Windows Login Background Changer
आज मैं आपको बताने वाला हूँ Windows 7 Login Background Change Kaise Kare (कैसे करे)? इसके बारे में बहुत से लोगो को पता होगा की कैसे Windows Login Screen Change करते है. But जिनको इस Trick के बारे में नहीं पता है यह पोस्ट उनके लिए है. Windows 7 OS में पहले से ही एक डिफ़ॉल्ट Login Background दिया होता है लेकिन यह कुछ ज्यादा creative & attractive नहीं लगता है. कुछ लोग तो इससे परेशान होकर Windows ही change कर देते है या फिर Regedit में जाकर लॉग ओन Background को change कर देते है. But Regedit से Windows Login background को Change करना बहुत कठिन काम है. यहाँ पर मैं आपको एक ऐसे Windows Login background Changer Software के बारे में बताऊंगा जिसके help से आप एक क्लिक में Windows 7 Login Background Change कर सकते है.
Tweaks Windows Login Screen Changer:
यह एक Free Software है जिसके Help से Windows Computer को Customize कर सकते है, Login Screen Change कर सकते है. यहाँ पर दिए गए Software से Windows 7 32Bit या 64Bit Computer के Login Background को change किया जा सकता है और साथ में Windows 8 Lock Screen को change कर सकते है. तो चलिए देखते है कैसे इसे Download करना है और Windows 7 Login कैसे change करना है.
Windows 7 Login Background Change Kaise Kare (कैसे करे )?
Tweaks Software एक Light Weight Software जिसका Size 1MB से भी कम है. इसलिए इसे आप किसी भी Internet Speed पर बहुत आसानी से Tweaks Software Download कर सकते है और एक बात ध्यान से यह Trick केवल Windows 7 Users के लिए है और यह केवल Windows 7 में ही काम करेगा. साथ में इसको Use करना भी बहुत आसान है, बस आप यह 3 स्टेप देख कर Login Screen Change कर सकते है..
स्टेप 1. सबसे पहले आप Software को open करे और Change logon Screen आप्शन पर क्लिक करे.
स्टेप 2. अब आप अपने Computer से उस इमेज को सेलेक्ट करे जिसे आप Windows 7 login screen background पर लगाना चाहते है.
स्टेप 3. अब आप Computer को Restart करके या Lock करके Check कर सकते है आपके Windows 7 Computer ला login background change हो गया है. अगर आप फिर से पुराना login चाहते है तो आप Revert पर क्लिक कर दे.
- मेसेज से किसी भी फ़ोन को अनलॉक कैसे करे?
- कंप्यूटर icons पर अपना फोटो कैसे लगाये?
- फेसबुक से डिलीट विडियो , मेसेज और फोटो को कैसे रिकवर करे?
दोस्तों, यहाँ पर बताया गया है की Windows 7 Login Background Change Kaise Kare (कैसे करे )? वैसे तो Windows Login screen को change करने बहुत से Software और तरीके है. But Tweaks सबसे आसान और सबसे बेहतर तरीका है क्योकि एक तो यह एक Free Software है और दूसरा इसका Size 1MB से भी कम है. इसके साथ इसका सबसे बड़ा Advantage ये है की इसे Beginner Computer User भी बिना किसी परेशानी के Use कर सकते है और एक क्लिक में Windows 7 Login background को Change कर सकते है. जबकि Regedit या दुसरे तरीके बहुत कठिन है जिन्हें हर कोई आसानी से Use नहीं कर सकता है. अगर इस Tricks के बारे में आपके पास कोई सवाल या सुझाव हो तो आप Comment जरुर करे.