Chat GPT एक AI Chat Bot है जिसको Open AI नाम की एक कंपनी ने बनाया है. जिसका इस्तेमाल 2 कम्युनिकेशन के लिए होता है और इसमें GPT का Full form होता है Generative Pre-trained Transformer और यहाँ पर इसके इस्तेमाल, फाउंडर और साथ में फायदे के बारे में पूरी जानकारी मिलेगा तो आईये सबसे पहले जानते है की ChatGPT क्या है?
आज के समय पर एक शब्द है जो Internet Trend में बना हुआ है ChatGPT बहुत सारे लोग जानना चाहते है की आखिर ChatGPT क्या है? इसका इस्तेमाल कैसे करना है? और ChatGPT For Google का मतलब क्या होगा? अगर आपका भी ऐसा सवाल है तो समझ लीजिये यह एक AI Chat Bot है जो की हमारे द्वारा दिए गए सवाल का सटीक सवाल देने की कोशिश करता है.
यहाँ पर हम OpenAI और ChatGPT से जुड़े बहुत सारे जानकारी हासिल करने वाले है. साथ में हम यहाँ पर Examples के साथ देखेंगे की यह काम कैसे करता है? और क्या यह गूगल का अल्टरनेटिव है या फिर नहीं? Bloggers इसका इस्तेमाल कैसे करे? सब कुछ विस्तार से जानेंगे तो ऐसे में अगर अभी तक आप इस शब्द के बारे में कई बार सुन चुके है तो यहाँ पर पूरी जानकारी हासिल कर ले.
Chat GPT क्या है? (ChatGPT In Hindi)
यह एक Artificial Intelligence chatbot tool है. जिसको OpenAI नाम की एक कंपनी ने बनाया है. इसको 2022 नवंबर में लांच किया गया है और यह large language models का एक हिस्सा है. बहुत कम लोग जानते है Chat और GPT दो अलग अलग वर्ड्स है और इसमें GPT का फुल फॉर्म भी है.
ChatGPT Full Form
Generative Pre-trained होता है.
आसान भाषा में बताये तो यह वर्चुअल असिस्टेंट है. आप इसको जो बोलेंगे वो करेगा और 2021 तक के डाटा इसमें है तो इस समय तक कुछ भी chatGPT से जान सकते है.
जैसे की अगर आप इसको बोलेंगे की College के लिए Leave application लिखो तो यह तुरंत लिख देगा, इसको बोलेंगे कोई Coding program लिखो तुरंत लिख देगा और भी ऐसे बहुत सारे काम इससे किये जा सकते है. लेकिन अगर ये सोचते है की यह Google का अंत करने वाला टूल है तो इसके लिए पूरा पोस्ट पढ़ना पड़ेगा तभी आपको जानकारी मिलेगा.
ChatGPT के बारे में रोचक तथ्य (Chat GPT Founder)
ChatGPT टूल को जिस कंपनी ने बनाया है उसका नाम है OpenAI और इस कंपनी के कुल 6 फाउंडर्स है. जिसमे एक नाम दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति का भी है और यह कोई और नहीं Elon Musk है.
ChatGPT से क्या कर सकते है?
तो अब तक आपने ChatGPT क्या है? इसके बारे मे जाना अब ये जानते है कि इसका उपयोग क्यों किया जाता है. किन-किन चीजों के लिए आप Chat GPT का Use कर सकते है.
1. Content Writing
ChatGPT का सबसे ज्यादा इस्तेमाल Content Writing या Blogs लिखने के लिए क्या जा सकता है, आप जिस भी Keyword पर Content लिखना चाह रहे है उससे संबंधित Query को ChatGPT मे लिखकर Send करें।
उसके तुरंत बाद ChatGPT AI के मदद से आपको Content मिल जाएगा. जिसमे आपको 500 Words या इससे अधिक के Content भी मिल सकते है.
मगर इसमे आपको अपने Content के अनुसार ही उसे Layout करना होगा ऐसा नहीं है आपने केवल अपना Main Keyword लिखा और आपका Article तैयार हो गया. जो आपने ChatGPT Chatbot पर Query सर्च की है उसी का Description और कुछ जरूरी Points लिखकर आ जाते है अब उन्ही को ही आप Copy करके अपने Blog पर इस्तेमाल कर सकते है.
Note:
1. इससे पहले एक बार Plagiarism Checker Tool का जरूर इस्तेमाल कर लेना ताकि ये पता चल सके कि Content Original है या नहीं
2. यह एक कंटेंट राइटिंग टूल नहीं है तो ऐसे में आप ये मत सोचे की यह पूरा कंटेंट लिखकर आपको देगा, इसके लिए आपको Strategy बनानी होगी और केवल इसके भरोषें कंटेंट मत लिखे इसमें 50% अपना लिखा हुआ कंटेंट भी add करे.
2. Email
आप जिस भी ऑफिस मे काम करते हो या अगर आप स्कूल / कॉलेज मे है तभी भी अगर आपको Leave चाहिए तो आपको Leave लेने के लिए Mail करना पड़ता है। अब यदि आपको भी मेरी तरह ये समझ मे नहीं आता है कि Mail मे क्या लिखूँ? तो आप ChatGPT AI (Artificial Intelligence) Tool का इस्तेमाल कर सकते है।
इस पोस्ट को पढ़ रहे जीतने भी लोग है उनमें से अधिकतर Bloggers ही है तो आपको भी कभी न कभी Guest Post के लिए लोगों को ईमेल करना पड़ता है और आपको ये नहीं मालूम है कि Guest Post के लिए Email कैसे लिखते है तभी भी आप ChatGPT का इस्तेमाल कर सकते है।
बस उसके लिए आपको ChatGPT पर जाकर “Create an email for guest post request” लिखकर भेज सकते है फिर तुरंत ही AI के मदद से Guest Post के email Ready हो जाएगा।
बस आपको जरूरी जगह पर अपना नाम और जिस साइट से लिंक चाहिए उन सभी को बदलना होगा.
3. Social Media Caption
आप मे से लगभग सभी लोग Social Media का इस्तेमाल करते ही होंगे और वहाँ पर कोई भी पोस्ट करने के लिए Caption लिखना होता है। मगर काफी समय इसी चीज मे निकाल जाता है की क्या Caption डाले, तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।
ChatGPT Tool का प्रयोग करके आप मात्र कुछ ही Seconds मे ही अपने Social Media के लिए Captions बना सकते है।
जैसे मुझे अपनी Instagram Post के लिए Caption चाहिए जिस फोटो मे मैं अपने दोस्तों के साथ हूँ तो उसके लिए “Write an instagram caption for friends” लिखकर भेज दूंगा।
जिसमे मुझे ChatGPT AI Tool के तरफ से Best Caption और Hashtag भी मिल जाएंगे जिसका इस्तेमाल करके मैं अपने पोस्ट मे कर सकता हूँ.
4. Coding
अगर आपको Coding करनी है या Coding करने मे कोई भी समस्या आ रही है तो आप उसका सही Code जानने के लिए भी ChatGPT का इस्तेमाल कर सकते है।
जैसे की मान लीजिए आप कोई Tool Create कर रहे है और उसमे कहीं पर आप फंस गए है और आपको कुछ भी समझ नहीं नहीं आ रहा है तो आप अपनी Query को लिखकर सर्च कर दीजिए।
ChatGPT तुरंत ही आपको Description के साथ मे ही उसका Code लिखकर दे देगा।
उदाहरण के लिए आप “Write a ASP.net MVC Code” लिखकर भेज सकते है जिसके बाद ये Tool आपको तुरंत ही Code लिखकर दे देगा जिसे आप Copy करके इस्तेमाल कर सकते है।
या अगर आपका Code कहीं पर गलत हो गया है और आपको समझ मे नहीं आ रहा है तो आप “Fix Code Issue” के बाद अपना Code Paste कर दो और उसे ChatGPT के Chatboat पर भेज दो।
उस Code मे जो कोई भी Problem होगी वो उसे Fix करके आपको बता देगा.
Social Media Caption using ChatGPT
using System.Web.Mvc;
namespace YourProjectName.Controllers
{
public class HelloController : Controller
{
// GET: Hello
public ActionResult Index()
{
// Set the message to display
ViewBag.Message = "Hello World";
// Render the view
return View();
}
}
}
- In the “Views” folder, create a new folder called “Hello”.
- Inside the “Hello” folder, create a new view called “Index” with the following code:
@{
ViewBag.Title = "Hello World";
}
<h2>@ViewBag.Message</h2>
5. Content Ideas
आपको ये बात बहुत अच्छे से मालूम होगी की आप किसी भी फील्ड मे काम करिए वहाँ पर आपको Consistent रहकर काम करना जरूरी है। यही Rule Content Creator के लिए भी लागू होता है मगर Daily के Content Ideas खोज पाना बहुत ही मुस्किल काम है।
मगर अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, ChatGPT Tool का इस्तेमाल करके आप Daily बहुत सारे Blog Topics Find कर सकते है या फिर आपको किसी भी Category के लिए YouTube Video बनाना हो तो उसके लिए ChatGPT काफी मदद करेगा.
6. Script
किसी भी वीडियो के लिए Script लिखने मे बहुत ही समय लगता है तो कई बार ये भी समझ मे नहीं आता है की अब Script मे क्या लिखे? यदि यही चीज आपके साथ भी हो रही है तो आप बिल्कुल भी चिंता न करें।
क्योंकि Script लिखने मे आपकी मदद ChatGPT करेगा बस उसके लिए आपको ChatGPT को टॉपिक बता देना है आप किस टॉपिक पर Script चाहिए।
इसमे आपको Introduction के साथ दो लोगों के उसी टॉपिक पर हो बातों को बता कर Script लिखकर दे दी जाएगी।
7. Cover Letter and Application
अगर आप अपने बैंक अकाउंट को किसी दूसरे Branch मे Transfer करवाना चाहते है तो वो बैंक के कर्मचारी आपको Application लिखने के लिए बोलते है, अब समस्या ये है कि आपको मालूम ही नहीं है की उस Application या Letter मे क्या-क्या चीजे लिखनी होती है।
तो आप घबरिए नहीं आपकी मदद ये ChatGPT AI (Artificial Intelligence) Tool करेगा जिसमे आपको बस ये लिखकर Send कर देना है की आपको किस Subject पर Letter या Application लिखना है।
फिर तुरंत ही उसी Subject पर आपको Application लिखकर मिल जाएगा यदि आपको वो Application Mail मे भेजनी हो तो आप उसे Copy कर सकते है.
Write a cover letter for 4 years experience software engineer
Dear [Hiring Manager],
I am writing to express my interest in the Software Engineer position at [Company]. With four years of experience in the field and a strong background in [technical skills], I believe I am well-suited for this role and would be a valuable asset to your team.
In my current position at [Company], I have gained a wealth of experience in [technical skills]. I have had the opportunity to work on a variety of projects, ranging from [project examples] to [project examples]. I have consistently been recognized for my ability to [key strengths] and received positive feedback from my colleagues and clients.
In addition to my technical skills, I am a strong team player and have a proven track record of collaborating with cross-functional teams to deliver high-quality results. I am also highly organized and have excellent communication skills, which have helped me to manage my workload and meet tight deadlines successfully.
I am confident that my skills and experience make me a strong fit for this position and I am excited about the opportunity to join the team at [Company]. Thank you for considering my application. I look forward to discussing this opportunity further.
Sincerely, [Your Name]
8. Copywriting
बहुत सारे लोग Marketing और Advertising फील्ड से है. ऐसे में Ad copy लिखने के लिए या फिर किसी Product का Description लिखने के लिए creative Writing की जरुरत होती है. ऐसे में Chat GPT से आप Google Ads, Facebook Ads, Linkedin Ads और Amazon Product Description के बारे में लिख सकता है.
यहाँ पर मैं कुछ Examples मैं शेयर कर रहा हूँ. इसी तरह से आप भी लिख सकते है.
9. Essay Writing
जब मैं स्कूल मे था तो उस समय मुझे जब School Homework मे Essay लिखने के लिए मिलता था तो उसे लिखने मे बहुत ही दिक्कत होती थी, यदि आप अभी स्कूल मे है और आपको भी Essay लिखने के लिए मिलता है और आपको भी समझ मे नहीं आता है कि उस Essay को कैसे लिखे?
तो इस मामले मे आपकी मदद ChatGPT Tool कर सकता है, बस आपको जिस भी Topic पर Essay चाहिए उस टॉपिक को लिखकर उसके बाद Essay लिख दीजिए।
तुरंत ही आपको Ai Tool से Generate होकर Essay लिखा हुआ मिल जाएगा जिसे आप अपनी Notebook मे लिख सकते है.
10. Plan Anything
यह एक AI टूल जो बहुत सारे डाटा को रीड करने के बाद जानकारी हासिल किया है. ऐसे में यह आपके हिसाब से किसी तरह के काम के लिए प्लान कर सकता है. चाहे वह के Office Party हो या फिर Wedding सबके लिए यह Planning कर सकता है.
ऐसे में अगर कुछ प्लान करना हो तो बस यही टाइप करना होगा की Plan [Topic Name], जैसे की इस समय अगर प्लान करना हो New year party तो इसके लिए आप बस Chat GPT ओपन करे और उसमे टाइप कर दे. Plan New Year Party बस और यह पूरा डिटेल रेडी कर देगा.
ChatGPT का इस्तेमाल कैसे करे?
आपको ये तो समझ ही आ गया होगा कि ChatGPT क्या है? अब ये समझते है कि ChatGPT का इस्तेमाल कैसे करते है क्योंकि काफी लोग इसके बारे मे सुन तो रहे है मगर उन्हे इस्तेमाल नहीं करना आता है।
और ये भी जानकारी नहीं है कि इस पर अकाउंट कैसे बनाना और कंटेन्ट कैसे निकाले तो ये सभी चीजे जानने के लिए आप अपने मोबाइल या कंप्युटर मे नीचे बताई गई स्टेप को फॉलो करना है:-
Step 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्युटर मे Google Chrome या दूसरे Browser को Open करें.
Step 2. अब वहाँ पर आप URL Box मे chat.openai.com पर जाए.
अब यहाँ पर आपको Login और Signup दो बटन मिलेंगे, आप पहली बार इस्तेमाल कर रहे है इसीलिए Sign Up पर क्लिक करें.
अब यहाँ पर आपको अपना ईमेल अड्रेस लिखने के लिए कहा जाएगा मगर आप उसके स्थान पर नीचे Sign in with Google पर क्लिक करके Sign Up कर सकते है.
Step 3. अब ये आपके Google Account से Details लेकर खुद ही Account Create कर देगा और कुछ इस प्रकार से आपका ChatGPT Account Create हो जाएगा, अब आप इसे आराम से इस्तेमाल कर सकते है.
Step 4. Log In हो जाने के बाद जो पेज आएगा उसी मे नीचे आपको एक बड़ा सा बॉक्स दिखेगा उसमे आपको अपने सभी Query को लिखकर send कर देना है.
Step 5. Query किस तरह से Send करनी है इसके लिए आपको Chat Box के ऊपर ही कुछ उदाहरण दिखाए गए है उन्हे देखकर आप सिख सकते है.
ChatGPT से पैसे कैसे कमाए?
क्या आपने कभी ये सोचा था कि ChatGPT का उपयोग करके आप पैसे भी कमा सकते है. हमने यहाँ पर आपको इस Free AI Tool का इस्तेमाल करके पैसे कमाने का तरीका भी बताया है जो आप लोगों के बहुत ही काम आएगा.
अगर आप भी बिना ज्यादा मेहनत किए पैसे कमाने के बारे मे सोच रहे थे तो ये तरीका आप लोगों के बहुत ही काम आ सकता है।
#1. As a Content Writer
ये ChatGPT उन लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी हो सकता है जो दूसरे Blogs के लिए Content Writing का काम करते है, क्योंकि यहाँ पर आप केवल Blog Topic लिख दीजिए उसके तुरंत बात ये आपको Original Content लिखकर दे देता है।
मगर जो Blog Owners होते है वो इस तरह के Content को स्वीकार नहीं करेंगे, इसका उपयोग आप पूरा Content लिखने के लिए मत लीजिए। कुछ-कुछ Points के लिए आप इसका इस्तेमाल करके Content लिख सकते है और उसके बदले आपको मिलेंगे।
इससे आपको आपके काम मे काफी आसानी हो जाती है या फिर आपने ये तो सुना ही होगा की Google Adsense Account Sell किए जाते है। तो आप ChatGPT से Content लिखकर Google Adsense Approval ले सकते है और उन्हे बेचकर पैसे कमा सकते है।
#2. As a Social Media Manager
Social Media Manager का काम होता है ऐसे लोगों के Social Media Accounts Handle करना जिन्हे पास Post करने के लिए समय नहीं होता है और वो Social Media पर Active भी रहना चाहते है।
तो आप ChatGPT का इस्तेमाल करके Instagram, Facebook & Twitter के लिए Caption और Hastag लिख सकते है।
Social Media Accounts Manage करने के लिए आप लोगों से पैसे चार्ज कर सकते है, जिसमे आप उन्हे Brand Deals लाकर देंगे और अगर कोई Brand खुद आपके पास आ रहा है तो वो सभी कुछ आपको करना है होता है जिसमे Email करने मे भी ChatGPT उपयोग किया जा सकता है।
#3. As a Copywriter
Copywriter का काम तो आप लोग जानते ही होंगे कि किसी भी Tool या Product के बारे मे Content बनाना होता है, जिसमे उस Product के बारे मे सभी Benefits के बारे मे इस तरह से लिखा गया हो कि उसे पढ़ने वाला व्यक्ति को लगे की वो उसके लिए बहुत ही जरूरी है।
और फिर उसे वो खरीद ले यदि आप Copywriter का काम करना चाहते है मगर आपको ज्यादा कुछ समझ मे नहीं आता है तो आप ChatGPT के मदद से Copywriting का काम शुरू कर सकते है जहां पर इनसे आपको काफी कुछ सीखने हो मिलेगा।
आप Freelance Sites पर जाकर अपना Account बना सकते है या DIrect लोगों को Contact करके उनके लिए Copywriting का काम करके पैसे कमा सकते है।
#4. As a Developer
एक Developer का काम आप लोग जानते ही होंगे कि उन्हे पूरा दिन Code लिखना होता है और अगर वो गलत हो गया तो फिर उसे चेक करने मे काफी समय लग जाता है कहाँ पर आपने code मे गलती की है।
यदि आप इसी काम को और भी आसान बनाना चाहते है तो उसके लिए आप ChatGPT का उपयोग करें यहाँ पर आपको किसी भी Tool को बनाने के लिए Source Code बना सकते है।
या फिर आप इसके मदद से खुद का कोई Tool बनाकर भी पैसे कमा सकते है।
#5. As a Email Marketer
Email Marketing के काम मे आपको लोगों को Emails भेजकर Products Sell करवाने होते है, Daily New Email लिखने के लिए काफी कुछ सोचना पड़ता है या फिर इंटरनेट पर पहले से उपलब्ध Email Templates को ही कॉपी करना होता है।
अगर आपको कुछ New Email की जरूरत है तो आप ChatGPT का इस्तेमाल करके ईमेल लिखिए जिससे आपके कस्टमर से लीड मिलने मे आसानी भी हो जाएगी।
कुछ इसी तरीके का इस्तेमाल करके Email Marketer काम कर रहे है और पैसे कमा सकते है अगर आप भी Email Marketing करके पैसे कमाना चाहते है तो ChatGPT का इस्तेमाल जरूर करें।
#6. As a Blogger
जरूरी नहीं है आप ChatGPT के उपयोग से दूसरे लोगों के लिए ही Content बनाए अगर आप अपना भी ब्लॉग चला रहे है तो खुद के Blog पर Content Publish करने के लिए भी ChatGPT का इस्तेमाल कर सकते है।
वैसे आप मे से काफी Bloggers हिन्दी भाषा मे Blogging करते होंगे तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है ChatGPT से Hindi मे भी Content मिलता है।
ChatGPT Limitations
- जब आप बहुत अधिक ही ChatGPT का इस्तेमाल करने लग जाएंगे तो आपको मालूम चलेगा की यहाँ पर आपको REpetitive Data दिया जा रहा है।
- जब भी हम कोई Content लिखते है तो उसमे किसी भी प्रोडक्ट के बारे मे उसके Pros और Cons दोनों के बारे मे ही बताते है मगर ये ChatGPT Tool मे ऐसा देखा गया है कि ये Bias Data देता है।
- ChatGPT Content लिखने मे मामले मे बहुत ही अच्छा है मगर यहाँ पर आपको कोई भी Latest Information नहीं मिलती है।
ChatGPT के बारे मे पूछे जाने वाले जरूरी सवाल (FAQs) :-
1. क्या ChatGPT Content लिखने के लिए सही है?
हाँ और नहीं दोनों, यदि आप 100% Content के लिए इसी Tool पर निर्भर है तो ये सही नहीं है लेकिन अगर आपको Content लिखने मे इस Tool की मदद लेनी है तो ये सही है।
2. क्या ChatGPT गूगल को Replace कर देगा?
नहीं, ऐसा कर पाना मुझे संभव नहीं लगता है क्योंकि जो लोग भी ChatGPT से Content लिख रहे है उन्हे Google अपने Core Update मे Down भी कर सकता है।
3. क्या ChatGPT से हिन्दी भाषा मे कंटेन्ट बनाया जा सकता है?
हाँ, मैंने खुद भी इस चीज को Try करके देखा है मगर अभी के लिए ये हिन्दी भाषा मे Content बनाने के लिए थोड़ा समय लेता है।
4. क्या ChatGPT Wikipedia को Replace कर देगा?
नहीं, क्योंकि ये Latest Update Information पर काम नहीं करता है।
5. क्या Future मे Content Writers का जॉब खतम हो जाएगा?
नहीं, क्योंकि काफी ऐसे Bloggers है जो ये बात बहुत अच्छे से जानते है की कुछ दिनों के बाद ये ChatGPT अपने आप शांत हो जाएगा और जो Pro Bloggers है वो Content Writers से ही हमेशा Content लिखवाना पसंद करते है।
6. क्या ChatGPT Developers की नौकरी खत्म कर सकता है?
नहीं, ऐसा हो पाना बहुत ही मुश्किल है।
Final Words :-
आप इन दिनों ChatGPT के बारे मे बहुत सारी चीजे सुन रहे होंगे, तो मैं आशा करता हूँ कि अब जाकर आपको समझ आ गया होगा कि ChatGPT क्या है? , ChatGPT का इस्तेमाल कैसे करें, ChatGPT से पैसे कैसे कमाए?
यदि आपको इन सभी चीजों के अलावा भी कोई दूसरी जानकारी चाहिए हो या फिर आप ChatGPT से संबंधित कोई सवाल पूछना चाहते है तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे लिखकर पूछ सकते है।