Redmi 5 Specification, Price & Comparison
नमस्कार दोस्तों, जब हम कोई Smartphone Buy करने के लिए सोचते है तो उसी समय Xiaomi कुछ ऐसा Launch कर देता है. जिससे हमारा पूरा ध्यान उसी तरफ हो जाता है. अब Xiaomi Latest Redmi 5 Smartphone को ही देख लीजिये Rs. 7,999 रुपये में 18:9 Ratio वाला display, Fingerprint सब कुछ मिल रहा है. यहाँ पर हम Redmi 5 review in Hindi के बारे में बात करने वाले है.
हम Redmi 5 Phone के Specification, price और Comparison के बारे में विस्तार से जानेंगे. But उससे पहले हमारा एक सवाल है,
क्या अपने Xiaomi Redmi Note 5 Pro Book कर लिया है?
अभी कुछ दिन पहले ही Redmi Note 5 और Note 5 pro Launch हुए है और अभी तक इसे बहुत कम ही लोग खरीद पाए है. हर एक Flash sale में लोग आधे घंटे पहले Phone खरीदने का इन्तेजार करते है. फिर भी Phone Book नहीं हो पा रहा है. अब Mi ने एक और New Phone 2018 में लांच कर दिया है. ऐसा लग रहा है की ये केवल हमें Phone का Specification दिखाने के लिए लांच करता है.
Xiaomi Redmi 5 Full Specification & Price:
हमें Phone मिले या ना मिले लेकिन Xiaomi फ़ोन ऐसा लांच करता है की हमारा मन केवल उसी Phone को खरीदने को करता है. Xiaomi Redmi 5 Smartphone कुछ ऐसा ही है, इसका Specifcation और Price ऐसा दिया है की हर कोई बस इसे खरीदना चाहेगा. ऐसा Mi Repersantative का कहना है.
Display: Phone में 5.7 Inch 720HD Display दिया गया है. जिसमे हमें Night Mode, Reading Mode और Color temperature adjustment जैसे Feature दिए गए है. जो इसे एक अच्छा quality का HD Display बनाते है.
Camera: चुकी यह एक Budget Smartphone है इसलिए इसमें हमें Dual Camera तो नहीं मिलेगा. लेकिन 12MP Face Recognition Rear Camera मिलेगा और 5MP का Front Camera मिलेगा. Flash Light हमें केवल back Camera में मिलेगा.
Memory & Storage: जैसा की MI हर बार करता है, इस बार भी Mi ने Redmi 5 को दो variant में launch हुआ है. 2GB और 16GB & 3GB और 32GB RAM और Storage के साथ इसके अलावा हम SD Card से इसका Storage Increase कर सकते है.
Processor: Phone में एक Average Qualcomm Snapdragon processor दिया गया है. जो की Snapdragon 450 Series Processor है. यह Processor 1.8GHz Clock Speed और Octa Core के साथ है, ऐसे में हम यह मान सकते है की इसका Performance ठीक ठाक होगा.
Battery: चुकी Redmi 5 Smartphone का हर एक Feature Average और Budget में है इसलिए इसमें High Power वाला battery नहीं दिया गया है. इसमें हमें 33,00mAh Non-Removable battery मिलेगा.
Redmi 5 Price: Smartphone 2 Variant में इसलिए ये तो तय है इसका Price में 2 होगा. इसके Basic version यानि 2GB RAM वाले variant का Price Rs. 7,999 रुपये है और Top Version यानि 3GB Variant का Price Rs.8,999 रुपये हैं.
Phone के Spcification को देखने के बाद, हमें कही से ये नहीं लगा की यह 2018 Top Smartphone Under 10000 List में सबसे पहले आ सकता है. इस फ़ोन में दिए गए 18:9 Aspect Ratio Display के अलावा और कोई Features नया नहीं है.
Xiaomi Redmi 5 Comparison:
अगर इस Phone का किसी Mi Phone के साथ Comparison है तो वो है Redmi 5A,
Redmi 5A भी एक Budget Phone है और अगर आप इन दोनों में से कोई Phone Buy करना चाहते है तो यह Xiaomi Redmi 5 Vs Redmi 5A Comparison आपके लिए Helpful हो सकता है और आप Decide कर सकते है की कौन सा फ़ोन आपके लिए Best है.
दोनों Phones का Storage और RAM बिलकुल same है Redmi 5 और 5A दोनों में ही 2GB और 3GB RAM variant मिलते है. तो ऐसे में अगर RAM और Storage के हिसाब से Phone खरीदना है तो 5A आपके लिए Best है.
अगर Display की बात करे तो Redmi 5A में 5 inch HD normal display मिलता है जबकि 5 में 5.7Inch HD 18:9 Display मिलता है. यहाँ पर Redmi 5 आगे है Screen Size के मामले में,
Battery और Processor के मामले में भी redmi 5 (3300mAh & Snapdragon 450)आगे है 5A (3000mAh & Snapdragon 425)से.
इसके साथ Redmi 5 में हमें Figerprint Lock System मिलता है जबकि redmi 5A में हमें नहीं मिलता है. लेकिन दोनों के Price में बहुत अंतर है. जहा पर redmi 5A 2GB Variant केवल Rs. 5,999 रुपये का मिलता है वही Redmi 5 2GB Variant Rs. 7,999 रुपये का मिलता है और 5A का 3GB Variant Rs. 6,999 रुपये में मिलता है तो 5 3GB Variant Rs. 8,999 रुपये में मिलता है.
ऐसे में हमारे लिए ये decide करना मुश्किल हो जाता है की कौन सा फ़ोन ख़रीदे और कौन सा ना ख़रीदे, क्योकि जो Phone थोडा अच्छा है उसका Price बहुत ज्यादा है. मेरे हिसाब से दोनों phones के Specification में कोई जायदा Difference नहीं है अगर Display और Fingerprint को छोड़ दिया जाये. अगर आपको एक Budget phone लेना है तो आप Redmi 5A ख़रीद सकते है और अपना 2 हज़ार रुपये बचा सकते है.
Xiaomi Redmi 5 Review in Hindi
Phone का Specification, Price और Comparison देखने के बाद हमें ये तो समझ में आ गया है. की यह Phone एक Perfect under 10000 तो नहीं है, बस बढ़िया है. आज के समय में 2GB RAM का Time खतम हो गया है और जब हम Phone में सभी Useful Application Install करते है तो लगभग 1.5GB RAM Full हो जाता है. ऐसे में हम 2GB Variant को तो बिलकुल नहीं buy कर सकते है.
3GB Variant के बारे में एक बार सोच सकते है. लेकिन जैसे Rs. 8,999 रुपये की बात आती है हमारे दिमाग में Redmi Note 5 का ख्याल आ जाता है. क्योकि Redmi Note 5 3GB Variant जिसका Price Rs.9,999 रुपये है. इसमें हमें ज्यादा बेहतर Processor (Snapdragon 625), Display (5.99 Full HD) और Battery (4000mAh) जो की Redmi 5 से कही बेहतर Performance देगा.
दोस्तों, अगर किसी को कम पैसे में Budget Smartphone Buy करना होता है. तो वह Phone का Design नहीं देखता है क्योकि वह केवल पैसे के बारे में सोचता है ऐसे में अगर किसी को 7000 रुपये में कोई Phone खरीदना है. तो मेरे हिसाब से वह Redmi 5A खरीदना पसंद करेगा और अगर कोई 9000 रुपये में phone खरीदना चाहता है तो वह एक हज़ार और लगाकर Redmi 5 Smartphone से कही जायदा बेहतर Redmi Note 5 Buy कर लेगा. तो मेरे हिसाब से कही से यह Phone अपने price के साथ Fit नहीं है. आपका जो विचार है आप Comment में Share करे.