Redmi Note 12 5G Review In Hindi: Redmi ने हाल ही में अपना नंबर सीरीज भारत में लांच कर दिया है और इस सीरीज में Redmi ने तीन Smartphone लांच किया है. इसमें Redmi Note 12 5G, Note 12 Pro और Note 12 Pro+ 5G आते हैं. अगर आप भी Redmi के नंबर सीरीज का इंतज़ार कर रहे थे तो इस पोस्ट में हम आपको Redmi Note 12 5G Review In Hindi के बारे में पूरी Specification और Price के साथ जानकारी देंगे.
जैसा की आप सबको पता है की Redmi अपने नंबर सीरीज और अपने कम कीमत वाले Smartphone के लिए बेहद लोकप्रिय है और Redmi ने हमेसा से ही कम कीमत मे बेहद अच्छे Feature देता रहा है .
Redmi Note 12 5G Redmi का सबसे नया Budget Smartphone है और अपनी कीमत के अनुसार सबसे Powerfull Feature के साथ आता है. अगर आप भी एक नया स्मार्टफ़ोन लेने की सोच रहे है. तो Redmi Note 12 5G आपके लिए एक अच्छा फ़ोन हो सकता है और इस पोस्ट में हम आपको ये बताएँगे की ये फ़ोन कैसा है और इसे क्यों लेना चाहिए इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट के अंत तक आपको मिल जाएगी.
Redmi Note 12 5G Full Specification
Camera | Rear Camera = 48MP + 8MP Ultra wide + 2MP Macra Front Camera = 13MP |
Processor | Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 (6nm) |
6Screen | 6.67 inches (16.94 cm) Full HD+ AMOLED Display |
Battery | 5000 mAh Battery |
RAM | 4GB LPDDR4X |
Storage | 128GB UFS 2.2 |
Connectivity | 5G |
Charging Capacity | 33W |
Redmi Note 12 5G के Feature
Redmi के पिछले स्मार्टफ़ोन Redmi Note 11 के मुकाबले Redmi Note 12 5G में काफी बदलाव किया है. Redmi Note 12 5G में आपको Android 12 मिलता है. जो MIUI 13 पे बेस्ड है और यह फ़ोन 5G, 4G दोनों नेटवर्क पे सपोर्ट करता है. इस फ़ोन में आपको Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 का Octacore Processor मिलता है. जो इस फ़ोन को काफी अच्छा बना देता है साथ साथ इसमें आपको Security के लिए Side mounted Fingerprint और Face Lock का ऑप्शन दिया है
इस फ़ोन में आपको निचे की तरफ 3.5mm का Audia Jack और स्पीकर ग्रिल भी दिया है और बात करे इस फ़ोन की IP rating की तो इस फ़ोन में आपको IP53 की Rating दिया गया है तथा इस फ़ोन में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी डी गयी है जो 33W की Fast Charging को Support करता है.
Redmi Note 12 5G Design
इस फ़ोन को मैंने खुद इस्तेमाल किया है और इसका In-Hand Feeling काफी अच्छा है और Redmi ने अपने पिछले Redmi Note 11 से इस बार अच्छा डिजाईन बनाया है.
Redmi Note 12 5G का Design काफी सुंदर है और इसका वजन काफी लाइट वेट है जो देखने में एक Midrange फ्लैगशिप जैसा फील देता है और इसमें आपको एक बड़ी Display मिलती है. आपको इस फ़ोन में आपको ट्रिपल रियल कैमरा मिलता है जो इस फ़ोन के लुक को काफी अच्छा बना देता है और इस फ़ोन में Plastic Back दिया गया है जो की लगभग सभी Midrange फ़ोन में मिलता है.
Redmi Note 12 5G Display
बात किया जाये Redmi Note 12 5G की डिस्प्ले के बारे में तो आपको इसमें 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की Full HD+ AMOLED Display पंच-होल डिस्प्ले मिलता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट तथा 240Hz टच सेंपलिंग रेट पर काम करता है.
इसमें आपको 1200nits की Brightness वाली डिस्प्ले मिलती है और सामान्यतः इस कीमत वाले स्मार्टफ़ोन में आपको 1200nits ब्राइटनेस वाली डिस्प्ले देखने को नहीं मिलाती है और यह एक अच्छी बात है इस फ़ोन को आप धुप में भी आसानी से चला सकते है तथा इस फ़ोन के Bezels भी काफी कम दिए हुए है जो देखने में काफी अच्छा लगता है.
Redmi Note 12 5G Processor
Redmi Note 12 5G में आपको Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 का 5G प्रोसेसर मिलता है जो 6nm पे बेस्ड है जिसका मतलब ये एक पॉवरफुल प्रोसेसर है.
जो 2.0GHz क्लॉक स्पीड वाले Octacore Processor पर रन करता है और ग्राफ़िक्स के लिए इसमें Adreno 619 GPU का सपोर्ट दिया गया है. इस फ़ोन में LPDDR4x RAM मिलता है और UFS 2.2 storage का सपोर्ट करता है.
इस प्रोसेसर को आप Snapdragon 695 के साथ इसकी तुलना कर सकते है बात करे इसकी AnTuTu Score की तो इसका 3,80,000 के करीब आता है वही Snapdragon 695 की AnTuTu Score 4,00000 के करीब आता है. अगर आप एक Gamer हो तो इस Powerfull प्रोसेसर में आप आसानी से Gaming भी कर सकते है. इसमें PUBG और Call of Duty जैसी App आसानी से चल जाएगी बिना किसी दिक्कत के.
Redmi Note 12 5G OS & UI
Redmi Note 12 5G में आपको Android 12 देखने को मिलता है. जो MIUI 13 के पर काम करता है जो की बहूत अच्छा है और आपको इसमें 2 साल तक का Major Update Android 13 & 14 मिलेग और 4 साल का Security Update मिलेगी और बात करे इसकी UI की तो पहले से जायदा MIUI को बेहतर बनाया गया है इसमें आपको ज्यादा Recommendation & Bloatware बहूत ही कम देखने को मिलता है.
Redmi Note 12 5G Camera
Redmi Note 12 5G में आपको Triple Rear कैमरा का सेटअप मिलता है जिसमे मेन कैमरा 48MP का है और 8MP UltraWide + 2MP Macro लेन्स मिलता है और 48MP का जो सेंसर है उसकी मदद से आप Normal Condition में काफी अच्छे फोटो ले सकते है और इस कीमत में ये फ़ोन एक अच्छे Camera वाला स्मार्टफ़ोन बन गया है.
इस फ़ोन में आपको अलग अलग Mode जैसे Portrait Mode, Night Mode, Macro और Slow-Motion जैसे मोड इसमें भी आपको मिलते है और साथ साथ Ultrawide कैमरा के मदद से आप wide angle के भी अच्छे Shots ले सकते है|
Videograbhy की बात करे तो इसमें आपको 1080p 30fps का सपोर्ट मिलता है जिससे आप FullHD+ में विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
बात करे इसकी Front Camera की तो इसमें आपको 13MP का Front Camera दिया है जिससे आप Selfie और Video Calling कर सकते है | कुल मिलकर इस कीमत में आने वाले सभी फ़ोन से बहेतर इसका कैमरा है और इससे आप काफी अच्छे फोटो और विडियो ले सकते है
Redmi Note 12 5G Battery
इस कीमत में आने वाले फ़ोन में लगभग 4500mAh तक की बैटरी आती है मगर आपको इस फ़ोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है. जो की बड़े आराम से Normal Use में 2 दिन तक चल सकती है और अगर आप रेड्मी की फोन पहले इस्तेमाल किये है तो आपको पता होगा की इनकी बैटरी काफी अच्छी चलती है.
रेड्मी के पुराने स्मार्टफ़ोन के मुकाबले इस फ़ोन में आपको 33W की Fast Charging support मिलता है जो बहूत ही तेजी से इसकी बैटरी को Recharge कर देता है. अगर इस फ़ोन में हैवी Gaming भी किया जाये तो इसकी बैटरी आराम से 10 घंटे चल सकती है.
18,000mAh Battery के साथ लांच होगा ये फ़ोन
Redmi Note 12 5G Price In India
Redmi Note 12 5G के दो Storage Option में आता है इसका Base Variant 4GB RAM + 128GB की भारत में 16,499 रूपये में लांच हुआ है और इसकी Top Variant 6GB RAM + 128GB की 18,499 रूपये है. इस फ़ोन की पहेली सेल 11 January को 12 बजे दिन में लांच किया जायेगा.
इस फ़ोन को खरीदने के लिए आप इसे Amazon India और Mi.com से 11 January को खरीद सकते है.
Redmi Note 12 5G Review In Hindi
बात करे इस फ़ोन की लेने की तो इस कीमत में Redmi Note 12 5G एक काफी Affordable और Powerfull फ़ोन बन जाता है और कुल मिलकर इसकी परफॉरमेंस बहूत ही अच्छी है जिससे एक Normal User को कोई परेशानी नहीं होगी.
Redmi की पिछले स्मार्टफ़ोन से इस फ़ोन को काफी Upgrade किया गया है और इसमें उसके मुकाबले नए नए Features भी दिए गए है जो बाकि Brands के फ़ोन में देखने को नहीं मिलता है जैसे इस फ़ोन में आपको AMOLED Display और 1200nits की ब्राइटनेस वाली डिस्प्ले मिलती जो दुसरे फ़ोन में नहीं मिलती है.
Snapdragon 695 की AnTuTu Score 4,00000 के करीब आता है. अगर आप एक Gamer हो तो इस Powerfull प्रोसेसर में आप आसानी से Gaming भी कर सकते है.
Full HD+ AMOLED Display पंच-होल डिस्प्ले मिलता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट तथा 240Hz टच सेंपलिंग रेट पर काम करता है.
Price के हिसाब से इस फ़ोन वो सभी features मिल जाते है ऐसे में हमने यहाँ पर Redmi Note Review दिया है. इसके हिसाब से जो भी features हमने देखा वो सभी अच्छे है और Redmi ने तो एक नया Record बनाया है. Xiaomi जो कि इसकी Parent company है उसने रिपोर्ट Share किया है कि Redmi series के अभी तक 30,00,00,000 + Unit Sold तो आप इससे Idea लगा सकते है इंडिया में इसकी कितनी डिमांड है।