Best Smartphone of the year 2017:
दोस्तों..! 2017 में बस कुछ ही दिन बचे है और यह समय बात करने का Phone of the year 2017 यानि इस साल का सबसे Best Smartphone कौन रहा और किस Phone को User ने सबसे ज्यादा पसंद किये. आज हम 2017 के सबसे Best Phone के 2 Category (Under 10000 और Under 15000 ) के बारे में बात करेंगे.
अगर आप भी मेरे तरह साल के अंत में कोई Smartphone buy करना चाहते है और इस साल को अपने लिए यादगार बनाना चाहते है. तो यहाँ पर बताये Best Smartphone December 2017 list में से किसी phone को खरीद सकते है. ये सभी Phones Design, Price और Performance के मामले में दुसरे किसी भी Smartphones से ज्यादा बेहतर है और इन्हें Users सबसे ज्यादा पसंद करते है.
Phone Of The Year 2017:
वैसे तो इस साल Apple iPhone X, Samsung Galaxy 8, Google Pixel 2 और OnePlus 5t जैसे Expensive Smartphone launch हुए और इन्हें सबसे ज्यादा लोग खरीदना चाहते है. लेकिन India में हर किसी के पास इतना budget नहीं होता और ना ही ज्यादा लोग phone के लिए 15000 से ज्यादा Invest करना चाहते है.
अपने देश में सबसे ज्यादा 10000 से 15000 रुपये तक के phone sell होते है और इन्हें में से कोई सबसे ज्यादा sell होने वाला phone भी होता है. इसलिए हमने भी केवल 15000 रुपये तक के Smartphone का list बनाया है, जो की इस साल सबसे जादा बीके और सबसे ज्यादा लोगो ने उन्हें पसंद किया.
Phone Of The Year 2017(Under 10000):
Mobile Marketing research experts के अनुसार India में सबसे ज्यादा Under 10000 रुपये के Phone sell होते है. इसलिए Indian Mobile Market में सभी कंपनिया 10000 रुपये तक के phone सबसे ज्यादा launch करने की कोशिश करते है.
इस साल flipkart ने Billion Capture plus के साथ अपने खुद का Phone company start किया और LeEco जैसे smartphone company बंद भी हो गयी. लेकिन इस बीच कुछ Smartphone brands अपना Userbase बढ़ा रहे थे. अगर बात करे की इस साल 10000 रुपये के अन्दर किस smartphone को सबसे ज्यादा लोगो ने पसंद किया, तो
यह है, Xiaomi का Redmi note 4. यह phone 23 January 2017 को launch हुआ था और सबसे fast 1 million बिकने वाला phone हो गया था. उसके बाद company ने केवल 5 महीने में 5 million Redmi note 4 smartphone sell कर दिए. जो की अपने आप में एक रिकॉर्ड है, Redmi note 4 के 11000 और 13000 रुपये में 2 variant और launch हुए थे, इन्हें भी Users ने बहुत पसंद किया.
Redmi Note 4: के पूरे फीचर के बारे में जानने के लिए click करे
Redmi Note 4: अभी Online ख़रीदे
Phone Of The Year 2017(Under 15000):
वैसे तो अभी हाल ही में launch हुआ Xiaomi Mi A1 और Redmi Note 4 4GB Variant को भी लोग खाशा पसंद करते है और अगर इस समय मुझसे पुछा जाये की 15000 रुपये में सबसे Best mobile phone कौन है, तो मेरे हिसाब से Mi a1 सबसे best है. जिसपर अभी 1000 का डिस्काउंट चल रहा है. Mi A1 में सबसे खास बात इसका portrait mode वाली फोटो है.
लेकिन अगर पूरे साल की बात करे तो redmi note 4 की तरह एक और phone का ऐसा ही Popularity बनाने में कामयाब हुआ. यह है Motorola का Moto G5 Plus, इस phone को 15000 रुपये तक सबसे ज्यादा पसंद किया गया और इसे Users ने Under 15000 Phone of the year 2017 बना दिया. यह phone 3GB और 4GB RAM के 2 variant में launch हुआ था और इसके दोनों variant Users को खाशा पसंद आया.
Moto G5 Plus: के फीचर के बारे में पूरी जानकारी के लिए click करे.
Moto G5 Plus: को अभी ऑनलाइन ख़रीदे
दोस्तों, यही दोनों Redmi note 4 और moto g5 plus Smartphone सबसे ज्यादा ख़रीदे जाते है. But एक और Phone है जो की इस समय इन दोनों Smartphone को पीछे छोड़ रहा है, वो है Xiaomi Mi A1 Dual Camera Phone. अगर आप नए साल पर Under 15000 रुपये कोई phone खरीदना चाहते है तो आप मेरी तरह Mi a1 phone खरीद सकते है.
इसके साथ अगर आपका Budget 30000 रुपये या उससे उपर का है. तो आपके लिए इस साल सबसे बेहतर Phone हो सकता है Samsung Galaxy 8 या OnePlus 5t Smartphone खरीद सकते है. क्योकि यह दोनों Smartphone Price, Design और Performance के मामले में दुसरे किसी से कही ज्यादा बेहतर है. अगर आपके हिसाब से और कोई smartphone है जिसे आप इस साल का सबसे बेहतर phone मानते है. तो आप उसका नाम comment जरुर करे.