क्या आप Online Transaction से पैसे बचाना और कमाना चाहते है? अगर हा तो आप सही जगह है क्योकि आज मै आपको HDFC के e-Payment Wallet PayZapp के बारे में बताने वाला हु जो की Online Payment, Money Transfer, Bill Payement, Recharge के लिए use होता है | इसके साथ -साथ इस Payzapp Wallet को Refer करके आप 25 रुपये / Refer Earn कर सकते है और 25 % तक Cashback भी पा सकते है |
वैसे मैंने आपको पहले भी Online Money Transfer, Cashless Payment के बहुत से app के बारे में बताया है लेकिन उनमे से किसी भी app से आप पैसे नहीं earn कर सकते है | जबकि HDFC के PayZapp Wallet से आप Money Transfer, Bill Payment, Online Shopping Payement करते समय 25 % का Cahsback भी पा सकते है |
HDFC PayZapp को कैसे use करे:
PayZapp wallet को आप सभी Bank (SBI, PNB, ICICI, Axis, Oriantal, BOB, Allahabad, Central Bank, BOI, etc) के साथ आप use कर सकते है और Online Cashless Payement कर सकते है | चुकी PayZapp wallet को HDFC Bank ने बनाया है तो इसलिए यह एक बहुत Secure Wallet है जिसमे आपको किसी और Wallet app से ज्यादा Security feature मिलता है | वैसे भी अगर आप Cashless Payment सिस्टम का use करते है तो आपको Goverment की तरफ से सभी Product में आपको Discount मिलेगा |तो चलिए देखते है ..
- सबसे पहले आप HDFC PayZapp को Download करे और Install करे | अगर आपके पास एंड्राइड फ़ोन है तो आप Google Play Store से Download कर सकते है या अगर आपके पास iPhone है तो आप iStore से इस App को Download कर सकते है |
- अब आपको PayZapp में Register करना होगा | इसके लिए आप App को open करके “Register” option पर click करे|
- अब आप वो Mobile Number Enter करे जो आपके Bank Account के साथ Register है उसके बाद आप “Referral Code” Option में “techyukti” लिख कर Submit करे|
- इसके बाद आप अपना नाम , जन्मदिन, Security Question और उसका Answer enter करने के बाद आप एक “Security PIN” Set करके Proceed पर click कर दे |
नोट- Security Question में आप अपना कोई भी Unique Question Select कर सकते जिसके Answer के बारे में केवल आप जानते हो | (Example- Suppose मैंने Security Question Select किया ” Which Brand of Mobile phone did you First Own” और इसका Answer है “Nokia”)
- अब आपके Phone पर एक OTP Code जायेगा जिसे आपको यहाँ Enter करना होगा Verification के लिए | उसके बाद आपका Registration Complete हो जायेगा |
- लॉग इन करने के लिए आप PayZapp का Security PIN Enter करे |
- Security PIN एंटर करने के बाद आपको “Device & Phone Verification” करना होगा | इसके लिए आपको SIM का नाम Select करना होगा | उसके बाद आप “Continue” पर click कर दे | कुछ समय बाद आपका phone Verify हो जायेगा|
- Phone Verify होने के बाद आप , अपना Debit Card (ATM) को link करे | link करने के लिए आपको ATM Card का Number, नाम और Expiry Date Enter करना होगा | उसके बाद आप PayZapp का use कर सकते है |
link Credit Card
PayZapp Referral Program से 25 रुपये कैसे कमाए:
PayZapp से आपको एक Refer का 25 रुपये मिलेगा | उसके साथ Money Transfer, Ola Cab Booking, Domino’s Pizza, Movie Ticket और KFC पर भी Discount मिलेगा | But उसके लिए आपको कुछ rule follow करने होंगे |
- app को open करे और Left साइड से स्लाइड बार में जाये | वह पर Refer और Earn Option पर click करे |
- अब आपको Refer and Earn Option में आपका Referral Code मिलेगा | जिसे आपको अपने फ्रेंड्स या किसी को भी Refer करना होगा | अगर आपका Friends आपके Refer code से PayZapp Download करता है और जब आपका Friends कुछ Order या कही pay करेगा | तो आपको 25 रुपये मिलेंगे और आपके फ्रेंड्स को 25% (50 INR) Cashback मिलेगा | जो की 1 या 2 दिन में आपके Account से जुड़ जायेगा |
- अगर आप PayZapp से अगर आप bill (Light,Water. Gas, EMI,), DTH, Recharge, Data Card का Payment करते है तो आपको 25% तक डिस्काउंट मिलेगा |
- अगर आप Pizzahut से 200 रुपये या उससे उपर का पिज़्ज़ा Order करते है और उसका Payment PayZapp से करते है | तो आपको 25 % का Discount मिलेगा |
- आप ola Cab Book करते हो जिसका Bill 500 या उससे उपर का आता है , ऐसे में अगर आप PayZapp से Payment करते है | तो आपको 50 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा |
- Bigbasket से 1200 या उससे ज्यादे के Shopping पर 200 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा |
- अगर आप BookMyshow से Movie Ticket लेते है और उसका Payement PayZapp से करते है | तो आपको 50% तक डिस्काउंट मिलेगा |
- Domino’s या KFC से 400 या उससे उपर का सामान order करने पर 100 रुपये Discount मिलेगा |
PayZapp में पैसे कैसे Add करे और उसे कैसे Send करे :
दोस्तों HDFC PayZapp से आप Shopping और Bill के साथ -साथ पैसे भी भेज सकते है | इसके लिए पहले आपको अपने PayZapp wallet में पैसे add करने पड़ेंगे उसके बाद आप उन्हें send करे सकते है |
- PayZapp में Money add करने के लिए आप Add/Send option पर click करे
- अब आप money वाले Sign पर click करे |
- Add money option में आप उतने पैसे enter करे | जैसे की अगर आपको 100 रुपये add करना है तो आप 100 रुपए लिख कर “Add Money” पर click कर दे | आपके Wallet में पैसे add हो जायेंगे |
- Money Add करने के बाद अगर आपको किसी को पैसे send करना है तो इसके लिए आपके पास 2 option है “Mobile” और “Email” आप इन दोनों के use से किसी के wallet में पैसे ट्रान्सफर कर सकते है |
Conclusion:
दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको एक बहुत ही useful और Secure Online Payement App के बारे में बताया है |PayZapp से आप Earning भी कर सकते है | इसके साथ -साथ आप बहुत से जगह पर Discount भी पा सकते है | अगर आप Online Payment के लिए paytm के बाद कोई और app use करना चाहते है | तो आप PayZapp को use कर सकते है | इससे बहुत अच्छा तो नहीं लेकिन एक Average अच्छा app सकते है|
उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आया हो और आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा | अगर आपके पास इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव या विचार है तो आप हमे कमेंट जरुर करे |
TechYukti ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद्