स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी Samsung ने भारतीय बाज़ार में अपने Samsung Galaxy S23 Series के तीन स्मार्टफ़ोन को लॉन्च कर दिया है| इस सीरीज में Samsung Galaxy S23, S23+ और Ultra स्मार्टफोन्स को Galaxy Unpacked Event 2023 में लॉन्च कर दिया है। जैसा की आप सब जानते है की Samsung के S सीरीज के स्मार्टफ़ोन सबसे महंगे और फ्लैगशिप फ़ोन होते है| इन तीनो स्मार्टफोन में आपको S सीरीज के पिछले फ़ोन Samsung Galaxy S22 सीरीज से बेहतर और कई नए बदलाव किये गए है.
आज के इस पोस्ट में हम आपको Samsung Galaxy S23 Ultra Review in Hindi, Samsung S23 Ultra Specifications और Samsung Galaxy S23 Ultra Price के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है.
Samsung Galaxy S23 Ultra के इस फ़ोन में पिछले फ़ोन के मुकाबले इस फ़ोन में कई सारे नए बदलाव किये गए है| इस फ़ोन में 200 MP मेगा पिक्सेल का मेन कैमरा मिलता है तथा इस फ़ोन को पॉवरफुल बनाने के लिए Qualcomm के Snapdragon 8 Gen 2 SoC प्रोसेसर दिया गया है| Samsung ने यह भी दावा किया है की इस तीनो फोन में Recycle मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है.
यहाँ तक की इस फ़ोन का पॉवर बटन, वॉल्यूम बटन, S Pen और स्क्रीन प्रोटेक्टर ग्लास भी रिसाइकल मैटेरियल का बना है| इस बार आपको Samsung Galaxy S23 Ultra के डिजाईन में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है हालांकि इस फ़ोन के कैमरा मोडुल में थोडा बदलाव किया गया है. आईये जानते है इस फ़ोन के सभी फीचर के बारे में.
Samsung Galaxy S23 Ultra Specifications
Camera | Rear Camera- 200 MP (OIS)+10 MP (Periscope Telephoto)+10 MP (Telephoto)+ 12 MP (Ultrawide)Front Camera – 12 MP |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 (4 nm) |
Screen | 6.8 inches, Dynamic AMOLED 2X |
Battery | 5000mAh Li-Ion Battery |
RAM | 8GB LPDDR5X |
Storage | 256 UFS 4.0 |
Connectivity | 5G |
Charging Capacity | 45W Fast Charging |
Samsung Galaxy S23 Ultra Key Features
Samsung Galaxy S23 Ultra में आपको 6.8 इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है| बात करे इस फ़ोन की प्रोटेक्शन की तो इस फ़ोन Front और Back में Gorilla Glass Victus 2 की प्रोटेक्शन दिया गया है| इस फ़ोन में आपको Quad Camera का सेटअप मिलता है.
जिसमे आपको 200 MP का मेन कैमरा आता है जो Samsung के नए कैमरा सेंसर ISOCELL HP2 सेंसर के साथ आता है। बाकि के तीन कैमरा 10MP (Periscope Telephoto)+10MP (Telephoto)+ 12MP (Ultrawide) के साथ आते है तथा इस फ़ोन के Front Camera में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
इस फ़ोन के प्रोसेसर की बाते करे तो इसमें आपको Qualcomm के Snapdragon 8 Gen 2 SoC प्रोसेसर मिलता है जो अपने आप में काफी पॉवरफुल प्रोसेसर है| इस फ़ोन में आपको 5000mAh की एक बड़ी बैटरी मिलती है जो 45W के Fast Charging को सपोर्ट करता है साथ ही साथ इस फ़ोन में आपको Wireless Charging तथा Reverse Wireless Charging का सपोर्ट भी मिलता है.
Samsung Galaxy S23 Ultra में HDR10+ का सपोर्ट मिलता है तथा इस फ़ोन में भी आपको Samsung के पिछले Galaxy S22 सीरीज की तरह इस फ़ोन में भी S Pen देखने को मिलता है जो अपने आप में ही कमाल का फीचर है. आइये जानते है इस फ़ोन के पुरे Specification के बारे में.
Samsung Galaxy S23 Ultra Design & Built
बात करे Samsung Galaxy S23 Ultra की डिजाईन की तो इस फ़ोन का डिजाईन भी Samsung Galaxy S22 Ultra के जैसा ही है| लेकिन जैसे ही आप इस फ़ोन को अपने हाथ में पकड़ते है तो बिलकुल ऐसा नहीं लगता है की आपने वही पुराना Galaxy S22 Ultra फ़ोन ही पकडे है| अगर आपने इससे पहले Galaxy S22 Ultra इस्तेमाल किया होगा तो आप नोटिस कर पाएंगे की इस नए Galaxy S23 Ultra में जो Curved है वो काफी कम कर दिए गए है ताकि एक्सीडेंटल टच ना हो.
Galaxy S23 Ultra में आपको एकदम प्रीमियम डिजाईन देखने को मिलता है क्योकि इसमें आपको Front और Back में ग्लास डिजाईन मिलता है| साइड के फ्रेम में आपको एल्युमीनियम का फ्रेम मिलता है तथा इसका बैक पूरा मैट फिनिश के साथ आता है जो इस फ़ोन को एक प्रीमियम लुक देता है| इस बार Samusng Galaxy S23 Ultra के कैमरा मोडुल में थोडा सा बदलाव किया गया है| इसका कैमरा कैमरा बंप Galaxy S22 Ultra के मुकाबले थोड़ा अधिक है। इस फ़ोन के दाहिनी ओर में आपको Power Button और Volume Rocker दिया गया है तथा इस फ़ोन में निचे के तरफ Speaker Grille, USB Type C पोर्ट और Sim Tray देखने को मिलता है।
Galaxy S23 Ultra की Build Quality की बात करे तो इस फ़ोन में आपको आगे और पीछे की तरफ Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन मिलता है जो काफी ज्यादा पॉवरफुल है| अगर बात करे Galaxy S23 Ultra फ़ोन की IP रेटिंग की तो इस फोन को धूल (Dust) और पानी (Water) से बचाव के लिए इस फ़ोन में IP68 की रेटिंग दिया गया है| इसलिए यह 30 मिनट के लिए 1.5 मीटर (लगभग 5 फीट) गहरे पानी में डुबकी लगा सकता है।
Samsung Galaxy S23 Ultra Display
Samsung Galaxy S23 Ultra में आपको 6.8 इंच की QHD+ LTPO Dynamic AMOLED 2X की एक बड़ी डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz तक के Adaptive रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है तथा इस फ़ोन में आपको 1750 Nits की Brightness मिलता है जो काफी ब्राइट है| इस फ़ोन में आपको Galaxy S22 Ultra के मुकाबले इसके जो Curved है वो काफी कम कर दिए गए है ताकि Accidental Touches ना हो तथा इसके डिस्प्ले में आपको काफी कम बेज़ेल है जो देखने में बहूत ही ज्यादा प्रीमियम लगता है.
अगर इसके डिस्प्ले की बात करे तो इस फ़ोन में आपको एक कमाल का डिस्प्ले मिलता है जिससे अगर आप कोई भी Content Consumption करते है तो आपको एक अलग लेवल का एक्सपीरियंस देता है चाहे इस फ़ोन का Color Contrast हो वो काफी ही अच्छे लगे|
इस फ़ोन में आपको सैमसंग एक नया फीचर ले के आया है जो की Vision Booster Technology है| इस नए फीचर से आप चाहे जिस भी कंडीशन में हो जैसे- Indoor या Outdoor में है तो ये अपने आप ही Contrast को Adjust कर लेता है|
Samsung Galaxy S23 Ultra Camera
Samsung Galaxy S23 Ultra की जो सबसे खास बात जो है वो है इस फ़ोन का कैमरा सेटअप| इस फ़ोन में आपको Quad Camera का सेटअप देखने को मिलता है जिसमे आपको 200MP का मेन कैमरा सेंसर मिलता है जो Samsung के नए कैमरा सेंसर ISOCELL HP2 सेंसर के साथ आता है.
बात करे बाकि के तीन कैमरा की तो इसमें आपको 10MP (Periscope Telephoto)+10MP (Telephoto)+ 12MP (Ultrawide) के साथ आते है तथा इस फ़ोन के Front Camera में 12MP का Auto Focus सेल्फी कैमरा दिया गया है| इसके कैमरा में आपको ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और विडियो इमेज स्टेबलाइजेशन (VDIS) का सपोर्ट मिलता है और साथ ही साथ इसमें आपको 100X का Space Zoom भी मिलता है.
Samsung Galaxy S23 Ultra लांच इवेंट में सैमसंग ने जो सबसे ज्यादा बात कही है वो है इसका कैमरा, हालांकि ये बात काफी हद तक सच है की सैमसंग के S सीरीज के जो कैमरा होते है वो काफी कमाल के होते है| इस फ़ोन के प्राइमरी कैमरा से आप काफी कमाल के फोटो क्लिक कर सकते है| इस फ़ोन में आपको कई सारे कैमरा के फीचर मिलते है जैसे – Pro Mode, Slow Motion Night Mode और Street Mode इत्यादि के कई फीचर मिलते है.
इस फ़ोन के कैमरा के Videography के बात करे तो इसके प्राइमरी कैमरा से आप 8K@24/30fps तक के विडियो रिकॉर्ड कर सकते है| और अगर Front Camera से भी आप 4K@30/60fps तक के विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
कुल मिलकर आप इस फ़ोन से काफी कमाल के Video Shots ले सकते है चाहे वो Day Light में हो या Night Mode में सफी कंडीशन में इसका कैमरा बहूत ही अच्छा परफॉर्म करता है| Samsung Galaxy S23 Ultra में आपको ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और विडियो इमेज स्टेबलाइजेशन (VDIS) का सपोर्ट मिलता है. जिससे आप काफी Stable तरीके से विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
Samsung Galaxy S23 Ultra Processor
Samsung Galaxy S23 Ultra में आपको Qualcome का बिलकुल नया प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 2 चिप का इस्तेमाल किया गया है| जिसे AI के मदद से बहुत ही ज्यादा बेहतर बनाया गया है. विशेष रूप से सैमसंग गैलेक्सी के इस फोन के लिए 150Hz उच्च क्लॉक स्पीड के साथ ट्यून किया गया है। ये इतना पावरफुल प्रोसेसर है जो बिना किसी दिक्कत के कोई भी Heavy Game को आसानी से चला सकता है.
इसकी उच्च क्लॉक स्पीड एक तरफ, Samsung Galaxy S23 Ultra में स्विचिंग ऐप्स को तेज़ बनाने के लिए बहुत सारी ताकत दिया गया है। इस फोन से आप सेकंड में ही 200MP फोटो लेने और पिक्चर को प्रोसेस करने में बहुत ही प्रभावशाली बनाया गया है| साथ ही साथ इस फोन के प्रोसेसर से आप बहुत ही आसानी से 8K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
इस बार Galaxy S23 Ultra में Gaming के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए इसका Vapor Cooling Chamber को और अधिक बढ़ाया गया है| जिससे जब भी आप Heavy Gaming करते है तो यह इसके प्रोसेसर को Cool करता है|
जब मैंने इस फोन से Gaming किया तो मुझे पर्सनली गेमिंग करते समय कोई भी परेशानी नहीं हुई| आप इस फोन से कोई भी Heavy Game जैसे- PUBG, Alphast 9 और Call Of Duty जैसी गेम बिना किसी परेशानी के साथ खेल सकते है| कुल मिलाकर इस फोन के प्रोसेसर में कोई भी दिक्कत नही होने वाली है चाहे आप Heavy यूज करते है या Normal यूज दोनो ही Condition में आपको कोई भी परेशानी नहीं होने वाला है.
- ये है अब तक का सबसे Best WWE Android Games
- Non-Chinese PUBG Alternative Games
- Best PC Action & Racing Games
- 6 Best Gadi Wala Game Download For Android
Samsung Galaxy S23 Ultra Os & UI
Samsung Galaxy S23 Ultra के इस फोन में आपको सैमसंग का नया One UI 5.1 मिलता है जो Android 13 पर बेस्ड है| इस बार One UI पिछले वर्जन के मुताबिक की और भी अधिक Refined किया गया है जो काफी स्मूथ एक्सपीरियंस देता है.
सैमसंग ने इस फोन में आपको 4 साल तक के Major Update देने का वादा किया है जिसमे आपको Android 17 तक का सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा और साथ ही साथ 5 साल तक के Security Update देने का वादा किया है| सबसे बढ़िया इस फोन का सॉफ्टवेयर है जो अपने यूजर को बिलकुल ही फ्रेश एक्सपीरियंस देता है. मुझे पर्सनली सैमसंग का यूजर इंटरफेस काफी अच्छा लगता है जो Google के Stock Android जैसा फील देता है.
Samsung Galaxy S23 Ultra Connectivity
सैमसंग Galaxy S23 Ultra में आपको वो सभी कनेक्टिविटी मिलता है जो आपको किसी फ्लैगशिप फोन में देखने को मिलता है| आइए जानते है उन सभी Connectivity के बारे में,
- Wi-Fi 6
- Bluetooth 5.3
- Positioning GPS, GLONASS, BDS, GALILEO
- NFC Yes
- Radio No
- USB USB Type-C 3.2, OTG
Samsung Galaxy S23 Ultra Battery
Galaxy S23 Ultra के इस पावरफुल फोन को पावर देने के लिए इस फोन में 5000mAh की एक बड़ी बैटरी दिया गया है। इस बड़ी बैटरी को फास्ट चार्ज करने के लिए इसमें आपको 45W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.
अगर बात करे इस फोन के यूज करने को तो आप इस फोन को आसानी से नॉर्मल यूज केस में आप इस फोन को 1 दिन तक यूज कर सकते है| और अगर आप एक Heavy यूजर है तो आप इस फोन को आसानी से 7 से 8 घंटा यूज कर सकते है.
Samsung Galaxy S23 Ultra S Pen
बात करे Samsung Galaxy S23 Ultra के S Pen की तो सैमसंग ने जब पहली बार 2011 में अपना Note सीरीज लॉन्च किया था तब से अभी तक के जितने भी Flagship फ़ोन है चाहे वो Note सीरीज या S सीरीज हर बार सैमसंग ने अपने S Pen में कई सारे Improvement किया है और हर बार इसको और भी Powerful बनया है.
जिन्होंने में पहले कभी कोई Note सीरीज या S सीरीज के किसी भी फ़ोन को इस्तेमाल किये है उनको पता होगा की यह S Pen कितना लाभदायक है चाहे आप एक प्रोफेशनल हो या एक स्टूडेंट, आप अपने दिन के सभी काम जैसे कोई Note लिखना, Drawing करना हो या कोई प्रेजेंटेशन बनाना हो आप S Pen की मदद से इन सभी कामो को बहूत ही आसानी से कर सकते है|
इतना ही नहीं आप S Pen की मदद से Remote Click करके अपने Selfie ले सकते है| यह S Pen प्रेशर सेंसिटिव है तो आप इससे किसी भी प्रकार का Sketching कर सकते है| कुल मिलकर S Pen के मदद से आप अगल अलग तरह के काम बड़े ही आसानी से कर सकते है|
Samsung Galaxy S23 Ultra Price In India
अगर बात करे Samsung Galaxy S23 Ultra Price की तो आपको इस फोन में तीन वेरिएंट ऑप्शन देखने को मिलता है 12GB RAM+256GB, 12GB RAM+512GB और 12GB+1TB Storage का विकल्प दिया गया है| Samsung Galaxy S23 Ultra में आपको तीन कलर Green, Cream, Phantom Black देखने को मिलता है| अगर आप Samsung.com से इस फ़ोन को खरीदते है तो आपको इस फ़ोन के चार विशेष कलर- Graphite, Sky Blue, Lime, Red देखने को मिलते है|
बात करे Samsung Galaxy S23 Ultra Price की तो इसके बेस वेरिएंट 12GB RAM+256GB की भारत में कीमत 1,24,999 है वही 12GB RAM+512GB की कीमत 1,34,999 रखा गया है और जो इसका टॉप वेरिएंट है 12GB+1TB Storage की कीमत भारत में 1,54,999 रखा गया है.
Gaxaly S23 Ultra की पहली सेल 17 February से शुरू होने वाली है| आप Galaxy S23 Ultra को Samsung.com और Amazon से खरीद सकते है.
Samsung Galaxy S23 Ultra in Hindi (Final Verdict)
अगर बात करे Galaxy S23 Ultra की Final Verdict की तो यह फ़ोन काफी कमाल और एक पॉवरफुल फ़ोन है| Galaxy S23 Ultra अपने इस नए लाइन-अप में सबसे Ultra यानि सर्वश्रेष्ठ फ़ोन है.
जिसमे आपको बहूत ही शानदार फीचर मिलते है| अगर आप एक नए फ़ोन के तलाश में है और आपका Budget एक लाख से उपर है तो आपके लिए यह फ़ोन काफी अच्छा फ़ोन बन सकता है.
इस फोन में आपको 6.8 इंच Dynamic AMOLED 2X कमाल की डिस्प्ले मिलती है जिसका Curved पहले से ज्यादा कम कर दिया गया है तथा इस फ़ोन में 200MP का बहूत ही शानदार क्वैड कैमरा सेटअप मिलता है जिससे आप कमाल के Photography तथा Videography कर सकते है.
आप इसके कैमरा से Night में बहूत ही Amazing फोटो क्लिक कर सकते है| इस फोन को और भी पॉवरफुल बनाने के लिए इस बार सैमसंग ने अपना खुद का प्रोसेसर Exynos का उपयोग नहीं किया है बल्कि इस बार सैमसंग ने Qualcome का बिलकुल ही नया Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल Galaxy S23 Ultra में किया है.
लेकिन अगर आप Galaxy S22 Ultra यूज़ करते है और आपका फ़ोन अभी ठीक से काम या चल रहा है तो आपको इस नए Galaxy S23 Ultra में Upgrade नहीं करना चाहिए, क्योकि इस फोन के डिजाईन बिलकुल Galaxy S22 Ultra के जैसा ही है हालांकि इस बार इसके कैमरा में थोड़े बदलाव किया गया है.
लेकिन यह कोई बड़ा Issue नहीं है जिसके लिए आपको अपना फ़ोन Upgrade करना पड़े| अगर आप Galaxy S21 Ultra या Galaxy Note 20 Ultra इस्तेमाल करते है तो आप मेरे हिसाब से अपने पुराने फ़ोन को एक साल तक और इस्तेमाल कर सकते है.
इस पोस्ट में आपने Samsung Galaxy S23 Ultra Review in Hindi के बारे में तथा Samsung Galaxy S23 Ultra Price की पूरी जानकारी प्राप्त किया आशा करता हु आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी होगी ऐसे और भी पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग पे रोजाना आते रहे | धन्यवाद्