जैसे हर के आम इंसान को Facebook के बारे में पता है उसी तरह हर के Blogger Quora के बारे में पता है. Website traffic generate करने के लिए और affiliate product sell करने पैसे कमाने के लिए अभी तक सबसे best Quora हैं. लेकिन हम affiliate से पैसे कमाने या traffic हासिल करने के बारे में नहीं जानेंगे आज हम आप बात करेंगे की Quora Advertising program के बारे में, monetization program के बारे में की किस तरह से Quora online पैसे कमाने का अच्छा तरीका हो सकता है.
Hindi और English bloggers के बीच monetization का सबसे अच्छा platform माना जाता AdSense network कोई इसके अलावा किसी दुसरे monetization program के बारे में सोचता ही नहीं है. लेकिन Quora एक ऐसा platform है जहा पर आपको blog से ज्यादा traffic मिलते है किसी relavant answer पर जैसे की आपको Figure No.1 में दिख रहा होगा. Quora Partner program के बारे में जानने से पहले जानते है इसके बारे में,
Quora क्या है (What is Quora)? In Hindi:
यह एक Question-Answer website है और दुनिया की 81वी सवसे popular website है. Ahrefs के latest के report के हिसाब से Quora 7 करोड़ 20 लाख से भी ज्यादा organic keyword Google पर rank करते है.
12 करोड़ 30 लाख से भी ज्यादा Organic Traffic हैं और इस हिसाब से इसके traffic की value 5 करोड़ 43 लाख UDS हैं जो की एक blogger के सोच से भी बहुत ज्यादा है. कुछ समय पहले तक यह केवल एक normal community था जहा पर कोई भी किसी भी प्रकार का question पूछ सकता है और कोई भी किसी भी Question का जवाब दे सकता है.
- TikTok से पैसे कैसे कमाए
Quora community पर हर एक उस सवाल का जवाब मिल जायेगा जिसके बारे में सवाल पूछना चाहते है. यहाँ आपको Technology से लेकर Finance तक, हेल्थकेयर से लेकर मेडिसिन तक और जो भी topic आप सोच सकते है सबके बारे में आपको जवाब मिल जायेगा.
Quora पहली बार 2009 public हुआ था और इसको बनाने वाले दो लोग हैं Adam D’Angelo, Charlie Cheever ये दोनों पहले Facebook में काम करते थे. दुनिया की सभी पोपुलर computer science companies की तरह यह भी America based company है.
Quora के फायदे (Benefits of Quora):
यह website हर उस व्यक्ति के लिए फायदेमंद है जो की किसी एक Question पर अलग-अलग लोगो का answer या opinion जानना चाहते है. चुकी हम पर इसके income partner program के बारे में बात कर रहे हैं इसलिए हम blogger के हिसाब से इसके फायदें के बारे में जानेंगे.
Blog Branding:
Blog ही नहीं अगर कोई business हैं तो आप उसे करोडो लोगो तक पंहुचा सकते है और अपने brand के बारे में जानकारी दे सकते है इससे आपके brand की popularity बढेगा और online reputation बढेगा.
Unlimited Website Traffic:
Quora पर 200 million से भी ज्यादा unique visitor आते है हर महीने और इन traffic की सबसे बड़ी खाश बात है की यह खुद Quora website के नहीं होते है, ये traffic होते है लोगो के question-answer पर ऐसे में अगर आप भी बेहतर जवाब लिखते है तो आपके website पर monthly लाखो visitor मिलेंगे.
Sell Product:
अगर अपने कभी इस website को open किया हैं तो अपने देखा होगा की बहुत से product review Hindi, English के साथ दुनिया के 19 language में share किये होते है जिनके review के नीचे product का buy link दिया होता है. इस तरह से बहुत से Affiliate markerter और companies अपने product को सेल करते है.
Services Promotion:
बहुत से ऐसे companies और blogger है जो web development, SEO, designing, Video making जैसे services provide करते है उनके लिए quora सबसे best platform हैं lead generation के लिए क्योकि यह Google पर rich answer feature के साथ सबसे पहले rank करता है और जब customers internet पर ऐसे किसी company जैसे की best Salesforce development company in India सर्च करते है तो उनको सबसे पहले quora ही मिलता है.
क्या Quora Hindi Language में उपलब्ध है?
Generally अगर आप इस question-answer forum को ओपन करते है तो English language सामने दिखाई देता है. ऐसे में जो Hindi bloggers हैं या जो Hindi में सवाल जवाब करना चाहते है वह इसे बंद कर देते है.
लेकिन आपको मैं बता दू Quora website और App दोनों Hindi language के साथ भी उपलब्ध हैं और अगर आप केवल हिंदी जानते है तो आप हिंदी में जवाब दे सकते है और प्रश्न पूछ सकते है.
Quora Join कैसे करे?
अगर अभी तक आपका account quora पर बना नहीं है तो आप Quora monetization partner program के लिए eligible नहीं है इसलिए आपको सबसे पहले अपना account बनाना होगा कुओरा पर,
Account बनाने के लिए यहाँ पर किसी भी तरह का Signup option नहीं मिलेगा केवल एक user 2 तरीको से इसमें login कर सकता है.
- Gmail
इन दोनों में से जो भी account है user किसी एक का इस्तेमाल करके इसमें login कर सकते है और अपना profile बना सकते है.
Quora Partner Program क्या है?
यह एक तरह का monetization program है जैसा की बाकि के सभी Ad network पर होता है. जिस तरह से blog, YouTube या Mobile App होने के बाद ही हम AdSense के लिए apply कर सकते है ठीक उसी तरह इस partner program से जुड़ने के लिए user के पास quora account होना चाहिए.
अभी यह revenue monetization feature सभी Quora member के लिए open नहीं हुआ है इसका मुख्य कारण है की इसके लिए कोई apply करने का form या link नहीं है. चुकी यह program अभी जल्दी में start किया गया है.
इसलिए Quora team चाहती है की अभी केवल उसी member को दिया जाए जो की पूरी तरह से इसके लायक हैं. इसलिए यह member तक mail invitation के द्वारा भेजा जा रहा है.
अगर आपको इस Program के साथ जुड़ना है तो इसके लिए आपको अपने Quora account पर बेहतर बनाना होगा और आप इन tips के मदद से बना सकते है.
- अकाउंट बनाने के बाद आप Clear profile picture के साथ update करे.
- Bio में अपने Experience और knowledge के बारे में बताये और जो भी profile पर पुछा गया हो उसका सही जवाब लिखे.
- Quora पर हर एक उस question जा जवाब लिखे जिसके बारे में आपको अच्छे से जानकारी हो और कोशिश करे की content original हो कही से copy ना करे.
- कभी भी Answer में ऐसे link ना लगाये जिसकी जरुरत ना हो.
- Answer के साथ-साथ आप Question भी करे लेकिन बहुत ज्यादा question ना करे.
- Blog बनाये और उसपर अपने experience के बारे में share करे.
दोस्तों, अगर आप इन tips को सही तरीके से follow करते है तो कुछ समय पर आपके answer और question पर हजारो-लाखों views आने लगेंगे और कुछ दिन बाद आपके आप Quora team के नज़र में आ जायेंगे और आपको Quora partner program के साथ monetization करने का मौका मिल जायेगा. अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप कमेंट जरुर करे.
quara par kitne views par paise milne lgte hai ? please reply