Download Thop App – अगर आप सभी Match, Videos, Movies, Web series free में देखना चाहते है. तो आपके लिए यहाँ पर एक बेहतर तरीका है और यहाँ पर हम बात करेंगे की Thop TV app APK download कैसे करे? और अपने सभी favorite matches को free में देखे.
हम सभी जानते है की इस बार एक Lockdown की वजह से cricket, movies सब कुछ केवल online देखा जा सकता है और OTT platform पर live देखा जा सकता है. लेकिन OTT platform पर sports & Entertainment देखने के लिए आपको इसका subscription खरीदना होगा और ऐसे में हर कोई पैसा लगाना तो चाहेगा नहीं तो इसके लिए हमारे पास के तरीका है आप Thop TV APK 41.0 latest version app से free cricket match 2020 देख सकते है.
Thop Live Cricket App की मदद से आप कैसे free में match देख सकते है इसके बारे में जानेंगे लेकिन उससे पहले जानते है की…
Thop TV क्या है?
यह एक smartphone app है जिस पर live, Movies, News, Shows और Bollywood latest song के साथ 2020 live match भी देख सकते है. Thop App में बाकि की entertainment & sports apps की तरह ही आपको Hindi और English दोनों तरह के content देखने को मिल जाते है.
Thop App download करने के सबसे बड़ा benefit है की इस पर सभी shows और Sports channel live देखने को मिलते है और इस समय तो India में t20 match का time चल रहा है तो ऐसे में लोगो को यह app सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है.
Cricket match का नाम सुनते ही आप उतावले हो गए थोड़ा सबर रखिये मैं आपको बता हुं कैसे आप इसे download और इस्तेमाल कर सकते है?
Thop App Download कैसे करे?
DTH channel price list आप ने देख ही लिया होगा sports channel के लिए आपको हो सकता है अलग से charge देना पड़े या फिर OTT platform का subscription खरीदने के बाद ही आप कोई web series और cricket match live देख पाए. लेकिन अगर आप Mobile पर Thop App download कर लेते है तो आप सब कुछ फ्री में देख सकते है.
लेकिन एक निराश करने वाली बात है आप सभी लोगो के लिए यह आपको privacy और policy की वजह से Play store पर नहीं मिलेगा यानि अगर आपको Thop download करना है तो किसी third party website से इसका apk download करना होगा और फिर manually phone में install करना होगा.
परेशान मत होईये मैं आपको बताऊंगा कहा से आप Thop APK file download कर सकते है लेकिन साथ में मैं आपको सावधान भी करना चाहता हूँ. अगर आप कोई भी app किसी third party website से download करते है तो यह आपके फ़ोन और data के लिए नुकसान धायक भी हो सकता है.
Thop Install कैसे करे?
चुकी यह app आपको किसी दूसरे website से मिल रहा है तो Android इस direct install करने देगा नहीं इसके लिए आपको manual तरीके का सहारा लेना होगा और खुद ही setting करके Thop live app को फ़ोन पर install करना होगा.
मैं आप की थोड़ा help कर देता हूँ ताकि आप इन tips की मदद से आसानी इस app को phone install करके इस्तेमाल कर सके.
- Thop App को Download करने करने बाद.
- File Manager में जाये और Download folder में दिए गए इसके लिए APK पर click करे.
- अब आप Install पर क्लिक करे.
- Install करने के लिए आपको permission देना होगा इसके लिए setting में जाकर unknown source को enable करे.
- अब आपके फ़ोन पर Thop App Successfully Installed हो जायेगा और आप Live का मज़ा ले सकते है.
Thop App के फायदे
एक User के रूप में अगर आप इसको download करते है तो आपका benefit तो होगा यहाँ पर मैंने आपको सबसे बड़ा फायदे के बारे में बता देता जो की आपको इससे मिलने वाला है.
- आपको सभी Cricket, movies, shows free में देखने को मिल जायेंगे जिसके लिए अभी आप पैसे दे रहे हो.
- चुकी यह complete entertainment mobile application है तो इसपर live cricket के साथ-साथ popular web series और movies भी देखने को मिलते है.
- इसका किसी भी प्रकार का subscription charge नहीं है आप इसे free में download करके इस्तेमाल कर सकते है.
- Thop VPN से इस्तेमाल कर सकते है और अगर आप चाहे तो इसे कही और से access कर देख सकते है जैसा की PUBG game के लिए अभी लोग कर रहे है.
क्या Thop Safe है?
अगर आप एक Android user हैं तो इतना सुना होगा की आये दिन Cyber attack होते रहते है और अगर आप कोई भी app phone में play store से download करते है. तो उनके लिए play store team security देखती है और बहुत कम chance होते है की ऐसी problem आप के साथ हो.
लेकिन अगर आप किसी third party website से कोई app download करते है तो इसके लिए play store जिम्मेदार नहीं होता और अगर कोई app play store पर नहीं है. तो ज़रुरी कोई ना कोई ऐसी वजह रही होगी की Android team ने उसे play store पर नहीं आने दिया ऐसे में अगर मैं अपना personal opinion दो तो thop tv app शायद आपके लिए safe ना हो.
क्या Thop से T20 World Cup 2022 देखना सही है?
ये भी हम सभी जानते है की Cricket जैसे बड़े tournament को करने के लिए कितना पैसा खर्च होता है और broadcasting companies प्रसारण करने के लिए अरबों रुपये खर्च करते है.
फिर वह Subscription, Adverting के माध्यम से पैसे कमाते है. ऐसे में अगर कही से अगर cricket match live leak हो जाता है तो company का नुकसान होने लगता है और अगर देखा जाए तो एक तरीके से यह ग़ैरक़ानूनी भी है.
Thop App पर free cricket match तो देख सकते है लेकिन यह एक सही तरीका नहीं है और अगर कंपनी को पता चलेगा तो यह तुरंत उन app पर करवाई भी कर सकता है.
DISCLAIMER:
दोस्तों उम्मीद है आपको Thop App से जुड़े सभी जानकारी विस्तार से मिल गया हो और ऐसे app इस्तेमाल करके आप online free देख सकते है. लेकिन यह एक सही तरीका नहीं है और अगर अपने Thop app download किया है तो आप इसके बारे में comment में अपने विचार जरूर शेयर करे. अगर आप को लगता है की ऐसे app सही नहीं होते है और cricket 2022 match free देखने के लिए यह सही नहीं है तो इसके बारे में भी आप कमेंट में अपने विचार शेयर कर सकते है.