BSNL 4G Feature Phone, अब Jio 4G Phone और Airtel 4g Phone की तरह BSNL भी अपना एक नया 4G Feature Phone Launch करने वाला है. अभी हाल ही में Update आया की BSNL और Micromax मिलकर एक 4G Feature Phone Launch करने वाले है. जिसका Price Jio & Airtel दोनों के 4g Phones से कम होगा. Micromax Bharat One नाम का यह 4G Feature Phone अक्टूबर महीने में ही launch किया जायेगा. ऐसे में अगर आप BSNL SIM Use करते है, तो यह आपके लिए बड़ी खुशखबरी हो सकता है.
4G Feature Phone में सबसे पहले Reliance Jio ने अपना कदम रखा और इसने Reliance Jio 4G Feature Phone नाम से पहला VoLTE 4g Feature phone launch किया और इसका अभी तक 60 लाख Pre-Booking हो गया. लेकिन अभी तक Jio Phone किसी भी Customer के हाथ में नहीं पंहुचा. Airtel ने Jio के इसी नाकामी का फायदा उठाकर Karbonn के साथ मिलकर अपना के 4G Phone 13,00 रुपये में launch किया. लेकिन यह भी Fail हो गया क्योकि Airtel के इस Offer में बहुत से Conditions है. अब BSNL-Micromax के साथ मिलकर इन दोनों से सस्ता Phone Launch करेगा, जिसमे वो सारे Features रहेंगे जो की Jio और Airtel Phones में मिलते है.
BSNL 4G Feature Phone Overview:
BSNL 4G Feature Phone, जिसे Indian Smartphone Company Micromax बना रहा है. यह भी Jio की तरह के Keypad Feature Phone होगा. जिसमे 4G VoLTE Services के साथ-साथ 2000mAh की Battery, 2″ का Screen दिया जायेगा. अगर Camera की बात करे, तो Rear Camera 2MP का रहेगा और Front Camera VGA रहेगा और Price को लेकर अभी कोई Update नहीं आया है. BSNL-Micromax के अनुसार जैसे ही Phone launch होगा आपको इसके BSNL 4G Feature Phone Price के बारे में जानकरी मिल जायेगा.
BSNL Vs Jio Vs Airtel 4g Phones:
अगर BSNL, Jio और Airtel के 4G Phones को आपस में Compare किया जाए तो BSNL-Micromax 4G Feature Phone और JioPhone एक जैसे ही है. ये दोनों Keypad phone है, जिनका aim है कम पैसे में लोगो तक 4G Service Provide करना. जबकि Airtel ने Android 4G Touch Phone launch किया है. Airtel 4G Phone का Price 2800 रुपये और इसमें से 1500 रुपये आपको 3 साल में Cashback के रूप में मिल जायेगा. अभी तक के Offers & Services के हिसाब से Jio सभी Telecom Operator से बहुत आगे है और साथ में jio Phone का Price भी केवल 1500 रुपये है. ऐसे में अगर BSNL 4G Feature Phone का Price 1500 रुपये से कम होता है और BSNL Recharge Offer jioसे अच्छा होता है. तभी यह सबसे आगे आ सकता है.
दोस्तों, अगर आप 2000 रुपये से कम में कोई 4G VoLTE Feature Phone Buy करना चाहते है. तो आप 1 या 2 Month wait करे और JioPhone का Delivery Process Start होने दे. उसके बाद आपको पता चल जायेगा की कौन सबसे सस्ता और सबसे अच्छा Feature Phone है. क्योकि Airtel 4G Phone में Condition इतना ज्यादा है की आप उसे Buy नहीं कर सकते है. ऐसे में अगर BSNL 4G Feature Phone में भी Airtel जैसा कुछ Condition रहा तो आप Buy करने के बाद पूरे 2-3 साल के फस सकते है.