SBI YONO UPI Update: अभी हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने फिर से एक बार अपने मोबाइल बैंकिंग App में एक नया अपडेट लाया है. ऐसे में जिसके पास YONO Bank Account है वो डायरेक्ट स्कैन और पे का इस्तेमाल कर सकते है. यानि आप SBI YONO App में UPI का ऑप्शन मिलेगा जैसा की PhonePe और Google Pay जैसे App में होता है.
SBI UPI का इस्तेमाल करके अब किसी भी बैंक या App पर डायरेक्ट स्कैन करके Pay किया जा सकता है. जो की पहले ये पॉसिबल नहीं था और इसकी वजह से Users को बैंक से किसी के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए किसी UPI App पर अकाउंट ओपन करना होता था या फिर बैंक अकाउंट और IFSC कोड से पैसे सेंड करने होते थे. लेकिन SBI YONO App Latest update आने के बाद अब यह फीचर ऑफिसियल App पर भी मिलेगा.
YONO App UPI Update
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने रविवार को अपना पूरी तरह से संशोधित डिजिटल बैंकिंग एप्लिकेशन ‘योनो फॉर एवरी इंडियन’ लॉन्च किया.
योनो के साथ, जिसका अर्थ है “यू ओनली नीड वन”, बैंक ग्राहकों को यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) सुविधाओं जैसे स्कैन और भुगतान, संपर्कों द्वारा भुगतान, पैसे का अनुरोध, आदि तक पहुंच प्राप्त होगी। 2017 में अपनी स्थापना के बाद से, YONO के 6 करोड़ से अधिक पंजीकृत उपयोगकर्ता हैं.
FY23 में, SBI में 78.60 लाख बचत खाते YONO के माध्यम से डिजिटल रूप से खोले गए। बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा,
“योनो ऐप का उन्नत संस्करण अन्य बैंकों के ग्राहकों को योनो यात्रा शुरू करने के लिए सशक्त बनाएगा, जिससे उन्हें लगातार बढ़ते एसबीआई परिवार का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।”
अपने 68वें बैंक दिवस समारोह के हिस्से के रूप में, एसबीआई ने इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विदड्रॉल (आईसीसीडब्ल्यू) सुविधाएं भी लॉन्च कीं जो एसबीआई और अन्य बैंकों दोनों के ग्राहकों को प्रदान करती हैं.
ग्राहक ‘यूपीआई क्यूआर कैश’ कार्यक्षमता का उपयोग करके किसी भी बैंक के आईसीसीडब्ल्यू-सक्षम एटीएम से निर्बाध रूप से नकदी निकाल सकते हैं। एटीएम स्क्रीन पर प्रदर्शित एकल-उपयोग गतिशील क्यूआर कोड के माध्यम से, लेनदेन संसाधित किया जाएगा.
इसके अलावा, उपयोगकर्ता अपने यूपीआई एप्लिकेशन पर उपलब्ध स्कैन और पे सुविधा का उपयोग करके आसानी से नकदी निकाल सकते हैं।
UPI App के फायदे
UPI App इस्तेमाल करने के बहुत सारे फायदे है. इसके बारे में हमने अलग अलग UPI App जैसे की PhonePe, Google Pay के बारे में बात किया है. लेकिन अगर किसी बैंक App में डायरेक्ट ये फीचर मिल जाते है. तो इसके कुछ अलग ही फायदे होते है.
- YONO App पर UPI फीचर देने का सबसे बड़ा फायदा है की जितने भी कस्टमर है. उनको किसी दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर करने के लिए या किसी दूसरे के मोबाइल पर पैसे सेंड करने के लिए जैसे की PhonePe, Google Pay इसके लिए अलग मोबाइल App डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है. डायरेक्ट अपने बैंक अप्प से पैसे सेंड कर सकते है.
- तुरंत किसी भी मोबाइल पर पैसे सेंड करने है तो उसके स्कैन कोड या फिर UPI ID से डायरेक्ट फ़ोन पर पैसे सेंड कर सकते है.
- बिना कोई चार्ज कटे पेमेंट सेंड हो जाता है किसी भी बैंक पर.
- YONO App पर फ्री में अकाउंट क्रिएट किया जा सकता है ऐसे में UPI का इस्तेमाल भी फ्री में हो सकता है.
- जब भी किसी शॉपिंग साइट, मर्चेंट से कुछ खरीदते है. तो इसके लिए UPI App से Pay करना होता है. लेकिन अब डायरेक्ट बैंक से पेमेंट कर सकते है.
YONO App Download कैसे करे?
इस YONO app को भी इंस्टॉल तथा उसे करना भी अन्य मोबाइल aap जैसा ही सामान और फ्री है. आप इसे गूगल प्ले स्टोर तथा App Store से डाउनलोड है है, इसके लिए आपको सर्च बार में जा कर SBI YONO Enter करने के बाद सर्च का बटन को प्रेस करेंगे.
ऐसा करने से आपको सबसे पहले ही लाइन में यह नीले बैगनी कलर कॉम्बिनेशन वाला SBI YONO app मिल जायेगा , इसके बाद इनस्टॉल बटन पर क्लिक करने पर यहाँ मोबाइल aap आपके मोबाइल फ़ोन पर automatically इनस्टॉल हो जायेगा। इसके बाद आप इस aap पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए बिलकुल तैयार हो जायेंगे।
SBI द्वारा लॉन्च किया गया YONO ऐप सभी एंड्रॉइड आधारित फोन पर Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है और इसे iOS प्लेटफॉर्म पर Apple ऐप स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकता है। डाउनलोड करने के बाद उपयोगकर्ता पंजीकरण कर सकता है और YONO ऐप का उपयोग शुरू कर सकता है। एसबीआई योनो ऐप के लिए पंजीकरण प्रक्रिया निम्नलिखित है:
Step 1: सबसे पहले एसबीआई योनो ऐप में लॉग इन करें।
Step 2: अब पंजीकरण प्रक्रिया के लिए इंटरनेट बैंकिंग विकल्प का उपयोग करें या उपयोगकर्ता अपने खाते का विवरण भी दर्ज कर सकते हैं।
Step 3: अपने एटीएम कार्ड नंबर सहित खाता विवरण दर्ज करें, उसके बाद एटीएम पिन दर्ज करें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें। यदि उपयोगकर्ता ने इंटरनेट बैंकिंग का विकल्प चुना है, तो उन्हें अपना इंटरनेट बैंकिंग उपयोगकर्ता नाम और उसके बाद पासवर्ड दर्ज करना होगा।
Step 4: अब दिए गए नियम और शर्तों को स्वीकार करते हुए एमपिन का उपयोग करने की सहमति दें, आगे बढ़ें और ‘नेक्स्ट’ पर क्लिक करें।
Step 5: एक एमपिन चुनें और उसे दर्ज करें। आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, अब उसे दर्ज करें और ‘नेक्स्ट’ पर क्लिक करें।
Step 6: उपयोगकर्ता ने अब सफलतापूर्वक पंजीकरण कर लिया है और अब वह एसबीआई के योनो ऐप का पता लगा सकता है और उसका उपयोग कर सकता है।
यहाँ पर YONO App update के बारे में जानकारी दिया है. जहाँ पर इसके लेटेस्ट अपडेट और फीचर के बारे में बताया गया है जिसमे अभी डायरेक्ट UPI फीचर का इस्तेमाल कर सकते है. उम्मीद करते है ये जानकारी आप को पसंद आया हो इसको सोशल मीडिया पर शेयर करे.