आज हम टेलीकॉम इंडट्री के एक नया सीक्रेट No Service Validity Means VI in Hindi के बारे में जानकारी हासिल करने वाले है. ऐसे में अगर कोई वोडाफोन या Idea या फिर VI जो की वोडाफोन और आईडिया को मिलाकर गया है. इसके ग्राहक है तो उनको यहाँ पर VI No Service Validity Meaning Hindi में मिलेगा इसके साथ इसको किस तरह से जान सकते है.
किसी VI Recharge plan के साथ इसका क्या इस्तेमाल है? इन सभी के बारे में विस्तार से बताया गया है. ये टेलीकॉम कस्टमर के रूप में ऐसे टर्म के बारे में जानकारी हासिल करना बहुत जरुरी है.
जब एक कस्टमर मोबाइल में रिचार्ज कराता है तो उसको कुछ दिनों के लिए validity मिलता है. जब ये वैलिडिटी खत्म हो जाता है उसके बाद भी अगर मोबाइल में पैसे रहे फिर वाले कॉल नहीं कर सकता है और ना ही उसके फ़ोन पर कोई कॉल आ सकता है. ऐसे में यही पर कांसेप्ट आता है Vodafone Idea No Service Validity का और यहाँ पर इसका मतलब पता चल सकता है.
No Service Validity क्या होता है?
नो सर्विस वैलिडिटी शब्द के बारे में शायद बहुत सारे मोबाइल इस्तेमाल करने वाले लोग जानते नहीं होंगे क्योकि मोबाइल रिचार्ज करने पर टेलीकॉम ऑपरेटर अपने कस्टमर्स को केवल एक शब्द के बारे में जानकारी देते है वैलिडिटी और हम बस इसी के बारे में जानते है.
No Service Validity का हिंदी मतलब होता है एक ऐसा रिचार्ज प्लान जिसमे बैलेंस तो हो लेकिन कॉल करने के लिए किसी भी प्रकार की वैलिडिटी नहीं होता है. ऐसे में आप ये समझ सकते की वोडाफोन और आईडिया का सिम कार्ड इस्तेमाल करते है. तो कस्टमर VI No Service Validity means के बारे में जानकारी रखना है.
जब कस्टमर वोडाफोन आईडिया जिसको हम VI के नाम से जानते है. इसका रिचार्ज करते है तो इसके लिए कंपनी दो तरह का प्लान लांच की है. एक ऐसा प्लान जिसमे रिचार्ज के साथ साथ 20 दिन, 28 दिन, 56 दिन, 1 साल के लिए वैलिडिटी मिलता है. दूसरा प्लान होता है जिसमे कस्टमर को रिचार्ज करने पर पैसे मिल जाते है लेकिन वैलिडिटी नहीं मिलता है.
आसान भाषा में कहे तो नो सर्विस वैलिडिटी का हिंदी मतलब होता है. फ़ोन में वैलिडिटी नहीं है और अगर ऐसा रिचार्ज किया जाता है. जिसमे वैलिडिटी ना हो तो फ़ोन से कॉल नहीं किया जा सकता है. चुकी यहाँ पर वोडाफोन और आईडिया के कस्टमर के बारे में जानकारी हासिल करने वाले है. तो यहाँ पर ये जानकारी मिल जायेगा की इसमें किस तरह के रिचार्ज के साथ मिलता है.
No Service Validity Means in VI in Hindi
अब जैसा की सभी कस्टमर को इस बात का आईडिया होगा की वोडाफोन और आईडिया एक दूसरे के साथ मर्ज(Merge) हो गए है. इसलिए हम इनके सिम कार्ड को VI के नाम से जानते है. जितने भी कस्टमर्स वोडाफोन या आईडिया सिम कार्ड का इस्तेमाल करते है. अब वह VI में बदल गया है. इसलिए यहाँ पर जानकारी हासिल कर रहे है No Service Validity Means in VI in Hindi के बारे में,
VI का रिचार्ज करने जायेंगे तो वह पर अलग अलग तरीके के प्लान्स दिखते है. जो की अगल प्राइस के के हिसाब से अलग अलग होते है. जैसे की ₹299, ₹359 और ₹479 इत्यदि। इन रिचार्ज के साथ इंटरनेट डाटा मिलता है और साथ में वैलिडिटी मिलता है. जैसे की नीचे इमेज में आप देख सकते है की रिचार्ज प्लान में, 28 days, 28 days, और 56 days का वैलिडिटी मिलता है.
जब कस्टमर इनमे से किसी भी रिचार्ज को करते है. तो उनको इंटरनेट डाटा, अनलिमिटेड कॉल्स के साथ एक और बहुत जरुरी फीचर मिलता है वैलिडिटी यानि जितने दिन का वैलिडिटी लिखा है. वो रिचार्ज उतने दिनों तक ही चलेगा.
इसके साथ एक और प्रकार का रिचार्ज होता है जिसे कहते है VI No Service Validity Recharge जिसका मतलब है की अगर कस्टमर इनमे से किसी भी रिचार्ज को करते है. तो उनको रिचार्ज करने के बाद पैसे तो फ़ोन में मिल जाते है लेकिन वो उनका इस्तेमाल करके फ़ोन कॉल या मैसेज नहीं कर सकते है. जैसा की इमेज में आप देख सकते है हर एक रिचार्ज के साथ No Service Validity का टैग लगा हुआ है.
VI No Service Validity Means यही होता है की एक ऐसा रिचार्ज प्लान जिसमे किसी भी प्रकार का वैलिडिटी नहीं मिलता है. ऐसे में अगर गलती से जानकर कस्टमर इन रिचार्ज को कर लेते है. तो यह रिचार्ज करने के बाद तब तक काम नहीं करेगा जब ताकि एक वैलिडिटी वाला रिचार्ज ना किया जाए.
VI Mobile Recharge की Service Validity कितने तरह की होती है?
कस्टमर को केवल इसके बारे में जानकारी होना जरुरी नहीं है वोडाफोन नो सर्विस वैलिडिटी क्या होता है? इसके साथ ये जानकारी होना जरुरी है की सर्विस वैलिडिटी कितने प्रकार के होते है? ऐसे में हमने यहाँ पर इसके बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगा की रिचार्ज वैलिडिटी कितने प्रकार के होते है और इनका मतलब क्या होता है?
सिम कार्ड Recharge Validity Type के बारे में जो भी नियम है उनको TRAI बनाता है. ऐसे में यह नियम सभी टेलीकॉम ऑपरेटर को फॉलो करना होता है. ऐसे में ये चार प्रकार के होते है.
- NA Service Validity
- No Service Validity
- Service Validity
- Existing Service Validity
NA Service Validity
जैसा की इसका नाम है NA सर्विस वैलिडिटी तो इससे आईडिया मिल गया हो की अगर किसी रिचार्ज में जिसमे सर्विस वैलिडिटी ना हो उसको कहा जाता है NA Service Validity. VI रिचार्ज में जो भी Top-up रिचार्ज होते है वो सभी इन केटेगरी के अंतर्गत होता है. ऐसे में जितने भी छोटे रिचार्ज होते है उनका नाम इसी केटेगरी में होता है.
कस्टमर को इस बात को ध्यान देना है की यह NA है जिसका फुल फॉर्म होता है Not Applicable ऐसे में कुछ रिचार्ज ऐसे होते है. जो कम पैसे में हो जाते है और उनमे कुछ पैसे मिलते है जब तक की फ़ोन में रिचार्ज करते है. तो फ़ोन कॉल और मैसेज जैसे फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है. ये रिचार्ज कूपन के रूप में अपने बहुत पहले देखा होगा.
No Service Validity
इसके बारे में अभी ऊपर जानकारी दिया गया है. ऐसे रिचार्ज होते है जिनपर किसी भी प्रकार का वैलिडिटी नहीं मिलता है और वोडाफोन आईडिया में ऐसे बहुत सारे रिचार्ज है जिनको नो सर्विस वैलिडिटी के केटेगरी में रखा गया है. इसको कस्टमर इस तरीके से इस्तेमाल कर सकते है की अगर उनका वैलिडिटी वाला रिचार्ज है लेकिन किसी वजह से फ़ोन में बैलेंस नहीं है.
तो उसके लिए ऐसे कम पैसे में रिचार्ज कर सकते है. जहा पर हमें VI No Service Validity के बारे में बताया है वहा पर इमेज में देख सकते है की किस तरह से 50 रुपये और 100 रुपये का रिचार्ज कर सकते है.
Service Validity
जब रिचार्ज प्लान में वैलिडिटी मिलते है तो उन्हें कहा जाता है Service Validity वाले रिचार्ज ऐसे रिचार्ज को कम्पनीज में सबसे ज्यादा कस्टमर प्रोमोट करते है. क्योकि इस तरह के रिचार्ज कम से कम 20 दिन के होते है ऐसे में टेलीकॉम कम्पनीज चाहते है ग्राहक सर्विस वैलिडिटी वाले रिचार्ज करे ताकि लम्बे समय तक सर्विस का इस्तेमाल करे.
ऐसे में देखा गया है टेलीकॉम कम्पनीज इसके लिए अलग अलग तरह के ऑफर लांच करती है अपने ग्राहकों के लिए जैसे की अनलिमिटेड कॉल्स, हाई स्पीड इंटरनेट, SMS और दूसरे बेनिफिट्स जैसे की वोडाफोन आईडिया के साथ VI Movies का एक्सेस मिलता है जहा पर हिंदी और हॉलीवुड मूवीज को देखा जा सकता है.
Existing Service Validity
एक ऐसा रिचार्ज प्लान जो की अकेले काम नहीं कर सकता है. इसका इस्तेमाल किया जाता है किसी Existing Plan के साथ ऐसे में अगर फ़ोन में कोई पहले से रिचार्ज है. तो इसका इस्तेमाल किया जा सकता है इसलिए इसका नाम भी है Existing Service Validity.
इसकी वैलिडिटी पहले वाले रिचार्ज प्लेन के वैलिडिटी के साथ जुड़ जाता है. ऐसे में लोग इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा इंटरनेट डाटा पैक के लिए करते है. जब VI सिम कार्ड का बड़ा रिचार्ज करते है तो डेली के 1 GB या 2 GB इंटरनेट मिलता है. ऐसे में कभी कभी जरुरत होता है ज्यादा इंटरनेट की तो इसके लिए ऐसे रिचार्ज की जरुरत होता है.
जो की कस्टमर के सिम कार्ड के पिछले रिचार्ज को किसी तरह से इम्पैक्ट ना करे और जब नया रिचार्ज करे तो वह पुराने वाले प्लान के साथ जुड़े जाए. जैसे की अगर इंटरनेट की जरुरत है एक्स्ट्रा इंटरनेट की तो कस्टमर इसके लिए ₹151 का रिचार्ज करने पर 8gb Data मिल जाता है. ऐसे में जो की डेली का रिचार्ज मिलता है उसके साथ यह जुड़ जायेगा.
उम्मीद करते है No Service Validity Means in VI in Hindi के बारे में जानकारी मिल गया हो और ऐसे में अगर वोडाफोन आईडिया कस्टमर है. तो इसके लिए यहाँ पर पूरी जानकारी दिया गया है. ऐसे में अगर किसी प्रकार का सवाल तो इसके बारे में कमेंट में सवाल जरूर पूछे और इस पोस्ट को सोशल मीडिया के साथ शेयर करे.
Kya hum no service validity ka recharge karke sms or income calls attend kar sakte hai
Exa.10Rupees recharge Kiya fhir 3month ke bad validity recharge Kiya to bich ka distance me hamara sim par incoming calls or sms chalu rakhenge