जब से India में GST(Goods & Services Tax) System Start हुआ है, तक से Offline Market के साथ-साथ Online Market में भी बहुत से बदलाव आये है. अगर आप Blogger, YouTuber, Freelancer, Affiliate Marketer या और कोई भी Internet Service के through Income करते है या फिर Future में करने के लिए सोच रहे है. तो Startup शुरू करने से पहले अपने New Tax System के बारे में अच्छे से समझ लेना चाहिए.
क्या ब्लॉगर और YouTuber को GST Pay करना पड़ेगा?
Indian tax system ने साफ़ तौर पर यह बोल दिया है, जिसका भी Income 20 लाख रुपये से ज्यादा है. उसको GST के लिए Register करना होगा और साथ में ये भी कहा है, की अगर आप inter-state किसी भी Services का use करते है. तो उसपर 18% GST Pay करना होगा.
लेकिन ये बाते, थोडा Clear नहीं है. जिसके वजह से बहुत Publishers को GST Tax System समझने में Problem हो रहा है. तो चलिए थोडा विस्तार से Example के साथ समझते है.
Tax System for Blogger, YouTuber & Online Service Provider:
Blogger & YouTuber का Income Affiliate & Paid Promotion से होता है और Internet Income Source ज्यादातर India से बाहर के है. इसमें से Google adsense को छोड़ कर आप Internet से जितने भी तरीके से पैसा कमाते है. अगर उसके द्वारा आपका Total Income 20 लाख या उससे उपर का होता है, तो इसके लिए आपको 18% GST Pay करना होगा.
Suppose अगर आपका हर साल का Internet के सभी Source को मिलाकर Income 20,00,000 रुपये है, तो
GST Tax system के नियम के अनुसार Inter-state किसी भी Services का use करने में पर 18% GST लगेगा. यानि 20 लाख का 18% GST हो गया 360000 रुपये, GST Payment करने के बाद आपके पास बचा 16,40000 रुपये.
अब 16,40000 रुपये आपका Total Income है, जिस पर आपको 30% Income Tax Pay करना होगा. यानी
16,40000*30/100 = 492000 रुपये , यानि 492000 रुपये आपको Income tax Payment करना है. उसके बाद आपके पास 11,48000 रुपये बचेंगे.
अपने साल भर में कमाया 20 लाख रुपये और उसमे से 852000 रुपये Tax के रूप में Pay कर दिए, अब आपके पास total 11,48000 रुपये बचे है आपके खर्चे के लिए.
दोस्तों, अगर आप 20 लाख रुपये काम रहे है और आपको उसमे करीब 8.52 लाख रुपया Tax Pay करना पड़ रहा है. मेरे हिसाब से Tax Pay करना गलत नहीं है, अगर आप पैसा कमा रहे हो तो आपको Tax Pay तो करना पड़ेगा. But मुझे बुरा इस बात का लगता है की अगर कोई इतना ज्यादा Tax Pay कर रहा है, तो उसके बाद भी उसे Tax से झूटकारा नहीं मिलता है.
Suppose अगर अपने 20 लाख कमाया और 8.52 लाख Tax Pay कर दिया उसके बाद भी आपको किसी भी Service & Goods का प्रयोग करना है, तो इसके लिए Tax Pay करना होगा. जैसे की..
- बाहर खाना खाने जाये तो उसका Tax
- Car ख़रीदे तो उसका Tax
- Road पर चले तो उसका tax
- घर ख़रीदे तो उसका tax
आप ने जो पैसा कमाया, सरकार ने आपसे आपके Income का व्योरा माँगा और कहा आप इतना कमाते है आपको इतना tax Pay करना होगा. आप ने कहा ठीक है मैं tax Pay कर दूंगा और अपने सरकार के बताये गए तरीके से Tax जमा कर दिए.
लेकिन उसके बाद भी आपको हर काम के लिए Tax Pay करना पड़ता है, तो आप सरकार से ये जवाब कर सकते है की मैंने जब सारा GST Tax + Income tax Pay कर दिया तो अब ये किस तरह का tax है और अगर मुझे ऐसे ही Tax Pay करना है. तो मैंने जो GST Tax और Income Tax जमा किया वो कहा गया.
“Indian Government के अनुसार जो आप Income tax & Service Tax pay करते है, वह देश के विकास के लिए खर्च होता है” जैसे की..
- Government Hospitals
- Basic Education
- Developments
और भी बहुत से चीज़े है, लेकिन इन तीनो चीजों को रोज हम अपने आँखों से देखते है. Government Hospital कैसे होते है और वहा पर जाने के बाद किस तरह की Services मिलती इसके बारे में किसको बताने की जरुरत नहीं है.
आज Governement School का हालत ऐसा है की कोई भी इंसान अपने बच्चे की पढाई Government School में नहीं करना चाहता है.
Development की बात करे, तो आप किसी भी शहर, क़स्बा को देख ले वहा की सड़के, नाले देख ले आपको समझ में आ जायेगा. कितना Development हो रहा है.
Conclusion:
यह पोस्ट लिखने का मेरे बस एक aim है, की जो लोगो ये समझते है की Online पैसा कमाना बहुत आसान है और जो Online Blogging, YouTube, Freelancer, Affiliate के द्वारा जो पैसा कमाते है वो बिना मेहनत किये ही घर बैठे पैसा कमा लेते है. तो उन लोगो से Request ऐसे ख्याल दिमाग से निकाल दे.
Tax देना गलत बात नहीं है, ये मैं मानता हूँ लेकिन अगर कोई Tax Pay कर रहा है. तो उसका Benefit भी तो कही दिखना चाहिए. ऐसा नहीं होना चाहिए की मेहनत कोई और करे और मज़ा कोई और करे.
आज के समय में करोड़ रुपये का Business करने वाला व्यक्ति 20 लाख की Car में चलने से पहले सोचता है की मुझे इसके लिए कितना Tax pay करना होगा. लेकिन वही एक छोटा सा नेता 20 लाख की 10 गाड़िया एक साथ लेकर चलता है.