आज मैंने OTG Cable Use करने के १० पोपुलर तरीके के बारे में बताने वाला हूँ. ऐसे में अगर आप अपने Phone को Smart Device की तरह use करना चाहते है या OTG Pen drive Support, OTG क्या है? के बारे में जानकारी चाहते है. तो आप बिलकुल सही जगह है.
वैसे तो OTG Cable का नाम सभी ने बहुत बार सुना होगा, But इसका Use बहुत कम ही लोग करते है. क्योकि यह Charger और Headphone की तरह Phone साथ नहीं मिलता है. तो चलिए देखते है OTG Cable uses क्या -क्या है?
OTG Cable क्या है?
OTG Cable Full Form है “On-The-Go” Cable यानि अगर आपका Smartphone OTG Cable Support करता है. तो आप अपने Phone को किसी और Device से Direct Connect करके उसके Functionality को Use कर सकते है.
इस समय के लगभग सभी Android Smartphone में OTG Support मिलता है. अगर आपके पास कोई Smartphone है और आप check करना चाहते है की आपका फ़ोन OTG Cable Support करता है या नहीं तो इसके लिए Cable के मदद से Pen Drive Connect करे. अगर Pen Drive आपके Phone में Open हो गया तो इसका मतलब आपका Phone OTG Supported है.
ओटीजी केबल यूज़ करने के १० पोपुलर तरीके
वैसे तो आप OTG Cable को बहुत से काम के लिए Use कर सकते है लेकिन यहाँ पर मैंने जिन तरीको के बारे में बताया है. वो सभी सबसे कॉमन तरीके है OTG का Use करने का, इन सभी ओटीजी केबल यूज़ करने के १० पोपुलर तरीके में से कोई ना कोई तो आपके Useful होगा ही.
#1- Mouse & Keyboard:
अगर आप फ़ोन अगर आप document Type करना चाहते है, Blog Post लिखना चाहते है. तो इसके लिए आप Mobile Keypad से तो आसानी के साथ नहीं Type कर सकते है. क्योकि अगर आपको 100 या 500 Words Type करने है. तो इसके लिए आपको Keyboard की जरुरत तो पड़ेगा.
तो ऐसे में अगर आपके पास USB Computer Keyboard है, तो आप उसे OTG Cable के मदद से अपने Mobile से Connect कर सकते है और अपने Document को बहुत आसानी के साथ Type कर सकते है.
या अगर आपके Phone का Touch नहीं काम कर रहा है और आप Typing के साथ और Functions का Use करना चाहते है Phone में, तो आप इसके लिए USB Mouse को OTG Cable के द्वारा Connect कर सकते है और Computer Mouse की तरह Phone में Mouse का use कर सकते है.
#2- USB Fan:
देखिये आजकल गर्मी का मौसम है ऐसे में OTG का यह Feature आपके लिए बहुत Helpful हो सकता है. क्योकि इस समय Market में बहुत से USB Fans आते है. ऐसे में आप OTG Cable के help से USB Fan को अपने Phone से connect करके गर्मी से राहत पा सकते है.
#3- Pen Drive:
यह तो OTG का सबसे Basic Feature है, अगर आपके पास Pen Drive है और आप उससे कोई Data Mobile में या Mobile से कोई data Pen Drive में Copy करना चाहते है. तो आप pen Drive को OTG Cable से Phone से Connect करके Data Transfer का काम बहुत आसानी से कर सकते है.
#4- Card Reader:
OTG Cable use में सबसे Best Feature है, क्योकि अभी बहुत से Phones आ रहे है जिसमे SD Card Slot नहीं दिया होता है. ऐसे में अगर आपके पुराने फ़ोन SD Card में कुछ Private data है जिसे आप किसी दुसरे के Computer या Mobile में Open नहीं कर सकते है.
तो ऐसे OTG Cable के द्वारा आप Card Reader को Phone से Connect करे और SD Card से Data Transfer करे.
#5- Game Controller:
जो भी अच्छे Quality के Action & Racing Games होते है उनको Mobile Touch Control से मज़ा नहीं आता है खेलने में, जितना मज़ा PC Game Controller से आता है. But इस समय ऐसा कुछ भी नहीं है जो Android Phone में नहीं हो सकता है. अगर आप भी चाहे तो Game Controller को OTG Cable के द्वारा Mobile phone से Connect कर सकते है और PC की तरह Game का मज़ा ले सकते है.
#6- LAN Cable:
अभी तक आप केवल LAN Cable को Computer में ही Connect कर है. लेकिन OTG Cable से आप LAN Cable को Mobile से भी connect कर सकते है और High Speed Internet का मज़ा ले सकते है.
#7- LED Light:
OTG के मदद से Phone से USB LED Light का Use होता है. बस आपको LED Light को Cable में लगाकर Phone से Connect करना होगा.
#8- Power Bank:
Power Bank के बारे में आप सभी को पता होगा इसका Use Phone charge करने के लिए होता है. ऐसे में अगर आपके पास 2 Phone है और उसमे से एक Charge नहीं है तो आप OTG Cable के द्वारा एक Phone से दुसरे Phone को charge कर सकते है.
#9- DSLR Camera:
अगर आपके पास DSLR Camera है और आप उसे Phone से operate करना चाहते है. जैसे की Focus Set करना, Brightness Set करना इत्यादि. तो इसके लिए आप OTG Cable से Camera को Phone Connect कर सकते है.
#10- Hard Disk Drive:
External Hard Disk को भी आप cable के माध्यम से Connect करके Data Transfer कर सकते है. अभी तक 500GB, 1TB और 2TB तक के hard disk को OTG के द्वारा Mobile से Connect किया जा सकता है.
- Top 7 camera Tricks in Hindi
- Facebook से डिलीट Message और Video को कैसे Recover करे?
- फ़ोन नंबर से WhatsApp Monitor कैसे करे?
दोस्तों, यहाँ पर Top 10 OTG Cable Use के बारे में बताया है. अगर आप android Mobile use करते है और आप उसे और भी Smart बनाना चाहते है. तो आप इन OTG Cable Use और OTG Cable Tricks को जरुर use करे. आपके बहुत से Features एकदम नए जैसे लगेंगे जिनका अपने पहले कभी Use नहीं किया होगा. अगर आपके पास इस आर्टिकल के बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो आप Comment जरुर करे.