Honor Play GPU Turbo Smartphone Specification & Price In India
नमस्कार दोस्तों, India में आज AI Camera phone Honor Play लांच हो गया है और हम यहाँ पर इसी Honor Play mobile specification & price के बारे में डिटेल से जानेंगे की किस तरह से यह फ़ोन दूसरे किसी Smartphone से बेहतर है. इसके साथ हम Honor Play Phone Review भी देखेंगे।
MI Company के लगातार phone लांच करने की वजह से दूसरे companies को बहुत problem होता है, क्योकि जब तक दूसरे कंपनी एक फ़ोन लांच करता है Mi 2 से 3 Phone लांच कर देता है. लेकिन अब Honor Smartphone company ने यही काम शुरू कर दिया है.
अभी कुछ पहले ही honor 9n Affordable Notch Phone लांच हुआ था और अब AI Camera वह Honor Play launch हो गया. इस फ़ोन में हमें किस तरह एक फीचर्स मिलते है इसके बारे में थोड़ा विस्तार से जानते है.
Honor Play Full Specification & Price In India:
Budget Smartphone के list में सबसे बेहतर Phones में अगर देखा जाये तो उसमे हमें Honor के 2 या 3 phones जरूर मिल जायेगा। क्योकि जब से इसे Huawei ने ख़रीदा है. तब से Honor सबसे best और Budget smartphone launch कर रहा है और market अपना एक Fix & growing position सेट कर लिया है.
Honor Play Smartphone के खाश Specification इस प्रकार है,
Display :
Phone में हम 6.3 इंच का Full HD+ Display देखने को मिलता है यह कोई normal screen नहीं है. Honor Play में 19:9 aspect ratio के साथ notch screen मिलता है जो की आज के समय का सबसे trending Smartphone screen है.
Camera:
Honor Play Camera की बात करे तो इसमें हमें PDAF के साथ dual rear camera मिलता है जो 16MP और 2MP का है और साथ में 16MP का Front camera मिलता है. Honor Play का camera AI feature के साथ है जो की बेहतरीन quality के picture लेने में सक्षम है.
Processor:
चुकी यह Huawei का Brand है और Huawei अपना खुद का processor बनता है और यह Processor snapdragon के टक्कर का होता है Honor Play में हमें Hisilicon Kirin 970 Octa core processor मिलता है और साथ Mali-G72 MP12 मिलता है. इसका GPU PUBG जैसे गेम्स के लिए Best है.
Memory:
Phone 2 varinat RAM के साथ लांच हुआ है,
- 4GB RAM
- 6GB RAM
दोनों variant के साथ हमें 64GB का Internal storage मिलता है जिसे हम SD Card के माध्यम से 256GB तक बढ़ा सकते है.
Battery:
इस Phone में हमें mAh के नाम से तो Powerful battery नहीं मिलेगा, But performance के हिसाब से Best battery मिलेगा. इसमें हमें 3750mAh Li-Po battery मिलता है जो की Phone के specification के हिसाब से best performance देगा.
Honor Play Price In India:
अभी तक जितने भी Honor play specification हमने देखा, ये तो सही है. लेकिन किसी भी Phone का सबसे best Spcification होता है उसका Price.
चुकी Honor Play दो variant के साथ लांच हुआ है, तो इसके हमें दो अलग-अलग Price देखने को मिलेंगे.
- Honor Play 4GB Variant का Price : 19,999 रुपये है
- Honor Play 6GB Variant का Price : 23,999 रुपये है.
Honor Play Pros and Cons:
Phone का specification कैसा भी हो? फ़ोन में कैसे भी feature हो? Man made product में कोई ना कोई Cons जरुर होता है. हमने Specification देखा Price देखा, शायद हमें इसके सभी features अच्छे लगे. लेकिन कुछ तो कुछ जरुर कमी हो सकता है.
Honor Play Pros:
- Full HD+ Notch 19:9 Display
- Dual AI Based Camera
- Powerfull Hardware
- Best For gaming
Honor Play Cons:
Phone के price के हिसाब से इसके ज्यादातर Specification सही है. अगर दुसरे Phones का Compare किया जाये इसके battery से तो हमें इस Phone में एक Cons नज़र आयेगा वो है इसका Battery. फ़ोन में हमें दुसरे Phones की तुलना थोडा average है.
Honor Play Phone Review In Hindi:
Honor Play Phone Review की बात करे तो हमें इस फ़ोन में हर के feature मिलता है चाहे Fingerprint lock हो या Face lock.
Phone Price के हिसाब से बेहतर है और इसको बनाने के लिए company ने hardware पर बहुत focus किया है ताकि Game play करते समय users को बेहतर performance मिल सके. साथ में Honor play back camera में हमें AI enabled feature मिलता है.
जो की Phone से बेहतर Quality के Picture और Video बनाने में मदद करत है. लेकिन इसके Back camera में जो की दूसरा Camera है वो 2MP का है. यह rear camera को बेहतरीन Portrait mode picture capture करने में थोडा problem हो सकता हो सकता है.
दोस्तों, Honor Play Phone मेरे हिसाब से एक value for money product है. जिसमे हमें सभी trending smartphone features मिलते है. जैसे की Notch display, face lock, AI camera. अगर इसका price थोडा और काम होता तो यह budget Phone के लिस्ट में सबसे top पर होता. इसमें जो GPU Turbo feature दिया गया है मुझे सबसे ज्यादा यही feature पसंद आया. आपको इसमें से कौन सा feature अच्छा लगा आप comment में जरुर लिखो.