आज के इस युग में मोबाइल हमारे जीवन का एक हिस्सा बन चूका है यदि आप चाहे कि एक दिन आप बिना फ़ोन के ही रहे तो ऐसा कर पाना मुस्किल हो जाता है क्योंकि ऐसे अनेक काम है जो की बिना मोबाइल के हो पाना संभव ही नही है.
इसमें सबसे ज्यादा जरुरी बन जाता है हमारा मोबाइल नंबर अब आप में से ऐसे बहुत से लोग होंगे जो ये नही चाहते है कि आप किसी भी दुसरे व्यक्ति को अपना मोबाइल नंबर दे या किसी भी तरह से आपका मोबाइल किसी अनजान व्यक्ति को मालूम चले.
तो ऐसे में हमारे स्मार्टफोन में एक ऐसी सेटिंग होती है जिसको चालू करने के बाद आप अपने मोबाइल को Private Number बना सकते है यहाँ पर मैं Caller ID Hide करने के बारे में बात कर रहा हूँ यदि आप भी अपने मोबाइल नंबर की Caller ID Hide करना सीखना चाहते है तो उसके लिए इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े.
Caller ID क्या होती है?
Caller ID एक फोन सुविधा है जो उपलब्ध होने पर कॉलिंग पार्टी का नाम और नंबर प्रदान करती है, इसको आप कुछ इस प्रकार से भी समझ सकती है कि जब आप अपने मोबाइल नंबर से किसी दुसरे व्यक्ति को कॉल करते है तो वहाँ पर जो नंबर जाता है उसे ही Caller ID कहते है.
कई बार जब आपके नंबर पर कोई Spam Call आता है तो आपको पहले ही बता दिया जाता है की ये एक Spam Call हो सकता है तो ये सभी चीज़े Caller ID के वजह से पता चलती है. यदि आप किसी का Caller ID Block करते है तो उस ID आने वाले नंबर को Spam Call करके बता दिया जाता है.
Caller ID को अलग-अलग नाम से भी जानते है जैसे कि:- Calling Line Identification (CLID), Calling Number Delivery (CND), Calling Number Identification (CNID). आदि नामो से जाना जाता है.
Phone Caller ID Hide कैसे करे?
यदि आप भी उन लोगों के श्रेणी में आते है जो ये बिलकुल नही चाहते है आपका नंबर किसी भी वजह से किसी अनजान व्यक्ति के पास जाए और वो आपको बार-बार कॉल करके परेशान करें या आप अगर एक महिला है तो ऐसे में आपको इस तरह के नंबर से दूर ही रहना चाहती होंगी.
अगर ऐसा हो की आप किसी को भी कॉल करें तो आपका मोबाइल नंबर दूसरी तरफ Show ही ना करें शायद अब आप इस चीज़ को सुनकर थोडा चौंक गये होंगे, तो मैं आपको बता दूं कि यदि आप एक स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे है तो आप बड़े ही आसानी से अपनी Caller ID Hide कर सकते है.
नोट:- Caller ID Hide करने के लिए Google Play Store पर Apps भी मौजूद है मगर आप उनका इस्तेमाल न करें क्योंकि वो आपकी Contacts की परमिशन लेकर उसका गलत उपयोग भी कर सकते है.
हमने आपको निचे कॉलर आईडी हाईड करने का तरीका बताया हुआ है:-
Step 1:- सबसे पहले आप अपने मोबाइल के Settings में जाए.
Step 2:- वहाँ पर सबसे ऊपर एक सर्च बॉक्स दिया जाता है उसमे आप Caller ID लिखकर सर्च कर दीजिये.
Step 3:- ऐसा करने से आपको Caller ID वाली सेटिंग मिल जायेगी अब जिस भी सिम कार्ड की Caller ID Hide करना चाहते है उसको सेलेक्ट कर लीजिये.
Step 4:- इस सेटिंग को खुलने में थोडा समय लग सकता है तो इसलिए आपको इंतज़ार करना पड़ेगा उसको बाद Caller ID वाले आप्शन पर क्लिक करे.
Step 5:- यहाँ पर आपको तीन आप्शन मिलती है (Network Default / Hide Number / Show Number) तो यहाँ पर हम अपने नंबर को छिपाना चाहते है इसलिए Hide Number पर क्लिक करना है.
केवल इतना कर देने के बाद से ही जब किसी भी व्यक्ति को आप कॉल करेंगे तो आपका नंबर उसको दिखाई नही देगा. अब जब कभी भी आपको ये वाली सेटिंग को बंद करना हो तो इसी वाले आप्शन में आ जाने के बाद Network Default या Show Number पर क्लिक कर सकते है.
हमने ऊपर जो Steps बताये हुए है ये MIUI Supported Devices के लिए यदि आप किसी दुसरे कंपनी का फ़ोन इस्तेमाल करते है तो यही तरीका उनमे भी काम कर सकते है.
यदि ऐसा नही होता है तो आप अपने मोबाइल के सेटिंग्स में जाए फिर वहां पर आपको Sim Card Settings में जाने के बाद Advanced Settings में आपको Caller ID मिल सकता है और अगर फिर भी आपको कॉलर आईडी नही मिलता है. तो आप अपने मोबाइल कंपनी का नाम लिखकर यूट्यूब पर सर्च कर सकते कि “सैमसंग के मोबाइल में कॉलर आईडी कैसे हाइड करें”.
Mobile Number Hide करने के फायदे
- ये सेटिंग केवल उन्ही लोगों के लिए जो अपने मोबाइल नंबर को प्राइवेट रखना चाहते है.
- कई बार जब हम बस या ट्रेन में सफ़र कर रहे होते है तो वहां के कुछ यात्री की नज़र हमारे मोबाइल पर ही होती है ऐसे में अगर आप किसी से कॉल पर बात कर रहे है तो उसको केवल कॉल पर बात करने वाले व्यक्ति का नाम दिखाई देगा मोबाइल नंबर नही.
- यदि आप एक लड़की या महिला तो ऐसे में आपको अपना मोबाइल नंबर प्राइवेट ही रखना चाहिए तो आप लोगों के लिए ये सेटिंग बहुत ही काम करेगी.
तो दोस्तों मैं आशा करता हूँ कि आपको Caller ID Hide करना या अपने मोबाइल नंबर को प्राइवेट करने के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी होगी यदि फिर भी आपको Caller ID Hide करने में कोई समस्या आ रही है तो आप निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते है.
हम आपकी इस समस्या का समाधान करेंगे और इसके अलावा आपको कोई और भी जानकारी चाहिए तो हमे बताये आपको उस चीज़ के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी.