Uniform Civil Code Public Notice: इंडिया में बहुत दिनों से यूनिफार्म सिविल कोड का मामला चल रहा है. कुछ लोग इसके साथ है और कुछ लोग इसके खिलाफ ऐसे में सरकार एक पोर्टल लांच किया है. जहाँ से कोई भी आम आदमी जाकर अपनी राय दे सकता है भारत सरकार को यहाँ पर इसी वेबसाइट का के बारे में जानकारी साझा करने वाले है की uniform civil code public notice link कहाँ से मिलेगा और कैसे कोई अपनी राय दे सकता है.
Uniform Civil Code Public Notice Link के नाम बहुत सारे फेक जानकारी भी ऑनलाइन है. ऐसे में लोग भटक जा रहे है और अपने सही इनफार्मेशन को कही और सबमिट कर दे रहे है. लेकिन यहाँ से डायरेक्ट UCC यानि यूनिफार्म सिविल कोड का लिंक मिल जायेगा और यह कम्पलीट फैक्ट चेक करने के बाद शेयर कर रहे है. ऐसे में अगर किसी को राय देना है सरकार को,
Uniform Civil Code India में लागू होना चाहिए की नहीं तो उसके बारे में विचार शेयर कर सकते है. यहाँ पर पूरी जानकारी विस्तार से मिल जायेगा.
Uniform Civil Code Public Notice
सरकार ने Uniform Civil Code – Public Notice नाम से एक पोर्टल लांच किया है. जहाँ से कोई भी आम इंसान जाकर अपने विचार साझा कर सकता है भारत सरकार के साथ, यहाँ पर जो सरकार के फैसले के साथ है और जो सरकार के फैसले के खिलाफ है. उन सभी लोगो को गवर्नमेंट ने ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से Invite किया है.
शायद ये पहली बार है जब इंडिया में कोई सरकार जनता की राय ले रहे है की बड़े फैसले के लिए, आपका राय कुछ भी हो लेकिन अपने विचार हमेशा साझा करना चाहिए। क्योकि इससे आपका व्यक्तितत्व पता चलता है की आप किस तरह के सोच रखते है. ऐसे में यहाँ से बताये गए लिंक से जाकर डायरेक्ट गवर्नमेंट पोर्टल से यूनिफार्म सिविल कोड पर अपने विचार व्यक्त करे.
Uniform Civil Code Public Notice Link
लिंक यहाँ पर है, जो लोग इच्छा रखते है की वह अपने विचार भारत सरकार तक पहुंचना चाहते है. उनके विचार से इंडिया में यूनिफार्म सिविल कोड लागू होना चाहिए की नहीं इसके बारे में जानकारी साझा कर सकते है. सरकार आपके विचार को रिव्यु करेंगे उसके बाद जाकर कोई फैसला होगा की भारत के लोगो को सच में जरुरत है की नहीं यूनिफार्म सिविल कोड की,
https://legalaffairs.gov.in/law_commission/ucc/
यही लिंक जहाँ से जाकर कोई भी अपने विचार साझा कर सकता है. यहाँ पर हम पूरा प्रोसेस शेयर कर देते है. ताकि किसी आम व्यक्ति को विचार शेयर करने में आसानी हो,
Uniform Civil Code Public Notice सेंड कैसे करे?
सबसे पहले https://legalaffairs.gov.in/law_commission/ucc/ वेबसाइट पर जाए, यही पोर्टल है जहाँ से जानकरी साझा की जा रही है. यह जल्दी बंद हो जायेगा ऐसे में जब तक ओपन है. इसी वेबसाइट से जानकारी साझा कर सकते है.
अब यहाँ पर अपना नाम, फ़ोन नंबर, आर्गेनाइजेशन का नाम, एड्रेस, स्टेट का नाम, जिले का नाम और पिन कोड एंटर करे. ये सारी जानकारी आपके विचार के साथ साझा किया जायेगा जहाँ तक मेरी राय है. यह पोर्टल वकील और लॉ के जानकारों के लिए ज्यादा सही होगा.
इसके साथ अपने विचार दो तरीको से साझा कर सकते है. एक तो ऑनलाइन MS Word या Google Docs में लिखकर उसको पीडीऍफ़ में एक्सपोर्ट करके यहाँ से डायरेक्ट अपलोड कर सकते है या फिर Uniform Civil Code Public Notice portal पर डायरेक्ट विचार लिखकर उसको सबमिट बटन पर क्लिक करके सबमिट कर सकते है.
इस आसान प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आपका विचार सबमिट हो जायेगा सरकार के पास उम्मीद करते है Uniform Civil Code Public Notice Link के बारे में जानकारी आपको मिल गया हो अगर इसके बारे कोई विचार साझा करना चाहते है. तो कमेंट में हमें जानकारी दे सकते है. अपने अपना विचार साझा किया की नहीं इसके बारे में कमेंट में हमें जानकारी दे सकते है.