की यहाँ पर membership के माध्यम से recharge दिया जाता है. अगर आसान भाषा में कहे तो यहाँ पर दो तरीके से रिचार्ज किया जाता है.
No.1 Free Subscription – यह free recharge portal हैं जहा से कोई भी account बनाकर अपने फ़ोन पर recharge कर सकता है. यह बिलकुल आम रिचार्ज की तरह है इसमें आपको केवल नार्मल रिचार्ज मिलेगा और किसी भी प्रकार का cashback benefit नहीं मिलेगा.
No. 2 Premium Subscription – यह एक paid subscription mobile recharge platform हैं और यह subscription लेने के बाद कोई भी व्यक्ति किसी भी prepaid recharge पर यानि Jio, Airtel, Vodafone, idea और BSNL पर 2% से लेकर 4% cashback earn कर सकता है और ये cashback हर एक recharge के लिए होगा और lifetime के लिए होगा.
Bonus: इन दोनों Features के साथ आपको Delightfox recharge पर और के बेहतर features मिलेगा जिससे आप Rs. 40 रुपये per refer earn कर सकते है. इसके लिए कोई limit नहीं है आप जितना ज्यादा चाहो refer करके earn कर सकते है और फिर उसे bank में या wallet में transfer कर सकते है.
अब आईये जानते है कैसे हम Delightfox recharge बना सकते है? और इससे कैशबैक कैसे earn कर सकते है.
DelighFox Recharge Account कैसे बनाये?
Step 1. https://recharge.delightfox.com वेबसाइट ओपन करे.
Step 2. Name, Phone Number, Email और password दर्ज करके Submit करे.
Step 3. Phone Number या Email पर OTP जायेगा उसे Verify करे.
Step 4. अब आपका अकाउंट बन गया है और आप लॉगिन कर सकते है.
अगर आप चाहे तो किसी भी फ़ोन नंबर पर रिचार्ज कर सकते है लेकिन आपको यहाँ से cashback earn करने को नहीं मिलेगा क्योकि यह फ्री सब्सक्रिप्शन है.
DelighFox Recharge Premium Account Activate कैसे करे?
अकाउंट बना लेने के बाद अगर आपको refer & earn तरीके का इस्तेमाल करना है और prepaid recharge पर cashback offer लेना है. तो इसके लिए आपको account free से premium में upgrade करना होगा और यह कैसे होगा? इसके बारे में जानते है.
Step 1. सबसे पहले आप अपने Profile से Dashboard Option पर क्लिक करे.
Step 2. Dashboard में ही आपको ‘Upgrade To Premium Recharge Plan’ का option मिलेगा और साथ में Pay Now का button होगा.
Step 3. Premium Subscription के लिए 150 रुपये pay करना होता है और इसे आप UPI, Paytm या Bank किसी भी माध्यम से कर सकते है.
Step 4. अब आप का account activated हो गया है और आप cashback और refer करके पैसे कमाने के लिए ready हैं.
Refer करके 40 रुपये कैसे कमा सकते है?
जब आपका अकाउंट activate हो जायेगा और फिर अगर किसी को refer करेंगे और वह अपने premium account activate करेगा तो आपको 40 रुपये मिलेंगे और जितनी बार आप refer करेंगे उतने बार आपको 40 रुपये मिलेंगे.
Cashback कैसे Earn कर सकते है?
Account activate करने के बाद आपका cashback भी activate हो जाता है ऐसे में अगर आप किसी भी मोबाइल पर recharge करते है. तो आपको 4% तक instant cashback मिलेगा जिसे आप bank account में transfer कर सकते हैं या फिर से recharge के लिए इस्तेमाल कर सकते है. इसके साथ आप खुद के साथ-साथ आप किसी का भी रिचार्ज करके कैशबैक earn कर सकते है.
दोस्तों, अगर आप prepaid recharge cashback offer चाहते है Jio, Airtel, Idea, BSNL और Vodafone पर साथ में हर एक refer पर 40 रुपये earn करना चाहते है. तो आपके लिए यह सबसे बेस्ट तरीका है और आप आज ही अकाउंट बना कर पैसे कामना स्टार्ट कर सकते है और अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट में जरूर बताये