Reschedule Train Ticket: बहुत बार ऐसा होता है की Train Ticket book करने के बाद किसी वजह से तय तारीख में यात्रा नहीं कर पाते है. ऐसे में बिना ट्रैन टिकट कैंसिल किये टिकट को रेसचेडूल कैसे करे? इसको लेकर करोड़ो लोगो का सवाल है क्योकि हर बार टिकट कैंसिल करने पर चार्ज कटता है. इसलिए IRCTC और Indian Railway ने एक ऐसा तरीका निकला जिससे यात्री बिना टिकट कैंसिल किये Train Ticket Date Change कर पाएंगे.
Reschedule train ticket online ये सवाल सबसे ज्यादा लोग करते है. लेकिन ये जानकारी बहुत जरुरी है की अभी ऐसी कोई फैसिलिटी नहीं है इंडियन रेलवे और IRCTC के पास जिससे Train Ticket Date Online Change कर सके. लेकिन एक ऐसा तरीका है जिससे यात्री बिना ट्रेन टिकट कैंसिल किया डेट को change कर सकते है और जरुरत पड़ने पर Upgrade भी कर सकते है.
Train Ticket Date Change Without Cancel
इंडियन रेलवे अपने यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए एक ऐसी सुविधा reschedule train ticket, जिसमे यात्री बिना Booked ट्रेन टिकट कैंसिल किये टिकट डेट को फिर से reschedule कर सकता है.
ऐसे में यात्री को दोबारा टिकट बुकिंग करने जरुरत नहीं होता और उसका टिकट किसी और डेट पर फिर बूकेड हो जाता है. लेकिन इसकी एक बड़ी समस्या है की यह ऑनलाइन काम नहीं करता है.
Change Journey Date Indian Railways केवल ऑफलाइन काम करता है. ऐसे में अगर यात्री को अपने टिकट का डेट चेंज करने के लिए रेलवे स्टेशन पर जाना होगा और टिकट काउंटर पर जाकर डेट को फिर से Schedule करने के लिए दोबारा रिक्वेस्ट करना होगा और कुछ प्रोसीजर है जिनको फॉलो करने के बाद रेलवे कर्मचारी टिकट डेट कर देगा.
कुछ जरूरते है जो की यात्री के पास होना चाहिए
- यात्री का टिकट बुकिंग कन्फर्म होना चाहिए.
- यात्री को टिकट काउंटर ट्रेन छूटने से 24 घंटे पहले पहुंचना होगा.
अपना Booked Train Ticket को Reschedule कैसे करे?
अपने ट्रैन बुकिंग कन्फर्म कर ली है लेकिन किसी कारणवश तय तारीख पर आप यात्रा नहीं कर सकते है. तो इसके लिए यहाँ बताये गए तरीके से टिकट डेट चेंज कर सकते है.
स्टेप 1. सबसे पहले ऑनलाइन टिकट बुक किये है तो उसका प्रिंटआउट निकाल लो.
स्टेप 2. रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे पहले पहुंच जाए ट्रैन यात्रा के दिन से
स्टेप 3. अब टिकट काउंटर पर जाकर आग्रह करे टिकट डेट चेंज करने की
स्टेप 4. अब रेलवे कर्मचारी आपके बताये गए तारीख पर टिकट को reschedule कर देगा.
स्टेप 5. कुछ ही सबसे में आपको मैसेज और ईमेल पर अपडेट मिल जायेगा चाहे तो काउंटर से डायरेक्ट rescheduled ticket का प्रिंटआउट ले सकते है.
नोट: केवल टिकट डेट reschedule ही नहीं, अगर यात्री चाहे तो यात्रा के दिन के साथ अपने टिकट को भी अपग्रेड करा सकता है. जैसे की अगर किसी ने स्लीपर में टिकट बुक किया है. तो वह काउंटर से AC के लिए टिकट को अपग्रेड करा सकता है. इसके लिए यात्री को बस बाकि वो पैसे देने होने जो की AC टिकट का किराया है.
Reschedule train ticket online
अभी इंडियन रेलवे और IRCTC दोनों के पास ऐसी कोई सुविधा नहीं है. जिससे यात्री खुद से मोबाइल App या वेबसाइट से जाकर टिकट को चेंज कर सके. ऐसे में अगर ऑनलाइन टिकट Reschedule करने के बारे में तलाश कर रहे है. तो अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिलेगा ऐसे में ticket date change करने का अभी एक ही तरीका बचता है.
जो ऊपर बताया गया है. यही तरीका इस्तेमाल करके यात्री अपने टिकट का तारीख आगे बढ़ावा सकते है. ऐसे में अगर आपको प्रॉब्लम हो रहा है किसी वजह से तय तारीख पर यात्रा करने में तो इसके लिए रेलवे स्टेशन जाकर ही ये काम हो सकता है.
तो उम्मीद करते है अगर आपसे कोई कहेगा की ऑनलाइन ट्रैन टिकट डेट चेंज हो जायेगा तो उसको ये बता सकेंगे की ऑनलाइन ऐसा कोई सुविधा नहीं है.
Train Bording स्टेशन कैसे चेंज करे?
बोर्डिंग स्टेशन उसे कहते है जहाँ से कोई यात्री ट्रैन से यात्रा शुरू करने वाला हो और ऐसे में किसी वजह से आप तय बोर्डिंग स्टेशन पर किसी वजह से नहीं पहुंच सकते है. तो इसके लिए ऑनलाइन सुविधा है की यात्री अपने स्टेशन चेंज कर सकता है. यहाँ पर स्टेप से समझ में आ जायेगा.
- सबसे पहले ITCTC App लॉगिन करे.
- अब App में दिए गए मेनू ऑप्शन पर क्लिक करके My Account से My Transactions से Booked Ticket History में जाए.
- अब यहाँ पर सभी बूकेड टिकट का लिस्ट दिखाई देगा इसमें उस टिकट को सेलेक्ट करे जिसका डेट चेंज करना चाहते है.
- अब यहाँ से बोर्डिंग पॉइंट का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे.
- एक पॉपअप विंडो ओपन होगा जिसमे सारे बोर्डिंग पॉइंट्स दिखेंगे जहाँ पर ट्रैन रुकने वाली है. ऐसे में जिस भी स्टेशन से आपको ट्रैन पकड़ना है उस स्टेशन को सेलेक्ट कर ले.
- अब कन्फर्म बटन पर क्लिक करके उस स्टेशन को अपने नया बोर्डिंग पॉइंट कन्फर्म कर दे.
- कुछ ही समय आपको मैसेज और ईमेल पर नए बोर्डिंग स्टेशन की जानकारी मिल जायेगा.
FAQs – बिना टिकट कैंसिल किये IRCTC डेट चेंज कैसे करे?
प्रश्न 1: क्या मैं आईआरसीटीसी के माध्यम से बुक की गई मेरे ई-टिकट की यात्रा तिथि बदल सकता हूँ?
उत्तर 1: हां, भारतीय रेलवे केटरिंग और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के माध्यम से बुक की गई आपके ई-टिकट की यात्रा तिथि बदलना संभव है।
प्रश्न 2: मैं अपने आईआरसीटीसी ई-टिकट की यात्रा तिथि को रीस्केड्यूल या बदलने के लिए कैसे कर सकता हूँ?
उत्तर 2: आईआरसीटीसी ई-टिकट की यात्रा तिथि को रीस्केड्यूल या बदलने के लिए, आपको कुछ सरल चरणों का पालन करना होगा। सबसे पहले, अपने आईआरसीटीसी खाते में लॉग इन करें और “बुक किए गए टिकट” अनुभाग में जाएं। जिस टिकट की यात्रा तिथि आप बदलना चाहते हैं, उसे चुनें और “यात्रा की तारीख बदलें” विकल्प पर क्लिक करें। प्रदान की गई निर्देशों का पालन करें और नई यात्रा की तारीख का चयन करें।
प्रश्न 3: आईआरसीटीसी ई-टिकट की यात्रा तिथि बदलने के लिए कोई शुल्क या चार्ज होता है?
उत्तर 3: हां, आईआरसीटीसी ई-टिकट की यात्रा तिथि बदलने के लिए एक न्यूनतम शुल्क लिया जाता है। शुल्क राशि यात्रा की वर्ग और मूल यात्रा तिथि से पहले बची हुई समय के आधार पर भिन्न होती है।
प्रश्न 4: क्या मैं अपने आईआरसीटीसी ई-टिकट की यात्रा तिथि को कई बार बदल सकता हूँ?
उत्तर 4: नहीं, आप केवल एक बार अपने आईआरसीटीसी ई-टिकट की यात्रा तिथि को बदल सकते हैं। अगर आपको इसे फिर से बदलना होता है, तो आपको टिकट को रद्द करके नई तारीख के साथ एक नया बुक करना होगा।
प्रश्न 5: क्या मैं ई-टिकट की यात्रा तिथि को रेलवे स्टेशन तालिका परिवर्तित कर सकता हूँ?
उत्तर 5: नहीं, आप ई-टिकट की यात्रा तिथि को रेलवे स्टेशन तालिका परिवर्तित नहीं कर सकते हैं। यात्रा तिथि बदलने की सुविधा केवल आईआरसीटीसी वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध है।
प्रश्न 6: मेरे आईआरसीटीसी ई-टिकट की यात्रा तिथि को कितने दिन पहले बदल सकता हूँ?
उत्तर 6: आईआरसीटीसी ई-टिकट की यात्रा तिथि को बदलने की सुविधा यात्रा की निर्धारित व्यतीत होने से 24 घंटे पहले तक उपलब्ध है।
प्रश्न 7: क्या मैं अपने आईआरसीटीसी ई-टिकट की यात्रा तिथि के साथ बोर्डिंग प्वाइंट भी बदल सकता हूँ?
उत्तर 7: हां, आप अपने आईआरसीटीसी ई-टिकट की यात्रा तिथि के साथ बोर्डिंग प्वाइंट भी बदल सकते हैं। हालांकि, कृपया ध्यान दें कि बोर्डिंग प्वाइंट बदलना कुछ प्रतिबंधों और उपलब्धता पर आधारित हो सकता है।
प्रश्न 8: मेरे आईआरसीटीसी ई-टिकट की यात्रा तिथि को बदलने पर सीट या बर्थ आवंटन में क्या होता है?
उत्तर 8: जब आप अपने आईआरसीटीसी ई-टिकट की यात्रा तिथि को बदलते हैं, तो सिस्टम स्वचालित रूप से नई यात्रा तिथि के लिए उपलब्धता के आधार पर एक नयी सीट या बर्थ आवंटित करेगा। आपको अपडेटेड सीट या बर्थ विवरण के साथ संशोधित ई-टिकट प्राप्त होगा।
प्रश्न 9: क्या मैं टाट्कल ई-टिकट की यात्रा तिथि को रीस्केड्यूल या बदल सकता हूँ?
उत्तर 9: नहीं, वर्तमान नियमों के अनुसार, टाट्कल ई-टिकट की यात्रा तिथि को रीस्केड्यूल या बदला नहीं जा सकता है। टाट्कल बुकिंग तत्कालिक यात्रा के लिए होती है और यात्रा तिथि को बदलने की लगभगता नहीं होती है।
प्रश्न 10: अगर मुझे अपने आईआरसीटीसी ई-टिकट की यात्रा तिथि को बदलना है, लेकिन यह यात्रा की निर्धारित तिथि से 24 घंटे के भीतर है, तो मैं क्या करूँ?
उत्तर 10: यदि आपकी इच्छित तारीख बदलने की आवश्यकता यात्रा की निर्धारित तिथि से 24 घंटे के भीतर है, तो आप ऑनलाइन यात्रा तिथि को बदलने की सुविधा नहीं प्राप्त करेंगे। इस प्रकार की स्थिति में, आपको मौजूदा टिकट को रद्द करके इच्छित तारीख के लिए नया टिकट बुक करना होगा।
उम्मीद करते है Train Ticket Date Change यानि Reschedule करने के बारे में पूरी जानकारी मिल गया हो और अभी केवल ऑफलाइन ही ट्रेन टिकट डेट चेंज करने की सुविधा उपलब्ध है. ऐसे में यात्री को स्टेशन जाना ही पड़ेगा नए डेट के लिए जिस दिन यात्रा करना चाहता है. अगर फिर भी आपका कोई सवाल हो तो इसके बारे में कमेंट में जानकारी दे और इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करे.