Voter id card print लगभग सभी के पास होगा क्योंकि जैसे ही Election आता है सभी पार्टियों के कार्यकर्ता सबसे पहले आने आदमी के Voter id card form को भरने और उन्हें voters तक पहुँचाने का काम करते है. ऐसे बने जितने भी IDs है सभी के Name, Photo या Address में कोई ना कोई गलती ज़रुर होता है. अगर आपके साथ ऐसा कोई problem है तो आप यहाँ बताये गए तरीके से voter id card correction के लिए apply कर सकते है.
अब Voter ID card केवल election के समय ही Use किये जाते है, लेकिन बहुत जगह हमें इसकी जरुरत होती है और अगर कही Aadhar card और Voter ID card का option हो तो हमें वोटर कार्ड ही submit करना चाहिए इससे हमारा personal data safe रहेगा. मेरे वोटर कार्ड में Name और Photo wrong था मैंने उसे किसी तरह online voter id card correction form application के द्वारा अप्लाई किया है आईये जानते है.
Voter ID Photo, Name & Address कैसे बदले?
Voter ID correction के लिए apply करना बहुत आसान है और इस समय तो हर किसी के mobile में internet सेवा मौजूद है. ऐसे में अगर आपको Photo, Name या Address में से कुछ change करना है तो आप घर बैठे online apply कर सकते है? कैसे करना है आईये जानते है.
सबसे पहले आपको National Voters Services Portal (NVSP) वेबसाइट ओपन होगा. यह मतदाता से जुड़े किसी भी जानकारी और एप्लीकेशन के लिए government की official वेबसाइट हैं.
इस Open करने के बाद आपको ‘Correction of entries in electoral roll’ वाले Form 8 button पर click करना होगा.
अब आपके सामने एक बड़ा सा Voter Id correction application form open होगा। इसमें पूछे गए सभी जानकारी को fill करना होगा। correction form कैसे भरना है? इसके बारे में step by step जानते है.
Voter id correction form online कैसे भरे?
Step 1. जैसे ही form 8 open होगा screen पर सबसे पहले section में,
- A- : इस बटन का इस्तेमाल font size छोटा करने के लिए होता हैं.
- A+ : इस बटन का इस्तेमाल font size बड़ा करने के लिए होता हैं.
- Select language : यहाँ से आप सुविधा अनुसार भाषा चुन सकते है. Hindi, English और Malayalam
Step 2. ‘Application for correction to particulars entered in electoral roll’ यहाँ से form start होता है और यहाँ पर आपको सबसे पहले अपने State (राज्य) का नाम, District(जिला) और फिर assembly/parliament(सभा/संसद) नाम select करना होगा।
Step 3. Applicant’s details – यहाँ पर आपको, अपना Name और Surname लिखना होगा।
Step 4. इस section में आपको दो मुख्य जानकारी देने होते है.
- Part number of electoral roll
- Serial No. of Electoral Roll
अगर आपको नहीं है की Serial No. और Part No. क्या हैं? तो https://electoralsearch.in/ पर जाकर केवल आपको, अपने बारे में basic information देना होगा ये वेबसाइट Voter Id जुड़े सभी जानकारी आपके सामने रख देगा।
Step 5. Please tick the entry which is to be corrected- यह आपके लिए form का सबसे जरुरी हिस्सा है अगर आप Voter Id card online correction के लिए apply कर रहे है.
Voter Id से जुड़े कुल 9 जानकारी है जिन्हे आप form 8 के माध्यम से correct कर सकते है.
- Name
- Photo
- Gender
- Date of Birth
- Address
- Age
- Name of Relative
- Type of relation
- Elector’s Photo Identity Card Number
आप एक साथ किन्हीं 3 (max) checkbox को select करके election commission से उन्हें correct करने का request कर सकते है. जैसे की अगर आपको Photo, Name change करना चाहते है तो Photo और name वाले box को select कर सकते है.
Step 6. The correct particulars in entry to be corrected are as below – जो detail आप correct करने के लिए request करेंगे, इस form में आपको उसके बारे में सही जानकारी देना होगा। जैसे की अगर आप Voter Id पर print name और Address को select किये है.
तो form के इस हिस्से में आपको अपना Correct name और Correct Address provide करना होगा।
Step 7. Upload Supporting Document (Supported formats .jpg,.png,.bmp,.jpeg) – यहाँ पर आपको correction के हिसाब से जरुरी document upload करना होगा और उसके बाद Email ,Phone और date दर्ज करके form 8 submit कर देना होगा। जैसे ही ये सब detail update हो जायेंगे आपको जानकारी SMS और mail के द्वारा मिल जायेगा
- क्या आप गूगल पर इनके बारे में सर्च कर रहे है?
- New Voter Id Card Ke Liye Apply Kaise Kare?
- Aadhar Card Photo Update kaise Kare?
- DL Ke liye Apply Kaise Kare?
- One Nation One Card Kya Hai?
यह सबसे आसान तरीका है जिससे आप online voter id card correction application form submit कर सकते ह. इसके लिए आपको पैसे pay करने की जरुरत नहीं है और अगर आपको लगता है की इसमें कोई ऐसे detail के बारे में पुछा गया है जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं है. तो आप नीचे comment section में उसके बारे में पूछ सकते है. क्योकि इस form को भरने के लिए offline आपको कम से कम 50 से 100 रुपये देने होंगे और जब आपके पास internet है smartphone है तो आप बिलकुल free में खुद भर सकते है.