एक सवाल जो की बैंकिंग सेक्टर में इंटरेस्ट रखने वाले लोग सबसे ज्यादा जानना चाहते है. Which is the largest commercial bank in India? भारत का सबसे बड़ा व्यावसायिक बैंक कौन है? शायद ये सवाल बहुत सारे लोगो के लिए जरुरी ना हो लेकिन जो लोग बैंक जॉब के प्रिपरेशन कर रहे है या फिर जो लोग सबसे बड़े कमर्शियल बैंक के साथ जुड़ना चाहते है उनके लिए बहुत जरुरी है.
Commercial bank क्या होते है? इस सवाल का जवाब भी लोगो को चाहिए क्योकि अभी तक हम आम लोग जब बैंक जाकर अकाउंट ओपन करते है. तो वह नार्मल अकाउंट होता है. ऐसे में एक शब्द कमर्शियल इस तरह एक banks में कौन लोग अकाउंट ओपन कराते है और नार्मल और कमर्शियल बैंक में क्या अंतर है? ऐसे सभी सवालों का जवाब यहाँ से मिल जायेगा.
Commercial Bank क्या है?
यह एक फाइनेंसियल इंस्टिट्यूट है जो की डिपाजिट एक्सेप्ट करते है, लोन ऑफर करते है, इंडिविजुअल और कमर्शियल बैंक अकाउंट ऑफर करते है. देश में कई सारे ऐसे बैंक्स है जो की कमर्शियल बैंकिंग में आते है. मुख्य रूप से इनका इस्तेमाल Small Business करते है ताकि वह आसानी से लेन-देन कर सके.
इस तरह के बैंक्स किसी भी देश के इकॉनमी के लिए बहुत जरुरी होते है. यह मार्किट में कैपिटल, क्रेडिट और लिक्विडिटी को बनाये रखने में मदद करते है. देश के जितने भी स्माल और मध्यम व्यापार है वो सभी किसी ना किसी कमर्शियल बैंक के साथ जुड़े होते है.
आसान भाषा में कहे तो यह एक ऐसे बैंकिंग सर्विस है जो की बनाया गया है बिज़नेस के लिए, जो भी लोग छोटे-बड़े बिज़नेस करते है. वो सभी इसका इस्तेमाल करते है क्योकि यहाँ पर कुछ सुविधाएं बिलकुल अलग होती है जो की आम बैंकिंग में मिलता है.
जैसे की,
- तेजी के साथ पेमेंट प्रोसेसिंग हो जाता है.
- Money Transfer पर लिमिट नहीं होता है.
- डेडिकेटेड सपोर्ट दिया जाता है बिज़नेस को
- बिज़नेस लोन और दूसरे काम के लिए क्रेडिट मिल जाता है.
- अकाउंट बिज़नेस के नाम पर होता है. ऐसे में बिज़नेस टैक्स, GST जैसे काम के लिए इनका इस्तेमाल किया जाता है.
Commercial Vs Cooperative Bank
ये दोनों ही बैंक है और दोनों में अकाउंट ओपन होते है लेकिन इन कमर्शियल और कोआपरेटिव बैंक में अंतर होता है. जिसके बारे में उन सभी लोगो को जानकारी होना चाहिए जो की इस सेक्टर में इंटरेस्ट रखते है. यहाँ पर दोनों के बीच जो अंतर है उसके बारे में कुछ इम्पोर्टेन्ट पॉइंट्स है.
- कमर्शियल बैंक किसी इंडिविजुअल, ट्रेड और बिज़नेस को अपने सर्विस प्रोवाइड करता है.
- Cooperative Bank अपने सर्विस फार्मर, आम इंसान, और छोटे व्यासाय के लिए सर्विस ऑफर करता है.
- कमर्शियल बैंक में सर्विस पर बहुत कम लिमिट होते है. जिससे कस्टमर्स को बहुत सारे बेनिफिट मिलते है और दिन में बड़े बड़े ट्रांसक्शन बड़े आराम से कर सकते है.
- Cooperative Bank में बहुत लिमिटेड सर्विसेज मिलते है जो की किसी इंडिविजुअल के लिए सही होता है.
India का सबसे बड़ा Commercial Bank कौन है?
यह बहुत बड़ा सवाल है Which is the largest commercial bank in India? और इसको लेकर बहुत सारे पोस्ट भी है. लेकिन फिर भी लोगो के बीच तय नहीं हो पता है की इंडिया में सबसे बड़ा कमर्शियल बैंक कौन है? शायद इस सवाल को किसी एग्जाम में पुछा गया हो तभी इस सवाल को लेकर लोग बड़े उत्सुक है.
Students जो की बैंक जॉब के लिए तैयारी कर रहे है उनको जरुरत है इस सवाल का जवाब जानना है की आखिर India Biggest Commercial Bank कौन है? इसके साथ अगर बात करे की ऐसे कितने बैंक्स है. हमें बहुत पहले जानकारी दिया है की इंडिया में कितना सरकारी और प्राइवेट बैंक्स है. लेकिन यहाँ जानकारी मिलेगा.
बहुत सारे जगह पर लिखा है की SBI (State Bank of India) को सबसे बड़ा कमर्शियल बैंक माना जाता है और कुछ ऐसे पोर्टल भी है. जिनके हिसाब से HDFC इंडिया का सबसे बड़ा कमर्शियल बैंक है. लेकिन जो सवाल पुछा गया था उसका जवाब SBI है. Byus पर दिए गए एक सवाल के हिसाब से स्टेट बैंक इंडिया का सबसे बड़ा व्यावसायिक बैंक है.
यहाँ पर हम टॉप 5 कमर्शियल बैंक का लिस्ट शेयर कर रहे है. जिनका मार्किट साइज आप इंटरनेट से पता कर सकते है. क्योकि यह लिस्ट फिक्स नहीं है जैसे जैसे कस्टमर्स बैंक में बढ़ाते है. उनका लिस्ट ऊपर या नीचे होता रहता है, ऐसे में आप मान सकते है यह एक टेम्पररी लिस्ट है.
Top 5 largest Commercial Banks In India
- State Bank of India (SBI)
- HDFC
- ICICI Bank
- Kotak Mahindra Bank
- Axis Bank
SBI
कॉर्पोरेट बैंकिंग में यह सबसे पॉपुलर है और largest Commercial Bank List में इसको सबसे ऊपर रखा गया है. यह इंडिया के सबसे पुराने और सबसे भरोसेमंद बैंकिंग सर्विस में से एक है. SBI नाम केवल कमर्शियल सर्विस ऑफर करता है बल्कि इनके बहुत सारे सर्विसेज है जो की बैंकिंग और फाइनेंसियल सर्विस ऑफर करता है.
SBI अपने कस्टमर को क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट और लोन्स जैसे सलूशन ऑफर करता है. अगर देखा जाये तो इंडिया में सबसे ज्यादा कस्टमर्स इसी के पास है.
HDFC
HDFC का फुल फॉर्म होता है Housing Development Finance Corporation और यह इंडिया का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक है. जो लोग नौकरी करते है, बिज़नेस करते है उनमे से ज्यादातर लोगो को HDFC पसंद है. इसके सर्विसेज और सोलूशन्स लोगो को काफी पसंद आते है ऐसे में यह Biggest Commercial Banks के लिस्ट में यह दूसरा नंबर पर है.
ICICI
यह देश का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक है जो की इंडिविजुअल और कमर्शियल सर्विसेज ऑफर करता है. June 1994 में शुरू हुए आईसीआईसीआई बहुत सारे सर्विसेज ऑफर करता है जैसे की कमर्शियल लोन, क्रेडिट कार्ड, बिज़नेस अकाउंट और भी बहुत सारे सोलूशन्स.
Kotak Mahindra
कोटक महिंद्रा बैंक बहुत तेजी के साथ ग्रो होता है बैंक है और यह largest Commercial Bank के लिस्ट में शामिल है. 4th पोजीशन पर कोटक महिंद्रा को रखा गया है और इसका कारण है देश में बहुत सारे स्माल बिज़नेस इसका इस्तेमाल करते है. ना केवल अपने बिज़नेस और सर्विसेज के लिए बल्कि इसके बहुत सारे बैंकिंग सर्विसेज सबसे बेहतर है.
Axis Bank
Axis का पहले नाम UTI बैंक था लेकिन बाद बदल दिया गया और यह भी अपने प्रीमियम सर्विसेज के लिए जाना जाता है. Axis इंडिया ही नहीं यह 11 इंटरनेशनल जगह पर अपने ब्रांच ओपन कर चूका है. कमर्शियल बैंक के लिस्ट में यह 5th नंबर पर शामिल है. यहाँ पर सभी तरह के सोलूशन्स मिलते है जैसे की बिज़नेस के लिए क्रेडिट, डेबिट, लोन और दूसरे सोलूशन्स.
उम्मीद करते है इस सवाल का जवाब Which is the largest commercial bank in India? के बारे में सभी जानकारी मिल गया हो और इस तरह के जरुरी टेक अपडेट के बारे में जानकारी TechYukti का नाम याद रखे और इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करे ताकि लोगो को इस सवाल का जवाब मिल सके.
Commercial bank के उपर बहती बढ़िया जानकारी दिया है आपने