क्या आप भी अपने Instagram Bio के लिए कोई बढ़िया Bio unique profile Link Maker Tool खोज रहे है. तो आपके लिए मैं सबसे बेस्ट Instagram Bio Link Maker Tool लेकर आया हूँ. आप ये बात बहुत अच्छे से जानते होंगे कि Instagram पर Bio मे आप केवल एक ही Links Add कर सकते है। यदि आपको एक से ज्यादा Links को Add करना है तो ऐसे मे आप Linkst.in Tool की मदद ले सकते है.
इसके मदद से आप Multiple Links को एक मे Convert कर सकते है और इसके लिए आपको कोई Extra Charge भी देने की जरूरत नहीं है। अब काफी ऐसे बड़े-बड़े YouTubers और Instagram Influencers है जो LinkStock का इस्तेमाल कर रहे है।
अगर आपको भी इस Tool के बारे मे विस्तार से जानना है. तो आप हमारे इस पोस्ट को पूरा जरूर पढे और ये आपकी Affiliates Sales को Increase करने मे भी काफी मदद करता है.
Linkst क्या है?
Linkst or Linkstock ये दोनों नाम एक ही Tool के है. Linkst.in सोशल मीडिया के लिए Free Link Management Tool है. जो आपके Affiliate, YouTube Video, Other Social Media और E-Commerce Store को एक Custom Link मे Convert कर देता है.
https://linkst.in/satishkvideos
इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल Instagram Influencers के लिए है क्योंकि उन्हे अपने Followers को Courses, Affiliates या अन्य इसी प्रकार के Link देने होते है और वहाँ पर YouTube के जैसे कोई Description नहीं होता है कि वहाँ पर आप Add कर सके।
ऐसे मे आप उपयोग कर सकते है. जहां से सभी को एक unique URL बनाकर Instagram Bio में Add कर सकते है.
Features
चलिए अब जानते है stock के कुछ खास फीचर्स के बारे मे कि इसमे बाकी URL Management Tools के क्या-क्या चीजे अलग है.
Profile Design:– Tool में आप जो अपनी Profile Create करते है उसको इसके Design Feature का इस्तेमाल करके काफी अच्छा लुक दे सकते है। जिससे आपकी Profile अच्छी दिखती है.
Add Custom URL :- इसकी जो Profile बनती है उसमे आप Custom URL लगा सकते है. आपने जो भी अपना Username बनाया है उसी को ही URL भी बना सकते है.
https://linkst.in/satishkvideos
Enquiry Form :- आप Enquiry Form को भी लगा सकते है जिससे मदद से अगर किसी को भी आपके कोई Enquiry चाहिए होगी तो वो अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरकर उन्हे जो भी सवाल पूछना होगा वो आपसे पूछ सकते है.
Follow Button :- Profile में Follow Button दिया जाता है जिससे जो भी Users Follow करेंगे उन्हे Latest Updates की जानकारी मिल सकती है.
Bio :- जिस तरह के Instagram के Bio मे आप अपने बारे मे कुछ-कुछ चीजे लिख सकते है ठीक उसी प्रकार से आप Linkst.in के Profile Description या Bio Add कर सकते है और आप अपनी Profile Picture भी कर सकते है.
Add Social Media :- सभी Social Media के Profile को Linkst पर लगाया जा सकता है।
YouTube Video :- अगर आपने अपने किसी Product के बारे मे वीडियो बनाया हो और आप उसे अपने Users को दिखाना चाहते है तो कोई भी YouTube के वीडियो को भी Profile मे लगाया जा सकता है।
Profile SEO :- जरूरी नहीं है कि जब तक आप अपने Audience को Profile देंगे तभी वो आपसे Connect हो सकते है.
इसके लिए Tool ने बहुत ही अच्छा फीचर जोड़ा है और वो है Profile SEO जिसमें आप अपने Profile का SEO कर सकते है ताकि वो Google के Search Result Page पर दिखे।
उदाहरण के लिए आप गूगल पर जाकर “Satish K Video Linkst” लिखकर सर्च करके देख सकते है।
Account कैसे बनाए?
अगर आप भी Tool को इस्तेमाल करना चाहते है तो उसके लिए सबसे पहले आपको यहां पर अकाउंट बनाना पड़ेगा तभी जाकर आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
Account बनाने के लिए आप इस स्टेप को फॉलो कर सकते हैं:-
Step 1:- सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्युटर मे Linkst.in पर जाए और जो Page Open होगा उसमे आपको Sign Up मिलेगा उस पर क्लिक करें.
Step 2:- अब यहाँ पर आपको Username, E-mail ID और Password लिखने को कहा जाएगा उसके जगह पर आप नीचे दिए गए Sign Up With Gmail पर क्लिक कर सकते है, ये थोड़ा आसान होता है.
Step 3:- अब आपने Sign Up तो कर लिया है मगर अभी Username और Password Create करना बाकी है इसीलिए अब अगले स्टेप मे आप जो भी Username बनाना चाहते है उसे बनाकर कोई भी Strong Password बना लीजिए.
और इसी प्रकार से आपका Account बनाकर तैयार हो गया है। तो देखा आपने केवल 3 स्टेप को पूरा करके हमने कैसे Profile बना ली है।
अब आपको जो भी Customization करने है जैसे कि Profile Picture लगाना और Bio Add करना वो सभी आप इसके Profile वाले Section से Changes कर सकते है।
Linkst पर Button कैसे बनाए?
आपने जीतने भी Profiles देखे होंगे उन सभी में आपको बहुत सारे Button देखने को मिलते है तो आइए जानते है कि आखिर उन्हे कैसे बनाया जाता है। वैसे तो इसको बनाने का तरीका बहुत ही सरल है मगर हमारा काम है की आपको पूरी जानकारी दी जाए.
- Add करने के लिए आपको Linkst.in/dashboard पर आना है और आपने जो भी अकाउंट बनाया उसके Username और Password के मदद से लॉगिन कर लीजिए।
- अब यहाँ पर आपको 2 बॉक्स मिलेंगे, जिसमे “Enter Your TItle” लिखा है उसमें आप जिस भी चीज का लिंक लगाना चाहते है उसका नाम लिख दीजिए। और दूसरा जो बॉक्स दिया गया है उसमें “Enter Your URL” लिखा हुआ मिलेगा अब यहाँ आप जिस भी चीज का Add करना चाहते है उसे लिख दीजिए या Paste कर दीजिए।
- अब आप लोगों को एक से ज्यादा Add करने है और यहाँ पर एक ही लगाने का ऑप्शन दिया गया है इसीलिए आप सबसे ऊपर दिए गए नीले रंग मे Add New पर क्लिक करना है। इसके बाद दूसरे वाले भी भी Add कर सकते है। ठीक इसी प्रकार से जीतने भी Add करने है उनके लिए Add New पर क्लिक करें।
Profile मे YouTube Video कैसे लगाए?
यदि आपने कोई Paid Course बनाया हुआ है या फिर ऐसा कोई YouTube Video बनाया है जिसे आप अपने Audience को दिखाना चाहते है, तो उसके लिए YouTube Video को भी Profile मे ही Add करने के बारे मे सोच रहे है तो नीचे दिए गए Steps को देखे,
- YouTube Video को Linkst पर Add करने के लिए आप lnkst.in/video पर जाए या Linkst के Homepage पर ही आपको Menu मे Video Icon दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- अब फिर से वैसा ही Interface देखने को मिलेगा जैसा आपको Links Add करते समय दिखा था, इसमे आपको सबसे पहले उस वीडियो का Title Add कर लेना है और जो भी Video का Link हो उसे दूसरे वाले बॉक्स मे पेस्ट कर देना है।
- इतना कर देने के बाद आपका वीडियो Linkst Profile पर जुड़ चुका होगा।
- अगर आपको एक से ज्यादा Video Add करने है तो उसके लिए उसी Page पर दिए गए Add New Video पर क्लिक करके दूसरे वीडियो को भी लगाया जा सकता है।
Pricing
वैसे तो ये Linkst Tool बिल्कुल Free है मगर इसमे कुछ ऐसे Features है जिसको इस्तेमाल करने के लिए आपको Pro Account Create करना चाहिए, ये Price के मामले मे भी बहुत ही सस्ता Tool है।
इसमे आपको दो तरीके के Account दिये जाते है 1) Pro Account और 2) Enterprise Account जो किसी कंपनी के लिए इस्तेमाल किये जाते है।
अगर आपको Linkst Pricing के बारे मे ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप इस पेज (https://linkst.in/pricing) पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते है।
आइए जानते है पहले Linkst Pro Account के बारे मे तो इसका जो Pro Account है वो आपको ₹99/Month के चार्ज लगेगा अगर इसे ही आप पूरे Year के लिए Buy करते है तो उसके लिए केवल ₹999/Year देना होता है जिसमे आपको ये फीचर्स दिए जाते है।
- Custom Notification
- Custom Logo & Favicon
- Unlimited Stores
- Custom Analytics
और इसी मे ही एक Enterprise Account भी दिया जाते है जिसकी pricing के लिए आपको इनके Sales Team से Contact करना होगा।
- Custom Domain
- Personalised Support
- Dedicated Technical Service
- Multiple Account Access
Final Words:-
तो मैं आशा करता हूँ कि आपको Linkst क्या है / What Is Linkst? और इसके सभी फीचर्स के बारे मे पूरी जानकारी मिल चुकी होगी। यदि आपको इससे संबंधित कोई भी सवाल पूछना है तो आप हमसे contact कर सकते है।
और इसी तरह की जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग के दूसरे article को भी पढ सकते है।
Hello