21 July 2017 को लांच होगा Rs. 500 jio 4G Phone
आज यहाँ पर मैं Reliance Jio के 2 Latest Update के बारे में बताने वाला हूँ. जिसमे से पहला 21 July 2017 Rs. 500 Jio 4G Phone Launch Date के बारे में है और दूसरा Jio Latest Internet Plan के बारे में है. आप सभी को पता होगा की जिओ का Offer जल्दी ख़तम होने वाला है और जिओ ने बहुत पहले के Jio Mobile Launch करने के बारे में बताया था. मैंने इसके बारे में पहले बताया भी है, अब News ये आ रहा है की 21 july 2017 को होने वाले Reliance Jio Official Event में Reliance Jio Company एक Phone लांच करने वाला है. जिसका Price केवल 500 रुपये होगा और यह Phone 4g Supported होगा इसके साथ जिओ सिम फ्री मिलेगा.
Rs. 500 Jio 4G Phone Launch Date :
Reliance Jio जो Mobile लांच करने वाला है वह कोई Touch Screen Smartphone नहीं है और ना ही इसमें कोई ऐसे Features जो की Samsung, Xiaomi जैसे Phone में आपको मिलता है. यह एक Simple Keypad Mobile है जिसमे आपको 2.7″ का Display मिलेगा और के Normal सा Camera. But इसमें आपको 4G LTE & VoLTE Support मिलेगा. जिसके वजह से आप Phone में Jio SIM Use कर सकते है और इसमें आपको जिओ के सभी App भी मिलेगा, जिसका Use आप अपने General Purpose काम के लिए कर सकते है.
माना जा रहा है Qualcomm Snapdragon Chip वाले इस Phone की कीमत करीब 1800 रुपये होगा लेकिन Company शुरुआत में इन्हें सस्ते दाम पर बेचेगी. इस Phone को लांच करने का शीधे मतलब है जिओ अब गाँव में भी अपना Market बढ़ाना चाहता है. इसके लिए यह Rs. 500 Jio 4G Phone 21 July 2017 को लांच करने वाला है. अगर 500 रुपये में Phone आया तो सच में पूरे देश हर जगह केवल Jio होगा और कुछ नहीं.
Jio Latest Data Plan July 2017:
इस समय जिओ का एक नया Offer चल रहा है jio GST Starter Kit. इस Plan में आपको करीब 10884 रुपये का सामान केवल 1999 रुपये में मिलेगा. जिसमे आपको GST Software जिसका Price करीब 2000 रुपये है, JioFi Device जिसका Price 2000 रुपये है, 149 रुपये वाला Dhan dhana dhan Data Plan 12 महीने के लिए मिलेगा. जिसमे आपको हर महीने 2GB 4G Internet Data, Unlimited Natioanal+Local Calling की सुविधा मिलेगा. यह Plan मेरे हिसाब से उनके लिए ज्यादा सही है जो GST Tax के लिए Enroll करने वाले है.
जैसे की मैंने बताया jio Free Offer जल्दी ख़तम होने वाला ऐसे में Jio नया Data Plan 21 July 2017 को लांच करेगा. ऐसे में अगर आप अभी तक Jio SIM का Use नहीं कर रहे है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है. उम्मीद है Jio इस बार कुछ नया धमाकेदार Offer लाने वाला है. जो की पहले के offer से कही अच्छा होगा.
दोस्तों यहाँ पर मैंने Rs. 500 Jio 4G Phone Launch Date & उसके latest Internet प्लान के बारे में बताया है. Jio Mobile के Specification के बारे में पूरी इनफार्मेशन 21 july के बाद मिल पायेगा और साथ उसके नए Data Plan के बारे में भी, Economics Times के अनुसार पिछले कुछ महीनो से Jio Subscriber में कमी आ रहा है और पहले जितने तेजी से Jio User बढे थे अब उनते तेज नहीं बढ़ रहे है ऐसे Jio कुछ ऐसा Plan कर रहा है जिससे और ज्यादा Users को बढाया जा सके. अगर Reliance jio ऐसा करता है तो हमें एक सस्ता या free Plan फिर से मिल सकता है. अगर आपके पास Jio से Related कोई सवाल या सुझाव हो तो आप Comment जरुर करे और जिओ के सभी Latest information के लिए आप हमारा YouTube Channel सब्सक्राइब कर जरुर करे.