नमस्कार दोस्तों, OnePlus 6 Smartphone Specification Launch से पहले Leak हो गया है और हम यहाँ OnePlus 6 Leak Information के बारे में यहाँ पर जानने वाले है. जैसे की OnePlus 5 Design, Display, price, RAM और Processor.
वैसे तो लगभग सभी Smartphone Spcs launch से पहले Leak हो जाते है. इसमें कोई नया बात नहीं है. लेकिन OnePlus 6 के बड़ा Smartphone brand है. जैसे iPhone की Popularity है वैसे ही Android में OnePlus को सबसे बेहतर में से माना जाता है.
OnePlus 6 Smartphone इसी साल April First Week में सभी बड़े देशो के साथ-साथ India में भी लांच होने वाला है. लेकिन अब लांच का कोई फायदा नहीं है, बस लोगो को इस Phone का Market में आने का इन्तेजार रहेगा. यह Phone Leak Kaise Huya? और इस Phone में हमें क्या मिलेगा, आईये इसके बारे में थोडा विस्तार से जानते है.
OnePlus 6 India Me Launch Hone Se Pahle Huya Leak:
OnePlus 6 के बारे में हम बहुत से दिनों से News, Blog पर सुनते आ रहे है. की इस Phone में हमें सबसे Best Processor मिलेगा, इसमें Front Dual Camera मिलेगा और भी बहुत कुछ. लेकिन अब इसके बारे में Confirm leak सामने आया है और बहुत से Phone Review Website, YouTube Channel इसके Confirm leak का पुष्टी कर चुके.
OnePlus 6 Leak क्यों हुआ है? इससे OnePlus का फायदा होगा या नुकसान? इसके बारे में Detail में जानेंगे. लेकिन उस पहले हम सभी जानकारी हासिल कर लेते है, की OnePlus 6 Phone Specification क्या है? और इसका Price India में कितना होगा?
OnePlus 6 Leak Spcs:
आज कल किसी भी Smartphone का सबसे Best Specification होता है उसका Display, क्योकि Phone में अब Notch Display मिलते है. जो की Customers को बहुत आकर्षित कर रहे है. OnePlus ने पिछली बार OnePlus 5T Smartphone में 18:9 Aspect Ratio वाला Display दिया था. लेकिन उस बार नया फ़ोन और नया डिस्प्ले मिलेगा.
OnePlus 6 में हमें 6.2 Inch Full HD Notch Display मिलेगा, जैसा की हमें iPhone X में देखने को मिला है. इसका Display 90% Screen-to-body Ratio रहेगा मतलब Front side से Phone में केवल Display दिया गया है.
RAM और Storage की बात करे तो phone 2 Variant में लांच होगा एक 6GB RAM के साथ और दुसरे 8GB RAM के साथ. 6GB RAM वाले variant में हमें 64GB Internal Storage मिलेगा, जबकि 8GB RAM variant में हमें 128GB Internal Storage मिलेगा.
Camera की बात करे तो OnePlus में 2 Rear Camera है और एक Front Camera, Rear Camera में हमें 20 और 16MP Lens Sensor मिलेगा जबकि Front Camera में हमें 20MP Lens Sensor मिलेगा.
OnePlus ने इस बार भी अपने Battery में कोई बदलाव नहीं किया है और हमें OnePlus 6 में भी 3450mAh Non-Removable battery मिलेगा.
हर बार की तरह इस बार भी हमें OnePlus 6 में Qualcomm Snapdragon RAM मिलेगा जो की होगा Snapdragon 845.
Phone के price के बारे में अभी कोई Confirm leak सामने नहीं आया, लेकिन एक अंदाज़े के अनुसार OnePlus 6 का Price india में 45,000 रुपये के आस-पास हो सकता है. हो सकता है, Price थोडा ज्यादा हो या थोडा कम ये Confirm हमें Phone लांच होने के बाद पता चल पायेगा.
OnePlus 6 Spcs & Design Leak Kyo Huya?
हम सभी अक्सर सुनते रहते है की iphone Design Leak हो गया, Mi Phone Leak हो गया. तो ऐसा क्यों होता है? और इसके पीछे क्या Logic है की सभी कंपनियों के Phone लांच होने से पहले Leak क्यों हो जाते है?
बहुत से Smartphones का Specification और Design तो उन्हें एक Employee के द्वारा गलती से leak हो जाता है और बहुत Phones का Leak Fake होता है Media Phone के नाम और उसके कुछ Report के अनुसार अपना एक News ready कर लेते है.
लेकिन कुछ smartphone Compnies का यह Marketing Strategy है और इससे वह कुछ Customers को रोक लेते है अपने Phone का Design और Specification Leak करके. जैसे की अभी अगर हम कोई Notch Display वाला Android Smartphone buy करने के बारे में सोच रहे है. ऐसे में कोई बड़ी Company ने Notch Display phone का Design leak कर दिया तो आप थोडा समय रुक जाओगे.
और wait करोगे तो वह Phone कब launch होगा और जब phone launch हो जाता है उसके बाद ही आप कोई Phone खरीदने के बारे में सोचोगे.
ऐसे में ये Confirm तो नहीं है, लेकिन मुझे लगता है की OnePlus 6 का यह marketing technique है फ़ोन को इस तरह Leak करने का, क्योकि Market में इस समय बहुत से Notch Display वाले Phone पहले से मौजूद है. ऐसे में Users उनकी तरफ बहुत ज्यादा आकर्षित भी है, चुकी OnePlus का नाम पहले से ही Famous है. तो जाहिर सी बात है, अगर OnePlus 6 का Specification और Design Leak हो जाता है. तो Customers इसके Launch होने का Wait जरुर करेंगे.
दोस्तों OnePlus 6 Specification और Design देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा की हर बार की तरह इस बार भी OnePlus के जबरदस्त Phone लांच कर रहा है. जिसमे हमें 6/8GB RAM, Snapdragon processor और Notch Display मिलेगा और यह Phone जल्दी ही India में भी लांच होने वाला है. ऐसे में अगर आप कोई Smartphone buy करने एक बारे में सोच रहे है तो थोडा और wait कर ले और अगर आपके पास Oneplus 6 Smartphone के बारे में कोई विचार है तो Comment में जरुर Share करे.