Cloud hosting review In Hindi – Bloggers को सबसे ज्यादा परेशानी होती एक अच्छी और budget web hosting select करने में क्योकि ये सभी जानते है अगर hosting fast. reliable और secure website hosting नहीं मिला तो उनके लिए problem हो सकता है. इसलिए यहाँ पर मैंने आप सभी के लिए के affordable cloud hosting के बारे में बताने वाला हूँ.
सस्ती hosting खरीदना एक अलग-अलग बात है और अगर आप बहुत सस्ती होस्टिंग खरीदते है तो आप provider से ये सवाल भी नहीं कर सकते है की होस्टिंग अच्छी है की नहीं है. लेकिन अगर आप एक budget hosting खरीदते है तो आपको उसमे price के साथ-साथ features भी अच्छा मिलता है और इस समय तो WordPress या custom website सभी के लिए Cloud hosting का समय है.
आज हम एक ऐसे ही website hosting के बारे में बात करने वाले है जो की cloud पर based है. आईये जानते है विस्तार से
HostArmada Cloud Hosting:
यह एक hosting company है जो की Shared, VPS, Dedicated, SSD, Development और Opensource hosting के साथ-साथ domain registration solutions offer करती है. HostArmada ज्यादा पुरानी company नहीं है लेकिन इसके specifications जो आपको normal shared hosting में मिलते है वह दुसरो के मुकाबले काफी बेहतर है.
आप सभी ने देखा होगा बहुत सारे लोग छोटे-छोटे server के साथ अपनी hosting company शुरू कर लेते है और लोगो को 10 रुपये, 20 रुपये में होस्टिंग offer करके time pass करते है. क्योकि ऐसे लोग किसी दूसरे से resell होस्टिंग खरीदते है और फिर उन्हें customer को sell करते है.
लेकिन HostArmada में ऐसा नहीं है यह किसी भी प्रकार के reseller server का इस्तेमाल नहीं करता है और इससे customers को hosting speed में और website data से related बहुत benefit मिलता है.
हम अब आपको HostArmada एक Managed WordPress Hosting plan के बारे में बताते है तब आपको इसके बारे में बेहतर idea मिलेगा की यह किस तरह का होस्टिंग है.
HostArmada Managed WordPress Hosting Plan
जैसा की मैंने आपको बताया यहाँ पर आपको VPS, Dedicated और development जैसे powerful hosting का भी feature मिलता है लेकिन इस तरह होस्टिंग सर्च करने वाले लोगो को इसके specification और value के बारे में पूरा idea होता है. लेकिन हम bloggers चुकी limited budget के साथ होते है और हमें इसी में बेहतर hosting चाहिए होता है इसलिए मैं यहाँ पर WordPress plan के बारे में बता रहा हूँ अगर आपको दूसरे प्लान के बारे में चेक करना है तो आप वेबसाइट चेक कर सकते है.
HostArmada Managed WordPress Hosting में basically 3 plans है जो की pricing और specifications के आधार पर अलग -अलग किये गए है.
1. Start Dock: यह आपको $ 2.69/mo में मिलेगा और इसके कुछ कॉमन फीचर्स हैं.
- 1 Website
- 15 GB Cloud SSD Storage
- 2 Cores CPU
- 2 GB RAM
- Unmetered Bandwidth
- FREE Domain Register/Transfer
- ~10 000 Unique Visitors
- 7 Daily Backups
इन सब के साथ 2 और features मिलते है Default Hosting Perks & Prepare for Launch Perks. ऐसे में नाम आपको idea नहीं लग रहा होगा की ये क्या है लेकिन इन दोनों में आपको बहुत से features मिल जाते है. जैसे की unlimited database, subdomain, email और साथ में Free transfer, multiple PHP versions और free loading optimization जैसे बढ़िया features मिल जाते है.
2. Web Wrap: यह आपको $ 4.49/mo में मिलेगा और इसके कुछ कॉमन फीचर्स हैं.
- Unlimited Websites
- 30 GB Cloud SSD Storage
- 4 Cores CPU
- 4 GB RAM
- Unmetered Bandwidth
- FREE Domain Register/Transfer
- ~60 000 Unique Visitors
- 14 Daily Backups
इन सब के साथ 3 और features मिलते है Default Hosting Perks, Prepare for Launch Perks & Wrap features perks. Default Hosting Perks & Prepare for Launch Perks के सारे features तो आपको मिलते ही हैं साथ में आपको 2X CPU, RAM, free private DNS, 3 website transfer, 1 click restore management और unlimited addons जैसे features भी मिलते है.
3. Speed Reaper: यह आपको $ 5.69/mo में मिलेगा और इसके कुछ कॉमन फीचर्स हैं.
- Unlimited Websites
- 40 GB Cloud SSD Storage
- 6 Cores CPU
- 6 GB RAM
- Unmetered Bandwidth
- FREE Domain Register/Transfer
- ~120 000 Unique Visitors
- 21 Daily Backups
इन सब के साथ 5 और features मिलते है Default Hosting Perks, Prepare for Launch Perks, Wrap features perks, Speed Reaper Perks & Dynamic Caching. जो पहले और दूसरे plans में आपको features मिल रहे है तो रहेंगे ही साथ में आपको 2 और extra benefits मिलते है Speed Reaper Perks & Dynamic Caching. इसमें आपको LS & MemCache जैसे बेहतर benefits मिलेंगे और साथ में lite speed web server मिलेगा.
HostArmada Review in Hindi
HostArmada की बात करे तो यह एक new hosting है market में और मैंने एक single page website setup test किया loading speed अच्छा है. Pricing देखने से आपको ये सभी tradition shared hosting थोड़ा महँगा है लेकिन आपको इसमें features भी बहुत अच्छे मिलते है. मुझे यह siteground जैसा hosting लगा और इन्होने cloud SSD को जोड़कर इसको और बेहतर बनाया है. इसमें आपको सभी latest technologies based futures मिलेंगे.
दूसरा जो मुझे अच्छा feature लगा वो है की इनका खुद का server है इससे customers और provider दोनों को फायदा मिलता है. अगर कोई problem आता है तो provider fast support दे सकता है और server पर उसका पूरा control होता है.
Web hosting customer को benefit मिलता है की उन्हें speed, और security में ज्यादा risk नहीं होता है और एक transparency बना रहता है companies के साथ जबकि अगर hosting provider किसी दूसरे का सर्वर इस्तेमाल करता है तो कस्टमर को नहीं पता चलता है की उसका data कहा save हो रहा है.
अगर आपका budget थोड़ा अच्छा है तो आप HostArmada के managed hosting को try कर सकते है यह security और speed के हिसाब से काफी अच्छा है और साथ में 1 click application installation भी मिलते है. जो की नए लोगो के लिए भी काफी बेहतर होता है.
दोस्तों हमें यहाँ पर एक new cloud hosting के बारे में थोड़ा सा जानकारी दिया है अगर आप Siteground जैसे hosting companies का इस्तेमाल करना चाहते है लेकिन budget कम है तो आप HostArmada पर shift कर सकते है और जिस तरह से यह cloud wordpress hosting और सभी बड़े होस्टिंग प्लान्स को बनाया है. यह काफी अच्छा है और अगर आप इसका इस्तेमाल करते है तो एक बार कमेंट में अपना एक्सपीरियंस जरूर शेयर करे