Comio Smartphone Spicification & Design Leaks
नमस्कार दोस्तों, Comio Phone Company ने Budget mobile market में अपना जगह बना लिया है और इसके जितने भी Smartphone लांच किये है सभी एक अच्छे affordable phone लिस्ट में है. इस बार May 2018 में एक बार फिर यह एक New flagship लांच करने वाला है जो की इस साल के best budget comio smartphone हो सकता है. लांच होने से पहले इस फ़ोन के कुछ leaks निकल कर आये है.
यहाँ पर हम उन्ही Leaks के बारे में बात करने वाले है. ऐसे में अगर आप Best price Under 10000 smartphone खरीदने के बारे में सोच रहे है. तो थोडा इन्तेजार कर कर ले क्योकि इस बार Comio हमें कुछ Special feature देने वाला है.
Comio Smartphone Leaks Specification:
अभी तक Comio ने जितने भी smartphones लांच किये है वो सभी अच्छा perform कर रहे है. सभी Smartphones का review भी अच्छा है. लेकिन इस समय Phones के design, Specification और Camera में बहुत से New features add हो गए है. ऐसे में अगर Comio अपने New smartphone को लांच कर रहा है. तो उसके design और specification को Trend के हिसाब से बेहतर बनाया होगा.
क्योकि Comio Latest Smartphone का एक Video Internet Social Networking Website Facebook पर leak हुआ है. जिसमे Phone का Design देखने से काफी Attractive और बेहतर दिख रहा है.
Security on your fingertips #Staytuned #Dontlisten kar daal #Fingerprint #Upcomingsmartphone #COMIOSmartphones #COMIOIndia #KeepALookOut
Posted by Sanjay Kalirona on Friday, 18 May 2018
Design के साथ इसके कुछ Specification भी leak हुए है, जो की इस प्रकार है.
- Comio Latest Smartphone में हमें Full HD Screen देखने को मिलेगा.
- Phone में हमें Dual Camera Combination देखने को मिलेगा.
- Phone में हमें इस बार एक बेहतर Fingerprint security feature देखने को मिलेगा.
Phone का Price 10000 रुपये के अन्दर होगा और साथ में इस बार हमें Comio phone में bukeh mode देखने को मिलेगा. जो की बेहतर feature हो सकता है हमारे लिए.
Comio Leaks News के हिसाब से यह phone India में May Last week में launch होगा और यह RealMe 1 Smartphone को टक्कर दे सकता है. क्योकि इस Phone में हमें Realme 1 जैसे या उससे बेहतर Features मिल सकते है.
Comio अभी अपना Market stablish कर रहा है और यह सस्ते price में एक Best Design और Specification वाला फ़ोन लांच करके Customer trust बढ़ाना चाहता है. जो की एक Customer के लिए बेस्ट है, क्योकि इस समय हम Phone के Brand को देख कर कोई फ़ोन नहीं खरीदते है.
अब भी हम कोई फ़ोन Buy करते है तो सबसे पहले हम उसका Specification और Price check करते है. अगर में अच्छा Display, RAM, Processor, GPU, Security feature दिया गया है और उसका Price उसके Spcs के हिसाब से सही है. तो हम किसी भी Brand का Phone Buy कर सकते है.
दोस्तों, जिस तरह से Comio Smartphone का Leaks सामने आया है और जिस तरह से Video में इसका Design देखने को मिल रहा है. अगर May 2018 में Comio ने ठीक ऐसा ही Smartphone launch किया तो हमें 10000 रुपये में एक अच्छा Flagship मिल सकता है. इसलिए अगर आप कोई budget फ़ोन खरीदने के बारे में सोच रहे है, तो आप थोडा और wait कर ले क्योकि हो सकता है आपको कम पैसे में बेहतर मिल जाये.