Uber India ही नहीं पूरी दुनिया का सबसे बड़ा rent & ride service provider हैं और यह अपने customers के साथ-साथ drivers और bike owners का भी ख्याल अच्छे रखता है जैसे की highest payment for bike ride. ऐसे में अगर आपके पास Bike हैं और आप ऐसे कमाना चाहते है तो आपके लिउए Uber सबसे best जगह हो सकता है और आप यहाँ बताये गए तरीके – Uber में Bike कैसे लगाए? से अपने bike को uber के साथ जो सकते है.
एक आम व्यक्ति normal job करके महीने के 10,000 बहुत मेहनत करने के बाद कमा पता है और उसमे से भी शायद ही उसके bank account में 5,000 रुपये बच पाते हो महीने के अंत तक – लेकिन अगर वही वयक्ति Uber के साथ जुड़ कर business start कर देता है तो वह आराम से, अपने हिसाब से काम करने के बाद महीने के अंत तक 15000 रुपये तक bank account में save कर लेता है. ऐसे में आप खुद सोच सकते है की आपके Job अच्छा है या Uber Bike business.
Uber के साथ बिज़नेस क्यों करे? Uber Me Bike Lagane Ka Fayda
Ola bike partner business के बारे में आप सभी जानते होंगे यह एक Indian company है और Uber के बाद यह देश की दूसरा सबसे बाद online transportation network company हैं. ठीक इसी तरह का Uber bike partner business है जिसमे कोई भी अपने bike को Uber के साथ जो सकता है और अपना खुद का business start कर सकता है.
अगर आप Uber के साथ जुड़ते है तो आपको 3 सबसे मुख्य benefits मिलेंगे जो की शायद ही आपको किसी और service में मिलते हो.
Earn Good Money:
किसी भी business के साथ जुड़ने का सबसे पहला aim होता है की उससे आपको कितना फायदा मिलने वाला है और हर महीने कितने earn कर सकते है. Uber के साथ Bike लगाकर आप Bike से जुड़े सभी खर्चो को निकालने के बाद अच्छा-खाशा income कर सकते है जो की आपको किसी job में नहीं मिल सकता है.
Drive when you want:
अगर आप किसी company में जॉब करते है तो week 6 days आपको 9 से 5 कम से कम जाना होगा. लेकिन अगर आप Uber के साथ business करते है तो आप जब चाहे तब drive कर सकते है अगर आपको किसी दिन Bike चालने का मन नहीं तो इसका आपके पास पूरा freedom होता है की आप चलाये या ना चलाये.
No office, no boss:
आपको किसी office में बैठ कर या किसी boss के नीचे रहकर काम करने की जरुरत नहीं है आप अपने boss खुद होंगे आप अपने हिसाब से काम कर सकते है. जो की आपको किसी भी job करने से नहीं मिलेगा आपको freedom, time flexbility Uber business partner बनाने के बाद जो मिलेगा.
Requirements For Uber Bike Partner Business:
किसी भी business को सही तरीके से चलने के लिए उससे जुड़े सभी legal और importance documents जरुर होने चाहिए ताकि future में कभी problem ना आये. ऐसे में अगर आप अपना Bike Uber में लगाना चाहते है और drive करना चाहते है तो यहाँ पर दिए गए सभी जरुर Uber driver requirements India होने चाहिए.
Uber में आप दो तरीके से जुड़े सकते है,
To Drive – अगर आप bike rent & ride के लिए जाना चाहते है तो आप drive के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. जिसके लिए कुछ इस प्रकार के requirements हैं.
- आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए.
- किसी भी तरह का Criminal record नहीं होना चाहिए.
- Valid driving license होना चाहिए जो की Bike taxi के लिए मान्य हो.
- शहर, प्रदेश में जहा भी आप रहते है उसका proof होना चाहिए.
- Bike से जुड़े सभी important document होने चाहिए जैसे की insurance इत्यादि.
To Deliver – Uber का अपना एक online restaurant service हैं और अगर आप food deliver करना चाहते है तो आप Uber eats से जुड़ सकते है. इसके लिए आपको कुछ इस प्रकार के जरुरी चीज़े होने चाहिए.
- आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए.
- किसी भी तरह का Criminal record नहीं होना चाहिए.
- Valid driving license होना चाहिए.
- Bike से जुड़े जरुरी documents होने चाहिए.
- आप जिस शहर में रह रहे है वहा का address proof होना चाहिए.
अगर आपके पास ये सभी जरुर चीज़े है तो आप Uber bike partner बनाने के लिए बिलकुल ready है आप इस tips follow करके apply कर सकते है.
Uber bike taxi business के साथ कैसे जुड़े?
Uber bike taxi business plan बहुत ही simple है और आप अगर ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है तब भी आपको इसके सभी terms और conditions आसानी से समझ में आ जायेंगे और आप अपने सभी valid document के साथ apply कर सकते है.
Uber bike taxi business start करने के लिए आपको अपने शहर में नजदीकी Uber partner seva Kendra जाना होगा जो की हर उस शहर में उपलब्ध है जहा पर इसकी सेवाए हैं. यहाँ पर जाने के बाद केंद्र पर मौजूद agent से आपको इससे जुड़े बाकि के सभी जरुरी जानकारी मिल जायेंगे और आपके document का verification किया जायेगा.
Document verification के साथ-साथ आपके Bike का भी जाँच किया जायेगा और उसके सभी जरुर paper चेक किये जायेंगे. Complete verification होने के बाद आपको Uber business app पर sign up करा दिया जायेगा और आपको अपना id मिल जायेगा फिर आप time schedule करके riding start कर सकते है.
अगर आपको किसी भी प्रकार का problem है या आप पहले इसके बारे में जानकारी चाहिए है तो आप शहर के नजदीकी help center जाकर इसके बारे में जानकारी ले सकते है या फिर आप Online help center search करके direct contact कर सकते है.
दोस्तों, जो भी User Bike taxi के साथ Uber business partner बने है उनका review बहुत ही positive रहा है और सभी का कहना है की उन्हें अच्छा पैसा कमाने का मौका मिलता है और time पर payment मिलता है. ऐसे में अगर आप थोड़े से पैसे invest करके Bike के साथ जुड़ सकते है और अपने लिए बेहतर income source बना सकते है. अगर आपको किसी और तरीके की मदद चाहिए तो आप नीचे जरुर कमेंट करे.
Mujhe aur Jankari chahie
Mujhe bike lagani hai
Mujhe bike lgani h
Bareilly
Sir ji bike ki RC kisi or ke naam hai but job mujhe mil jayegi kya
Company me puch sakte hain
Nahi apko RC khud ke naam banwana hoga