How to Change PC icons?
PC Icon Par Apna Photo Kaise Lagaye (PC आइकॉन पर अपना फोटो कैसे लगाये)? आज मैं आप सभी को इस Computer tricks के बारे में बताने वाला हूँ. Android App Icon Change करके अपना फोटो बहुत से लोगो ने लगा लिया होगा. But PC icon Par apna Photo Kaise Lagaye? इसके बारे में बहुत कम लोगो को जानकारी होगा क्योकि Windows Computer Icon पर आप JPG, JPEG, PNG, GIF Image नहीं लगा सकते है. इसके लिए BMP Image चाहिए होता है और इस Image को कैसे बनाते है इसके बारे में बहुत कम ही लोगो को जानकारी होगा. इसलिए आज मैं आपको यहाँ पर बताऊंगा की कैसे आप BMP Image बना सकते है और फिर उसे अपने PC Software Icon पर लगा सकते है.
BMP Image kya Hai(क्या है)?
BMP एक Image Format है JPG, PNG Image format की तरह और इसे Bitmap Image के नाम भी जाना जाता है. BMP Image को Bitmap Digital Image के रूप Store किया जाता है और फिर बाद में Device Adapter के लिए Use किया जाता है. Bitmap Image को सबसे ज्यादा Windows OS और OS2 के लिए Use किया जाता है. Windows OS जैसे Windows 7, 8,10 में BMP Image को Icon के लिए Use किया जाता है. MyComputer Icon, Recycle Bin Icon etc.
BMP Image Kaise Banaye (कैसे बनाये)?
Bitmap Image बनाने के लिए यह कोई भी JPG, JPEG, PNG, Gif Image को BMP Image में Convert करने के लिए बहुत से Offline Software और Online Software है जिनके Help से बहुत आसानी से Bitmap Image Genrate कर सकते है. मैं यहाँ पर आपको एक Online Bitmap Image Converter के बारे में बताता हूँ जिसके Help से आप अपने फोटो को BMP Image में Convert कर सकते है.
- PDF File ko JPG Image Me kaise Convert Kare?
- Corrupt Video, PDF aur Image ko Kaise Repair Kare?
- PDF File ko Kaise Edit Kare?
स्टेप 1. सबसे पहले आप http://www.prodraw.net/favicon/index.php Website को ओपन करे और Choose File पर क्लिक करके अपना फोटो Select करे जिसे आप PC Icon पर लगाना चाहते है. उसके बाद Upload पर क्लिक करे.
स्टेप 2. अब आप यहाँ से 32×32 Size Select करे और Generate पर क्लिक कर दे. आपका BMP or Ico Image बन जायेगा.
स्टेप 4. यहाँ पर आपको 4 तरह के BMP Image देख रहे होंगे आप इसमें से कोई भी Download कर सकते है. ये सभी BMP इमेज है.
PC Icon Par Apna Photo Kaise Lagaye (PC आइकॉन पर अपना फोटो कैसे लगाये)?
Bitmap यानि BMP Image बनाने के बाद बस आप कुछ Simple से Step Follow करके अपने Computer के किसी भी Software या Icon पर अपना Photo लगा सकते है. इससे आपके PC Performance या Security पर कोई Effect नहीं पड़ेगा यह Tricks केवल अपने Creativity के लिए है.
स्टेप 1. सबसे पहले आप Computer Home Screen पर mouse का Right बटन क्लिक करे और Personalize Option पर जाये.
स्टेप 2. Personalize Option पर जाने के बाद Change Desktop icon पर क्लिक करे.
स्टेप 3. अब यहाँ पर आप Change icon पर क्लिक करे और क्लिक करने के बाद एक विंडो ओपन होगा आप वहा पर Browse Option पर क्लिक करके अपने BMP Image को सेलेक्ट करे जो अपने अभी बनाया है.
स्टेप 4. अब आप जिस icon (Computer, Recycle Bin, Network etc. ) को change करना चाहते है बस आप उसे सेलेक्ट करके Apply पर क्लिक कर दे आपका फोटो उस Icon पर लग जायेगा.
इस तरीके से आप Computer में सभी Pre-install icon को change कर सकते है. but अगर अपने कोई Software (VLC, ISO, YTD) बाद में Install किया है. तो उसका Icon Change करने के लिए आपको उस Software icon पर Mouse Right Button पर क्लिक करना होगा और उसके Properties में जाना होगा. यहाँ से आप Change icon पर क्लिक करके आप icon change कर सकते है.
दोस्तों, यहाँ पर बताया है की PC Icon Par Apna Photo Kaise Lagaye (PC आइकॉन पर अपना फोटो कैसे लगाये)? or How to change PC icon in just 2 minute? ऐसे में अगर आप अपने Computer को अपने हिसाब से Customize करना चाहते है तो आप इस Computer Tricks का जरुर use करे. PC Icon change करके आप सभी Software पर अपना फोटो लगा सकते है इससे सभी को अपने कंप्यूटर पर आपका फोटो देखेगा. उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद होगा.