आज मैं आपको यहाँ पर 250 रुपये के अंदर कुछ ऐसे Useful Electronics Devices (Top 10 Useful Gadgets Under 250INR) के बारे में बताने वाला हूँ. जो आप सभी के लिए बहुत फायदेमंद होंगे और आपके के सभी Basic Requirement को पूरा करेंगे. आज के समय में लगभग सभी लोग Smartphone या Computer तो Use करते है. ऐसे में Charger, USB, LED, Earphone, USB Fan जैसे बहुत से Gadgets की जरुरत आप सभी को होती होगी. यहाँ पर मैंने जिन Gadget के बारे में बताया है ये सभी 250 रुपये तक आपको Market में या Online Store पर मिल जायेंगे & यह सभी Top 10 gadgets value for Money है. तो चलिए देखते है..
Top 10 Useful Gadgets Under 250INR:
कुछ Electronics Gadgets होते है जो आपको Online ज्यादे पैसे में मिलते है जबकि Offline Market में कम पैसे में मिलते है. ऐसे इसलिए होता है क्योकि Offiline बहुत सारे Product Copy होते है जो केवल दिखते एक जैसे है. But उनके Quality में बहुत अंतर होता है ऐसे में यहाँ पर बताये गए Top 10 Useful Gadgets Under 250INR को सही जगह से Purchase करे.
(1) VR Headset:
आज कल VR Headset Trend में है, जहा देखो वहा पर VR Headset देखने को मिल जाता है. But VR Headset वैसे तो बहुत महंगे आते है जैसे की Google, Facebook या फिर MI के VR तो आपको 1000 रुपये से उपर के ही मिलेंगे. ऐसे में अगर आपका Budget कम है और आप VR Headset Use करना चाहते है तो आप VR Box नाम का VR Headset Amazon India से Buy कर ले यह आपको 249 रुपये कम मिल जायेगा और मैंने इसे Use किया है. इसका Performance इसके Price के हिसाब से बहुत अच्छा है.
Buy: VR-Box Price 249INR
(2) Selfie Flash:
Front Camera Seflie Flash एक LED Light जिसे आप Headphone Jack में लगाकर Light के साथ Selfie ले सकते है. इसमें आपको Battery भी मिलता है जिसे आप Mini USB Cable या अपने Phone के charger से charge कर सकते है. अगर आप Low Light में Selfie लेते है यह Front Camera से Video बनाते है तो आपके लिए यह Best Gadget हो सकता है.
Buy: Selfie Flash Price 180INR
(3) Dammy Fake Security Camera:
Dammy इसलिए क्योकि यहाँ केवल Security Camera जैसा दिखता है यह Original Camera का Copy है. अगर आप घर पर अकेले रहते है या फिर आपका कोई Shop है. तो आप इस Camera को लगा कर चोरो से बच सकते है. इसमें आपको सब कुछ Security Camera जैसा मिलेगा जैसे की लेंस, LED Light, अगर आप इसे कही लगते है तो इसमें Light भी जलेगा जिससे लोगो को लगेगा की Recording ON है.
Buy: Dammy Fake Camera Price 170INR
(4) Audio Spliter:
Suppose आप अपने चार दोस्तों के साथ कही Travel कर रहे है और एक ही Phone Charge हो और आप चारो को गाना सुनना हो, तो कैसे एक साथ सुन सकते है. अगर दो लोगो एक-एक Earphone लागए तब भी दो बाकि रह जायेंगे और वैसे भी एक कान से गाना सुनने में माज़ा नहीं आता है. ऐसे में अगर आप सभी एक साथ एक Phone अलग -अलग Head Phone से गाना सुनना चाहते है तो आप एक Audio Spliter खरीद ले. इसे आप 3.5mm Audio jack के साथ अपने phone से Connect करे और सभी हैडफ़ोन को इससे कनेक्ट कर दे.
Buy: Audio Spliter Price: 199 INR
(5) USB Fan:
USB Fan के बारे में आप सभी को पता होगा, अगर आपके Area में Light की Problem है. तो ऐसे में आप USB fan Purchase कर सकते है अब तो आपको Power Bank की जरुरत भी नहीं है क्योकि अब USB Fan Mini USB के साथ आते है जिन्हें आप अपने Phone से Connect करके use कर सकते है.
Buy: USB Fan Price: 154INR
(6) Waterproof Pouch:
जैसा की इस समय बरसात का मौसम आने वाला है और सभी का Smartphone Waterproof तो होता नहीं है. ऐसे में Waterproof Pouch आप के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. इसके Help से आप Phone को Waterproof बना सकते है और बड़े आराम से Phone को बरसात में भी use कर सकते है.
Buy: Waterproof Pouch Price: 250/500INR
(7) MI LED Light:
अगर आप अँधेरे में Laptop Use करते है तो आप MI LED Light को Purchase कर सकते है. इसे आप USB Port से Connect कर सकते है और इसे अपने आवश्यकता के अनुसार आप जहा चाहे उस तरह Move भी कर सकते है.
Buy: MI LED Light Price: 249INR
(8) USB Extender:
बहुत बार ऐसा होता की CPU में USB Port पीछे दिए होते है, ऐसे में अगर आपको बार-बार Pen Drive Use करना है. तो थोडा Uncomfortable लगता है. बार-बार CPU के आगे पीछे जाने से बचने के लिए आप USB Extender का Use कर सकते है. इसमें आपको एक Cable के साथ USB Connector मिलेगा और एक USB Hub जिसमे बहुत से USB Ports होंगे. इसे आप CPU से Connect करके अपने Computer के आगे रख सकते है और बहुत आसानी से बार-बार Pen Drive या और कोई USB work कर सकते है.
Buy: USB Extender Price: 151INR
(9) Mobile OTG:
इसके बारे मैंने पहले भी बताया है लेकिन यहाँ पर मैं आपको एक खाश OTG के बारे में बता रहा हूँ. यह 5 in 1 OTG एडाप्टर है जिसमे आप Pen drive के साथ SD Card, Camera SD Card को भी Mobile से Connect कर सकते है और बहुत आसानी से Data Transfer कर सकते है.
Buy: Mobile OTG Price: 249INR
(10) Wide Angle Camera lens:
अगर आप Wide angle Photo Capture करना चाहते है तो आप External Wide angle Lens Purchase कर सकते है. इसे आप Phone Camera से Connect करके बड़े Screen size का Photo या एक साथ Family Seflie ले सकते है.
Buy: Wide Angle Camera Lens Price: 199
दोस्तों, यहाँ पर 250 रुपये के अंदर 10 useful Gadget (Top 10 Useful Gadgets Under 250INR) के बारे में बताया है. ये सभी आज के समय में सभी के सबसे Basic gadgets है जिन्हें आप यहाँ से सस्ते Price पर खरीद सकते है. हो सकता है कुछ Gadgets के price आपको यहाँ बताये गए Price से ज्यादा हो, क्योकि Demand की वजह से price कम या ज्यादा होते रहते है. उम्मीद है आपको ये सभी Top 10 Devices पसंद आये हो (Top 10 Useful Gadgets Under 250INR) आप इन्हें एक बार जरुर try करे.