अगर आप Android Phone का Password भूल गए है या iPhone का Password भूल गए है. और आप Forgot Password को Reset करना चाहते है. तो आप सही जगह है, क्योकि आज मैं आपको बताऊंगा की Android & iPhone Ke Forgot Password Ko Kaise Reset Kare.
बहुत बार हमारे साथ ऐसा होता है, की हम Phone पर Pattern या PIN लगाकर भूल जाते है. अगर आपके साथ ऐसा कुछ हुआ है. तो आप इस Trick के Help से अपने Phone का Password या Passcode Reset कर सकते है|
आज मैं आपको Password Reset करने के लिए 4 से 5 तरीको के बारे में बताऊंगा. But उन सभी Tricks को Use करने के लिए आपके पास कुछ जरुरी चीज़े होना चाहिए और आपको कुछ Terms के बारे में पता होना चाहिए. तभी आप forgot Password को Successfully Reset कर पाएंगे| जैसे की…
Requirement for Android Device:
- Android Phone का Forgot Password Reset करने के लिए. आपके Phone Gmail Id Login होना चाहिए.
- आपको Android Device Manager के बारे में जानकारी होना चाहिए.
- Android Reset के बारे में जानकारी होना चाहिए.
Requirement for iPhone iOS Device:
- iPhone का Password Reset करने के लिए आपके पास Apple Id होना चाहिए.
- iTune के बारे में जानकारी होना चाहिए. और iTune आपके Computer में Installed होना चाहिए.
नोट: Android device का Password reset करने के लिए. आपको इन तीनो Point में से किसी एक के बारे में जानकारी होना चाहिए.
अगर अपके पास जानकारी है, तो चलिए देखते है…
Android & iPhone Ke Forgot Password Ko Kaise Reset Kare:
पहले मैं आपको iPhone Forgot Password Reset करने के बारे में बताऊंगा उसके बाद Android Forgot Password Reset करने के बारे में बताऊंगा| Android & iPhone Ke Forgot Password Ko Kaise Reset Kare इसके बारे में जानकारी के लिए आप ध्यान से सभी Step को Follow करे.
iPhone Ke Forgot Password Ko Kaise Reset Kare:
जिस Tricks के बारे में मैं बताने वाला उसका नाम है “Reset iPhone Forgot Password via Recovery Mode”. इस Trick से Iphone का Password Reset करते समय आपके Phone का सभी Data Erase हो जायेगा|
इस Trick को Use करने से पहले आप iPhone 6 से 7 बार Wrong Password Enter करे. जब आपके iPhone पर ” Device is Disabled” मेसेज Show करने लगे तब आप इस Trick का use करने के लिए ready है|
स्टेप 1. अब आप iPhone के Sleep + Home Button को एक साथ Press करे. और इसे तब तक Hold किये रहे. जब तक Recovery Screen ना आ जाये|
स्टेप 2. अब आपके Recovery Screen पर iTune Logo और Connector Show करेगा| इसका मतलब आपका iPhone से Connect हो गया है|
स्टेप 3. अब iTune पर OK का मेसेज शो करेगा आप उसपर क्लिक करे.
स्टेप 4. iTune पर एक Pop-Up Show करेगा. जिसमे आपको तीन Option मिलेंगे Update, Cancle & Restore. आप Restore पर क्लिक करे.
स्टेप 5. Restore पर क्लिक करने के बाद Restoration Process Start हो जायेगा आप कुछ समय के लिए wait करे.
स्टेप 6. Restore Complete हो जायेगा उसके बाद आप Location, wifi & New Password Set कर सकते है.
Android Ke Forgot Password Ko Kaise Reset Kare:
वैसे तो Android Phone Forgot Password को Reset करने के बहुत से तरीके है. लेकिन मैं आपको केवल उन्ही तरीको के बारे में बताऊंगा को आसान है और अच्छे है|
Trick #1.
स्टेप 1. सबसे पहले आप Phone को Switch Off करे.
स्टेप 2. अब आप Phone का Home + Power + Volume Button को एक साथ Press करे और Recovery Mode में जाये. किसी-किसी Phone केवल Power + Volume Button से ही Recovery Mode जा सकते है|
स्टेप 3. अब आप Recovery Mode में Wipe Data/ Factory Reset पर जाये और OK करे. (नोट- Recovery Mode में उपर-नीचे जाने के लिए आप Volume UP & Down Button का use करे. और Select करने के लिए Power Button का Use करे).
स्टेप 4. अब आप Reboot Now पर क्लिक करे. आपका Phone थोड़े समय बाद Restart हो जायेगा और आपके Phone का Password Reset हो जायेगा|
इसे भी देखे– Corrupted Image, pdf, Video को Repair कैसे करे
Trick #2.
अगर आपके फ़ोन में Gmail लॉग इन है, तो आप इस trick का Use कर सकते है. Android forgot password को Reset करने के लिए. But इसके लिए आपके Phone Internet ON होना चाहिए.
स्टेप 1. सबसे पहले आप PC में Android Device Manager को Open करे.
स्टेप 2. अब आप यहाँ Same वही Gmail & Password से लॉग इन करे. जो आपके Phone में लॉग इन है. (नोट- अगर आपका Gmail Id एक से ज्यादा फ़ोन में लॉग इन है, तो आप उस Device को सेलेक्ट करे. जिसका Password Reset करना है)
स्टेप 3. अब आप “Erase” option क्लिक करे. उसके बाद आपके सामने एक Box Show करेगा आप फिर से “Erase” पर क्लिक करे.
स्टेप 4. कुछ समय बाद आपका Phone Reset हो जायेगा. उसके बाद आप Phone New password Set कर सकते है.
Trick #3.
अगर आपका Android Phone 4.4 Verison या उससे कम Version का है, तो आप इस Trick का भी Use कर सकते है Forgot Password Change करने के लिए.
स्टेप 1. सबसे पहले आप Pattern पर 5 से 6 बार गलत Pattern enter करे.
स्टेप 2. अब आपके सामने Forgot Pattern का Option आ जायेगा. आप वहा पर Gmail Id & password दर्ज करे (नोट- आप वही Gmail Id दर्ज करे जो आपके फ़ोन में लॉग इन हो).
स्टेप 3. जैसे ही आप अपने Gmail Id लॉग इन करेंगे, तो आप तुरंत Phone में लॉग इन हो जायेंगे. उसके बाद आप Phone के Setting में जाकर Pattern Reset कर सकते है|
Latest Post-> RenowT Ulefone Only 156 Rupee
इन्हें भी देखे,
- Windows Phone को Hard Reset कैसे करे
- iPhone को iOS 10 में कैसे Update करे
- Top 6 Google Super Trick
- IMEI Number Backup & Restore कैसे करे
Conclusion:
दोस्तों, इस पोस्ट में बताया गया है की Android & iPhone Ke Forgot Password Ko Kaise Reset Kare. अगर आप अपने Smartphone का Password भूल गए या किसी को आपके फ़ोन का Password हो. और उसने आपके Phone का Password Change कर दिया है|
तो आप इस Trick के Help से बहुत आसानी के साथ पासवर्ड रिसेट कर सकते है.
उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा और आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा. अगर आपके पास इस पोस्ट के बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो आप Comment जरुर करे.