आज हम बात करने जा रहे है बैंकिंग सेक्टर के सबसे कामयाब बैंको में से एक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा Launch किये गए एक मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में जिसका नाम है. YONO, जी है YONO यही इसका मतलब है , You Only Need One. यह YONO मोबाइल एप्लीकेशन व SBI YONO वेबसाइट 24 नवंबर 2017 को भारत के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली जी द्वारा लांच किया गया था.
यह अपनी अलग तरह की विशेषताओं से लेस वाला आज भी 2020 में एकलौता ही मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी मदद से हम बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम मशीन से पैसे निकल सकने जैसे विशेष काम कर सकते है. फ़िलहाल अभी आप इस सेवा का लाभ एसबीआई के 16,500 एटीएम मशीन में से कैश निकासी की सुविधा उपलब्ध है. और जो SBI एटीएम इस तरह बिना कार्ड के कैश निकलने की सेवा देता रहा है.
उसे सामान्य बैंकिंग भाषा में उन्हें YONO कैश पॉइंट कहा जाता है. इस वेब और मोबाइल एप्लीकेशन के ज़रिये आप घर बैठे काफी सारे काम कर सकते है जैसे इस से आप अपना बैलेन्स देख सकते है , आप कही भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है ,कोई भी policy purchase कर सकते है , क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है, तथा किसी विषम परिस्थितिओ में अपने डेबिट कार्ड को इनएक्टिव या ब्लॉक भी कर सकते है। और साथ ही दूसरी सेवाएं जैसे- टैक्सी बुकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग, मेडिकल बिल भुगतान आदि भी कार्य कर सकते है।
YONO App Download & Install कैसे करे?
इस YONO app को भी इंस्टॉल तथा उसे करना भी अन्य मोबाइल aap जैसा ही सामान और फ्री है. आप इसे गूगल प्ले स्टोर तथा App Store से डाउनलोड है है, इसके लिए आपको सर्च बार में जा कर SBI YONO Enter करने के बाद सर्च का बटन को प्रेस करेंगे.
ऐसा करने से आपको सबसे पहले ही लाइन में यह नीले बैगनी कलर कॉम्बिनेशन वाला SBI YONO app मिल जायेगा , इसके बाद इनस्टॉल बटन पर क्लिक करने पर यहाँ मोबाइल aap आपके मोबाइल फ़ोन पर automatically इनस्टॉल हो जायेगा। इसके बाद आप इस aap पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए बिलकुल तैयार हो जायेंगे।
YONO app पर कैसे रजिस्ट्रेशन करे?
इस YONO App को सफलतापूर्वक अपने मोबाइल पर इंस्टॉल करने के बाद आपको अगले चरण के लिए इस पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस प्रक्रिया में यहाँ आपके पास दो विकल्प होंगे पहला आप अपनी SBI इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन ID व पासवर्ड की मदद से activate कर सकते है या दूसरे विकल्प के तौर पर आप अपने ATM Card का उपयोग कर के भी आप रजिस्ट्रेशन कर सकते है। दोनों विकल्प में से किसी का भी उसे कर के आप यह निम्न प्रक्रिया को पूरी कर सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन करने में संक्षम हो जायेंगे।
स्टेप 1– जब आप YONO App को ओपन करे , जैसे ही आप उसे ओपन करंगे वह पर आपको Existing Customer का ऑप्शन दिखाई देगा , बटन पैर क्लिक कर देना होगा.
Download SBI YONO – Click here
स्टेप 2– अगले चरण में वह पर दो ऑप्शंस YES और NO आएंगे , तो अगर आपके पास SBI नेट बैंकिंग फैसिलिटी है तो आप उस यस बटन पर क्लिक कर दे , और अगर ने SBI नेट बैंकिंग फैसिलिटी नहीं है तो आप उस No बटन पर क्लिक कर , आप अपने ATM card की मदद से रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
स्टेप 3– अगर आपने Yes बटन पर क्लिक किया था तो आप अपनी SBI नेट बैंकिंग फैसिलिटी का उसे कर शो हो रहे फॉर्म में अपनी लॉगिन id व पासवर्ड enter कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरी कर सकते है.
स्टेप 4– अगर आपने उस NO बटन पर क्लिक किया था तो आप अपने ATM Card की डिटेल्स दिख रहे फॉर्म में भरनी होगी जैसा की आपके ATM कार्ड का नंबर तथा आपका ATM Pin code , उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 5– इसके बाद आपको अपना एक unique Username और Password बनाना होगा और फिर से सबमिट बटन पैर क्लिक करना होगा.
स्टेप 6– इस अगले चरण में आपको अपना एक ६ डिजिट का MPIN सेट करना होगा जिसकी मदद से ही आप आगे चल कर कोई भी ट्रांसक्शन या कोई भी एक्शन कर पाएंगे.
स्टेप 7– अब जैसे ही आप अपना ६ डिजिट का MPIN प्रक्रिया पूरी करते है तो बैंक द्वारा इस अंतिम प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपके registered मोबाइल नंबर पर एक OTP यही वन टाइम पासवर्ड आएगा इसे आपको दिख रही स्क्रीन पर एंटर करना होगा। और जैसे ही आप यह OTP दिख रही स्क्रीन पर एंटर करेंगे आपके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी तरह से पूरी हो जाएगी.
उपयुक्त प्रक्रिया को करने के उपरान्त आपके द्वारा अपने इस SBI YONO App को
पूरी तरह से सक्रिय कर चुके होंगे तथा अब आप इसे यूज़ करने की लिए पूरी तरह से तैयार हो जायेंगे।
5 चीजें SBI के ग्राहक YONO App से कर सकते हैं–
- बैंकिंग गतिविधियाँ
- ऋण प्राप्त करें
- Use SIA Bot
- One view dashboard
- खरीदारी
आइये अब हम जल्दी से संक्षेप में जानते है इस SBI Yono App से आप किस किस तरह की सेवाओं का लाभ ले सकते हैं–
- बिना एटीएम कार्ड के कैश निकल सकते है।
- घर बैठे अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते है।
- Digital माध्यम से आप मात्र 5 मिनिट्स में एक नया SBI अकॉउंट खोल सकते हैं।
- घर बैठे, कभी भी, कही भी. किसी दूसरे व्यक्ति के बैंक एकाउंट्स में पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
- बिना बैंक जाये घर बैठे और ना ही कोई पेपरवर्क किये Pree Approved Personal Loan प्राप्त कर सकते है.
- यहाँ पर फिक्स्ड डिपॉज़िट के बदले में ओवर ड्राफ्ट नामक सुविधा भी उपलब्ध होती है.
- इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट्स तथा इंस्युरेन्स पॉलिसीस भी खरीदने की सुविधा है
- इसके साथ ही आप इस SBI Yono App से online booking के साथ साथ खरीदारी भी कर सकते हैं।
- आप यही से कई अन्य तरह की चीजें जैसे Travelling , Food and Drinks,Books, Cab Booking, Movies Tickets और Medical जैसी जरुरी सेवाएं का भी लाभ ले सकते है। For Example – Uber, Amazon, Myntra, Thomas cook, Yatra, BookMyShow आदि.
बिना ATM Cash कैसे निकाले?
जब आप SBI YONO को download करके अपना account setup कर लेंगे फिर आप रेडी हो जायेंगे बिना Debit card cash withdrawal करने के लिए और आप चाहे तो SBI ATM जाकर बिना कार्ड के पैसे निकाल कर सकते है.
हम सभी जानते है की ATM मशीन से पैसे निकालने के लिए कार्ड चाहिए होता है और कोई भी बिना कार्ड के transaction नहीं कर सकता है लेकिन अगर आपके पास YONO account है तो आप बिना कार्ड के भी एटीएम का इस्तेमाल कर सकते है और पैसे निकाल कर सकते है. लेकिन आपको एक बात ध्यान देना होगा SBI एटीएम में ही केवल आपको YONO का ऑप्शन मिलेगा.
आपको बस एटीएम जाकर कार्ड की जगह YONO का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा और फिर आप 6 digit YONO code दर्ज करके पेमेंट निकाल सकते है जैसे की आप कार्ड के साथ के साथ करते है.
दोस्तों SBI की यह Digital और Cash payment करने के लिए बेहतर पहल है और YONO app बहुत पहले से India में मौजूद है ऐसे में अगर आप इसके बारे में अभी तक नहीं जानते है. तो अब इसका इस्तेमाल करना सीख जाये और इससे आपको एटीएम कार्ड लेकर ट्रेवल करने के की जरुरत भी नहीं है या अगर आप गलती से कभी भूल जाते है एटीएम कार्ड तो इस माध्यम से पेमेंट कर सकते है.