आज कल Online Dating Trend में है, India में बहुत से ऐसे Couples है जो की पहले किसी Social Networking Site पर मिलते है और वही से उनकी Love Story शुरू हो जाता है. Facebook,Instagram और Snapchat के अलावा मैं यहाँ पर ऐसे Top 3 Online Dating Website in India के बारे में बताने वाला हूँ. जहा से आप Online Dating के द्वारा अपने Love Story की शुरुआत कर सकते है और लिए एक बेहतर Partner Select कर सकते है.
Online Dating Website:
अगर किसी को Online Dating करना है, तो किसी भी Social Networking Website पर कर सकते है. जैसे की एक समय Facebook सबसे ज्यादा Online Dating के लिए Use होता था और अभी भी होता है. But चुकी Facebook Pure Online Dating Site नहीं और यहाँ पर अब ऐसा हो गया है, की किसी के Profile पर लोगो का भरोषा नहीं रहा है. लेकिन कुछ Websites ऐसे है, जिन्हें Dating Purpose ही बनाये गए है. जहा पर कोई भी जाकर अपने Profile बना सकता है और अपने लिए Suitable Partner के साथ जुड़ सकता है. चुकी पहले India में Online Dating की कोई भी Website उतने Popular नहीं थे, but पिछले 1 दो सालो में इनका Trend बहुत ज्यादा बढ़ा है, यहाँ पर मैं जिन Top 3 Online Dating Website के बारे में बताने वाला हूँ, ये सभी अभी तक के सबसे Best Websites है.
Top 3 Online Dating Website in India:
1- Tinder: यह के सबसे बड़ा Mobile Dating Website है, India में लगभग सभी Couples जो की Online Dating करते है. वह Tinder use करते है और 2015 के report के अनुसार Tinder पर 5 करोड़ Profile Create हो चुके है. अब इसमें Common Connection और Instagram Integration का भी Feature मिलता है. इससे आप Tinder पर Profile Create करने के बाद किसी भी जुड़ सकते है और अगर आपका Profile Instagram पर है, तो वहा के पोस्ट Tinder पर पोस्ट कर सकते है. Top 3 Online Dating Website in India की बात करे तो Tinder सबसे best है और अगर आप Online Dating Website या App use करना चाहते है, तो यह आपके लिए भी सबसे best हो सकता है.
2-Cifiyah: अगर आप कोई ऐसा Partner Search कर रहे है, जो बिलकुल आपके पर्सोनालिटी से मैच करता हो, तो आपके लिए Cifiyah Online Dating Website सबसे best हो सकता है. क्योकि यहाँ पर आप जैसा Profile Create करेंगे और जैसा अपने बारे में Information Provide करेंगे आपको बिलकुल वैसे ही Opposite Partner के Connection जोड़ने को मिलेंगे. इससे आपका Connection जल्दी बन सकता है और आप अपने लिए बेहतर partner की तलाश कर सकते है.
3- eHarmony: अगर आप Serious Dating करना चाहते है, तो आप eHarmony पर Account Create कर सकते है. यह एक ऐसा Website है जहा पर पहले Screening & Personality Test होता है और उसके बाद ही आप Profile बना सकते है. इसके साथ Advance Matching algorithm का Use करके आपको वैसे ही Connection मिलते है. जो आपके लिए सूटेबल हो.
- मोबाइल को टीवी से कैसे connect करे?
- मेसेज भेजकर फ़ोन अनलॉक कैसे करे?
- बिना मोबाइल नंबर के व्हाट्सअप्प अकाउंट कैसे करे?
दोस्तों, उम्मीद है आपको यह Top 3 Online Dating Website in India के बारे जानकर अच्छा लगा हो, यह सभी वेबसाइट को केवल Online Dating के Purpose से बनाया गया है. जहा पर कोई भी लड़की/लड़का अपने इच्छा अनुसार Partner Search कर सकता है. मुझे इन Top 3 Online Dating Website में सबसे best Tinder लगता है. आप अपने इच्छा अनुसार कोई भी Website का use कर सकते है.