How To Merge 2 PDF Files into 1 PDF File?
नमस्कार दोस्तों, PDF यानि Portable Document File के बारे में हम सभी जानते है की यह non-editable document होता है जिसे हम Mobile या Computer कही भी access कर सकते है और बिना format change हुए कही भी share कर सकते है.
लेकिन धीरे-धीरे Technology change होता रहा और अब हमारे पास ऐसे बहुत से Tools है जो किसी भी PDF File को Edit कर सकते है, PDF को DOC या Word में convert कर सकते है. But अभी जो सबसे Best PDF Editor Tools है वो Free में नहीं मिलते है और हमें केवल इसका एक Feature Free मिलता है जो है PDF Files को Merge करना.
और हम यहाँ पर इसी तरीके के बारे में जानने वाले है की 2 Pdf Files Ko 1 PDF Me Merge Kaise Kare? या 2 से ज्यादा PDF File को एक File में कैसे करे? तो ऐसे में अगर आपके किसी Subject, Notes, Document, Certificate के अलग-अलग Files है तो आप यहाँ पर बताये गए तरीके से उसे Merge कर सकते है. लेकिन उससे पहले जानते है की
PDF Merge Kya Hai?
PDF Merge करने का मतलब होता है 2 या 2 से अधिक PDF Files को एक PDF File में add करना, जैसे की अगर हमारे किसी Subject के 2 Chapter अलग-अलग PDF में है तो हम Merge technique का use करके उन्हें के साथ कर सकते है.
वैसे तो इसका बहुत Widely use तो नहीं है लेकिन यहाँ हमारे लिए बहुत फायदेमंद है और इसका बहुत ज्यादा use ना होने की एक और वजह है की बहुत से लोग PDF Merge feature के बारे में जानते है नहीं है. मुझे अपने कुछ Files को Merge करने का जरुरत हुआ तो मैंने इसके बारे में जानकारी हासिल किया.
इसलिए मैं यहाँ पर PDF Files Merge करके के बारे में बता रहा हूँ क्योकि इसके बहुत से फायदे है और कभी-कभी यह technique हमारा बहुत समय बचा देता है. जैसे की…
हमारे पास अलग-अलग Class या Semester के अलग-अलग Certificate होते है और साथ में जाति,आय, निवास, आधार, पैन, बैंक इत्यदि के अलग-अलग file बनाकर हम अपने Computer या Mobile पर Save रखते है ताकि जरुरत पड़ने पर हम इन्हें तुरंत print करा सके.
लेकिन फिर भी कभी Job या और किसी काम के द्वारा हम कोई ना कोई Document अपने साथ ले जाना भूल जाते है. लेकिन अगर हम सभी Document को PDF File Merge Technique का use करके एक साथ कर ले तो हमें ज्यादा Problem नहीं होगा और ना ही सभी Document को अलग-अलग ध्यान से Store करना होगा. हम एक साथ एक PDF से सभी document को साथ रख सकते है और जरुरत पड़ने पर तुरंत print करा सकते है.
2 Pdf Files Ko 1 PDF Me Merge Kaise Kare?
हम सभी यहाँ पर केवल 2 PDF File Merge करने के बारे में जानकारी हासिल कर रहे है लेकिन अगर आप चाहे तो इस Technique का Use करके कितने भी PDF Files को एक PDF File में Merge कर सकते है. तो चलिए step by step इसके बारे में विस्तार जानते है.
सबसे पहले हमें अपने सभी PDF File अच्छे से arrenge कर लेना है, ताकि कोई Chapter या कोई Document mismatch ना हो जाये. इसके बाद हमें https://www.pdfmerge.com/ Website URL को copy करना है और browser पर open करना होगा.
Website में हमें 4 अलग-अलग File upload करने के Option मिलेंगे और साथ में नीचे More files का Option मिलेगा. अगर हमारे पास चार से ज्यादा PDF documents है तो हम More Files पर Click करके और भी Option add कर सकते है.
अब हमें इन Option से Choose Files पर click करके हमें PDF File upload करना होगा. जैसा की मुझे 2 File merge करना है तो मैंने 2 फाइल अपलोड किये है.
Files upload हो जाने के बाद, हम इन्हें merge करने के लिए ready. अब हमें बस merge Button पर click करना होगा और उसके बाद PDF File Merge होना start हो जायेगा.
जैसे ही Process complete हो जाता है, हमें अपने Merge PDF File को download करने के लिए ready और इसके लिए हमारे पास 2 Option होते है.
- एक तो हम अपना Mail Address enter करके अपने Mail Id PDF file को send कर सकते है.
- इसके साथ अगर हम Direct download कर सकते है View & Download पर क्लिक करके Combined file डाउनलोड कर सकते है.
दोस्तों, PDF Files Merge Tools का Use करके हम किसी 2 या 2 अधिक files को एक File में Merge कर सकते है. इससे हमें उन्हें carry करने में या Use करने में आसानी होगा. अगर आप PDF File को edit करना चाहते है, तो इसके लिए Adobe का Tool buy करना होगा लेकिन अगर आप केवल PDF Files को आपस में Merge करना चाहते है तो यहाँ पर बताया गया Tool सबसे Best और एक FREE Tool है. इसके साथ अगर आपको ऐसे और भी Useful tools के बारे में जानकारी है तो आप Comment में जरुर लिखे.