JioPhone 2 Honest Review in Hindi
नमस्कार दोस्तों, JioPhone 2 flash sale में मिल रहा है और इसका पहला flash sale जा चूका है और इसमें Jiophone 2 सभी Units बिक गए, Second jiophone 2 flash sale 30 august 2018 को 12PM से start होगा और अगर आपको जिओ फोन Buy करना है तो आप 30 अगस्त को कर सकते है.
लेकिन उससे पहले हमें ये जान लेना चहिये की Kya JioPhone 2 Buy Karna Chahiye? अगर हा! तो क्यों? और अगर नहीं! तो क्यों नहीं?
JioPhone 2 को इसी साल लांच किया गया है और यह अपने previous version JioPhone से थोडा size में बड़ा है और इसके Specification भी कुछ अलग है. हमने इसके बारे में बात किया है, अगर अपने JioPhone 2 Specification के बारे में नहीं जानते तो आप, यह से JioPhone 2 Price & Specification के बारे में जान सकते है.
Kya JioPhone 2 Buy Karna Chahiye?
4G enabled feature Phone का price 2,999 रुपये है जो की तरह-तरह के scheme के साथ कम भी हो सकता है. लेकिन मैं आपको बता दू यह Final Payment है और जब आप JioPhone 2 Buy करेंगे तो आपको 2,999 रुपये ही pay करना होगा.
Reliance Jio ने इस Phone को इसी aim से बनाया है ताकि इसके मदद से ज्यादा से ज्यादा लोग तक Jio SIM पहुचाया जा सके और कम पैसे में लोग 4G SIM का Use कर सके. लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है इसके बारे में हम Pros & Cons के माध्यम से समझते है.
JioPhone 2 Pros:
- JioPhone 2 एक dual sim फ़ोन है जिसमे हम Jio SIM के साथ-साथ एक और extra SIM use कर सकते है. यह हमें एक बेहतर feature मिलेगा जो की जिओ फ़ोन में नहीं मिलता था.
- इस फ़ोन में हमें Qwerty Keyboard देखने को मिलेगा, जो की phone Internet use करते समय यह Message type करते समय हमारा help कर सकता है और हम आसानी से बड़े message type कर सकते है, Internet पर आसानी से Query type कर सकते है.
- Phone में 2000mAh का Battery मिलता है जिसका 15 दिन तक Lifetime है एक बार full charge करने के बाद, जो की पुराने JioPhone से थोडा बेहतर है.
- JioPhone 2 में हम 128GB SD Card लगा सकते है ऐसे में हमें कोई Movie, video, Music Download करना है तो हमें storage का problem नहीं होगा.
- Phone में dual camera दिया गया है जो की 2MP और .2MP के कैमरे है और हमें JioPhone 2 512MB RAM और 4GB internal storage मिलेगा.
- JioPhone 2 में हमें Video Calling feature भी मिलता है जो की JioVideo App द्वारा operate किया जायेगा और यह app हमारे phone में pre-installed मिलता है.
JioPhone 2 Cons:
JioPhone 2 बहुत से बेहतर features जो की अच्छे है और इनके वजह से हम JioPhone 2 Buy कर सकते है लेकिन इसके साथ इस Phone में कुछ ऐसे Cons है जिसकी वजह से हमें ये Phone नहीं buy करना चाहिए.
- JioPhone 2 launch होने से यह rumor आ रहा था की Phone WhatsApp मिलेगा, facebook मिलेगा. लेकिन ऐसा नहीं है Phone में Facebook App हमें Pre-installed तो है लेकिन फ़ोन में WhatsApp नहीं मिलता है.
- चुकी Phone KiaOS मिलता है यह एक ऐसा OS जिसमे हमें ज्यादा App नहीं मिलता है जैसा की हमें Android OS के लिए मिलता है.
- JioPhone 2 price सबसे बड़ा Cons है, क्योकि इतने price में हमें android smartphone मिल जाता है. ऐसे में 2,999 रुपये में केवल एक Feature phone मिलता है.
- Phone का flash sale बहुत देरी से मिलता है पहला सेल 15 august को था और next 30 august को है ऐसे में हमें फ़ोन खरीदने के लिए wait करना पड़ेगा.
JioPhone 2 Buy करने से पहले आपको ये समझ लेना चाहिए की अगर आप Jio SIM ही केवल use करना चाहते है तो आपके लिए JioPhone ज्यादा सही है. इस Phone में मुझे कोई ऐसा Feature नहीं मिलता है जिसके लिए हम 2999 रुपये pay करे.
Must Read: JioPhone Me WhatsApp Use Kaise Kare?
दोस्तों, Kya JioPhone 2 Buy Karna Chahiye? इस सवाल का जवाब हमारे need पर depend करता है. अगर हमारा Budget 3000 रुपये है और आपको 2 SIM साथ में Use करना चाहते है तो JioPhone 2 Buy कर सकते है, लेकिन अगर आपके पास पहले से ही कोई Phone है या आप केवल Jio SIM use करना चाहते है. तो ऐसे में आप 15,00 रुपये में आप JioPhone खरीद सकते है. अगर आपके इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव तो comment जरुर करे.