Free Jio Prime Membership Renewal 2018
नमस्कार दोस्तों, अब समय आ गया Jio Prime Membership Recharge कराने का, क्योकि Jio ने हमें 31 March 2018 तक समय दिया था. लेकिन क्या हमें अब Jio Prime Membership का रिचार्ज कराना पड़ेगा? या Jio Prime Membership Free 2018 हो गया है. इसके बारे में हम विस्तार से सभी Process के साथ जानते है की 31 march 2018 के बाद हमें क्या करना होगा.
जब पिछले साल Jio Prime membership launch हुआ था तो हमें इसके लिए Rs.99 रुपये का Recharge करना पड़ा था और Jio Official से Update मिला था की 31 March 2018 को फिर से recharge करना होगा. लेकिन अभी के हालात देखते हुए Jio ने अपने Customer के लिए एक New Update दिया है और यह कोई बड़ी खबर तो नहीं है. लेकिन हमारे लिए यह अच्छी बात है.
वैसे तो Jio के बहुत से Update आते रहते है, कभी Jio Laptop को लेकर कभी JioCinema को लेकर तो कभी Jio DTH को लेकर लेकिन इनमे से आधे News fake होते है और हमारे किसी काम के नहीं होते है. लेकिन जब भी Jio Recharge या Jio New Plans के बारे में कोई Update आता है तो हमारे लिए वह अच्छी बात होती है.
Kya Jio Prime Membership Free Hoga?
इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है की Kya Jio Prime Membership Free Hoga? क्योकि 31 March 2018 के बाद फिर से Prime Member बनाने के लिए कोई recharge नहीं करना चाहता है. अभी तक Jio का Recharge Plan 2018 सबसे सस्ता रहा है और किसी telecom Operator के मुकाबले लेकिन अभी तक यह Airtel या Vodafone के सभी Cutomers को Convert करने में कामयाब नहीं रहा.
इसके साथ Airtel और Vodafone जैसे सभी Operators ने भी Jio जैसा तो नहीं लेकिन वैसे ही recharge Plans launch कर दिए है. ऐसे में अगर Reliance Jio 2018 में अपने Customers से Free के 99 रुपये लेने लगा तो बहुत से Customers Jio SIM का Use करना बंद कर सकते है.
इन सब बातो को को ध्यान में रखते हुए Jio ने एक right decesion लिया और सभी Customers के लिए Free prime membership कर दिया. यानि अब हमें कभी भी rs 99 रुपये का recharge नहीं करना पड़ेगा हम सभी हमेशा के लिए Jio के Prime partner बन गए है.
बहुत से SIM Operators ने ऐसा news फैला दिया था की Jio 31 March 2018 को बंद हो जायेगा और इस बात को लेकर बहुत से लोगो ने अभी तक JIO Phone Number को अपना Primary Number नहीं बनाया. बस इसका use केवल बात करने के लिए करते है. लेकिन Jio Prime Membership Free 2018 हो जाने के बाद उन्हें भरोषा हो गया होगा की अब Jio बंद होने वाला नहीं है और हम इसे अपना Primary Mobile Number बना सकते है.
हमें Jio Prime Membership Free 2018 क्या करना होगा?
Jio Prime 2018 का New Session 1 April 2018 से Start होगा. लेकिन इसके लिए हमें कुछ Basic Tips Follow करने होंगे ताकि हमारा Prime membership एक साल के लिए फिर से extend हो जाये और हम जिओ के सभी Primium Services use कर पाए.
हमें बस MyJio Application Install करना होगा (अगर नहीं किये है तो) और वह पर 1 April 2018 को Notification मिल जायेगा की कौन Jio Prime membership के लिए Eligilble है और किसी यह service Free मिल रहा है. अगर आपको ऐसा कोई की Jio Prime Membership Free 2018 तो इसके लिए Claim करना होगा.
But अगर कोई ऐसा user है जिसने अभी तक Jio Prime Membership नहीं लिया है. यह offer उनके लिए नहीं है. इअसे Customers को एक बार कम से कम jio prime के लिए recharge तो करना ही पड़ेगा. ऐसे में अगर आप अभी Apply करना चाहते है. तो बस आपको…
MyJio App Download करना होगा और Jio Prime Member के लिए 99 रुपये Pay करना होगा या फिर किसी recharge Plan के साथ Rs 99 Add करके Payment करना होगा उसके बाद उनका Prime Activate हो जायेगा.
हमें Jio Prime Membership Free 2018 में क्या मिलेगा?
जैसा की हम सब पिछले एक साल से Jio Prime Customer है और हमें पता है की इसमें रहने से हमारा क्या फायदा होता है. अगर कोई Non-Prime jio Customer है तो उसके लिए Recharge Plans थोडा महंगे है और Free Unlimited 2G Internet Pack भी नहीं मिलता है. इसके साथ और भी बहुत से Offer है जो हमें Prime के साथ जुड़ने पर मिलते है. जैसे की..
IPL Cricket Match 2018 Start होने वाला है ऐसे में फ़ोन पर मैच देखने का जरुरत तो होगा ही, इसके लिए अगर हम प्राइम मेम्बर है तो हमें JioTV Complete Free access मिलेगा. जिसमे DTH पर दिखाये जाने वाले सभी Channel मजूद है. इसके साथ बहुत से Premium Channel में भी हमें Free में देखने को मिलते है.
JioCinema के बारे में कौन नहीं जनता, हम सभी के Phone में यह app जरुर Install होता है. क्योकि इसमें हमें Latest, Sauth Indian, Bollywood और regional movies Free में देखने को मिल जाते है. मेरे हिसाब से इससे बेहतर और कोई भी Movies Streaming App नहीं है. ऐसे में अगर हमें Jio Prime Membership Free 2018 का हिस्सा होते है तो हमें यह App और इसका Website Free में access करने को मिलेगा.
इसके सभी Jio के और भी बहुत से Useful App & Services है जो की सभी prime member को Free में access करने को मिलते है. जैसे की JioMoney, JioNews etc.
दोस्तों, Jio Prime Membership Free 2018 के साथ जुड़ने से हमारा बहुत फायदा है और इसमें सबसे बड़ा फायदा ये है की हमें दोबारा Rs 99 रुपये Pay नहीं करना पड़ेगा और हमारा Recharge Plan बिलकुल वैसा ही रहेगा जैसा पहले था. इसके साथ अगर Future में Jio कोई और Service लांच करता है तो सबसे पहले वो service Jio Prime Members को ही मिलेगा. ऐसे में मैंने तो पहले ही मेम्बरशिप ले लिए था अगर अपने अभी तक नहीं लिया है तो आपको पता चल ही गया होगा की Recharge कैसा है जिओ का.