Aadhaar card Address details update करने के लिए आपको बहुत से जरुरी documents में जरुरी होता है और इसके बिना आप Aadhar card में कुछ changes नहीं कर सकते है. लेकिन अब एक ऐसा तरीका है जिससे आप without Address proof Aadhaar card Address update या change कर सकते है और हम यहाँ पर इसी Aadhar card address change online के बारे में विस्तार से बताने वाले है.
इस तरह आप online घर बैठे आधार कार्ड के लिए application submit कर सकते है और बस कुछ ही दिनों में आपके आधार कार्ड पर नया एड्रेस update हो जायेगा. हम सभी जानते है की लगभग हर के जरुरी काम के लिए आधार कार्ड की जरुरत होती है और अगर आप किसी नए शहर में शिफ्ट हो रहे है और आपको new address update करना चाहते है तो ये तरीका आपके लिए सबसे आसान होगा और बस कुछ steps को follow करके ये सभी काम कर सकते है.
तो चलिए देर नहीं करते हुए हम इसके बारे में डिटेल से जानकारी हासिल कर सकते है की कैसे बिना एड्रेस proof आधार कार्ड एड्रेस अपडेट कर सकते है?
Update Aadhaar Card Address Online:
Government ने लगभग हर काम online कर दिया है आपको जो काम करने के लिए घंटो लाइन में लगना पड़ता था अब वह काम बस कुछ ही मिनटों में हो जाता है. इसमें से एक है uidai Aadhar address update करना है और अगर आपको इसी तरह से बिना address proof document के आधार अपडेट करना है तो अब ये भी UIDAI website के माध्यम से हो जायेगा.
अगर आप Aadhaar card new address update करना चाहते है तो इसके लिए आपको दो चीज़ो की जरुरत पड़ेगी.
पहला: आपके आधार कार्ड के साथ mobile number link होना चाहिए और अगर link नहीं है तो आप Aadhaar card online Mobile number update tips से अपने नंबर को लिंक कर सकते है.
दूसरा: आपको एक ऐसे आधार कार्ड की जरुरत होगी, जो की उस एड्रेस का हो जहा का एड्रेस आप अपडेट करना चाहते है. Suppose आप Lucknow से New Delhi shift हो रहे है और आपको आधार पर Delhi का एड्रेस अपडेट करना हैं तो आपको Delhi का कोई आधार चाहिए जो आपके लिए verifier का काम कर सके.
अगर आपके ये दोनों चीज़े है तो आप new address update online कर सकते है.
Update Address in Aadhar Card without Address Proof:
आपको online new address update करने के लिए uidai.gov.in website पर जाना होगा और यही website है जहा से आप आधार से जुड़े किसी भी update के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है. अगर अपने ये website को ओपन कर लिए है तो आसान से steps को follow करे.
Step 1. Aadhar Card Update Website को ब्राउज़र में ओपन कीजिये।
इस website पर आपको तीन मुख्य category है Get Aadhaar, Update Aadhaar, और Aadhaar Services इसमें से आपको update Aadhar option में जाना होगा और यहाँ पर ‘Update your address online’ link पर click करना होगा.
Step 2. Request For Address Validation Letter पर क्लिक करे (अगर आपके पास एड्रेस प्रूफ नहीं है तो )
अब इस page पर आपको दो बड़े बटन देखने को मिलेंगे जिसमे से आपको उस बटन पर क्लिक करना है जिस पर लिखा है ‘Request for address validation letter’. यहाँ पर आप रिक्वेस्ट दर्ज करा सकते है online new Aadhar address update करने के लिए.
Step 3. अपना आधार नंबर और otp डालें
Button पर click करते ही आपको login 1 का option देखने को मिलेगा यहाँ पर उस व्यक्ति का Aadhaar number दर्ज करना है जिसका address update करना है. फिर आप Captcha verify करने के बाद linked mobile number पर एक OTP code जायेगा आपको उसे दर्ज करना होगा.
Step 4 OTP दर्ज करने के बाद नीचे लॉगिन बटन दिया होगा आप उसपर क्लिक करके लॉगिन करे. अगर किसी वजह से OTP send नहीं होता है तो आप Resend button पर क्लिक करके फिर OTP के request कर सकते है.
Step 5. Login हो जाने के बाद, आपको Introducer का Aadhaar number दर्ज करना होगा यानि उस व्यक्ति का आधार नंबर जिसका Address आप अपने आधार पर update करना चाहते है. अगर आप Delhi वाले व्यक्ति का एड्रेस अपने आधार पर अपडेट करना चाहते है तो उसका आधार नंबर चाहिए.
Step 6. Aadhaar number enter करने के बाद Send request button पर क्लिक करे और फिर UIDAI के द्वारा verifier के phone number पर एक SMS send किया जायेगा जिसमे कुछ detail के साथ एक link दिया होगा.
Stet 7. SMS link पर क्लिक करते ही verifier के register mobile number के OTP जायेगा और आपको उसे दर्ज करके लॉगिन करना होगा और Introducer को verify करना होगा.
Step 8. अब जैसे ही process complete होगा, उस व्यक्ति के फ़ोन पर जो की अपने Aadhaar card का address update करना चाहता है. एक SMS जायेगा जिसमे SRN code और एक link होगा. अब इस लिंक को ओपन करना होगा और SRN number दर्ज करके detail verify करना होगा.
Setp 9. SRN number verify करने के बाद आपका request submit हो जायेगा और आपके new address पर Indian post के माध्यम से एक Code आएगा कुछ दिनों में उस code को online verify करना होगा और इसके लिए आपको फिर से UIDAI website पर जाना होगा और अपना आधार number enter करके OTP वेरीफाई करना होगा.
Step 10. लॉगिन करने के बाद आपको दो बटन मिलेंगे जिसपर लिखा होगा ‘update address via secret code’ इस पर क्लिक करना होगा और जो कोड post के माध्यम से आया हैं उसे दर्ज करके verify करना होगा आपका new address कुछ ही समय में update हो जायेगा.
ये तरीका है सबसे आसान है शायद आपको steps देखने से ऐसा लग रहा हो की इसमें तो बहुत समय जायेगा लेकिन ये काम आप 10 से 15 minute में आसानी के साथ कर सकते है.
Aadhaar Card New Address Update करने के फायदे
अगर आप आधार कार्ड पर एड्रेस change कर रहे है तो इसके बहुत से reason हो सकते है. जैसे की
- गलत एड्रेस को सही करना है.
- नए शहर में शिफ्ट हो रहे है.
- आपकी शादी हुयी है ससुराल का एड्रेस अपडेट करना है.
- किसी काम की वजह से local address proof की जरुरत है.
ये सभी common कारण है जिसकी वजह से आप आधार का एड्रेस अपडेट करना चाहते होंगे लेकिन इसके साथ बहुत से फायदें भी है. जिसके वजह से आप शायद Aadhaar Address change करना चाहे.
- New driving license के लिए आपको local address की जरुरत होती है तो ऐसे में आप जहा पर रहते है वहा का address update करके driving license के लिए apply कर सकते है.
- अगर आप New bank account open करना है तो इसके लिए भी आपको लोकल एड्रेस की जरुरत होता है और इस तरह आप इसका फायदा उठा सकते है.
दोस्तों ये 10 steps में आप Aadhaar card new address online update कर सकते है और इसके लिए आपको किसी address proof document की भी जरुरत नहीं है. ये address change करने के दूसरा तरीका है, पहला तरीका है जिसमे आप के document के साथ new address को change कर सकते है. उम्मीद है यह जानकारी आप सभी के लिए helpful हो और आप इसे social media पर जरूर शेयर करे.